Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana: हम सभी जानते हैं कि हर परिवार के जीवन में घर होना कितना जरूरी है। लेकिन देश में कई सारे परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपना घर नहीं है और वह आर्थिक स्थिति के कारण अपने पूरे जीवन में घर नहीं बना पाते हैं। इसलिए ऐसे सभी परिवारों को उनका खुद का घर देने के लिए देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का संचालन किया जाता है। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को उनका खुद का आवास प्रदान करने हेतु भूखंड यानी प्लॉट दिया जाता है।
राज्य के इच्छुक लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए SAARA पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवाना है | Mukhyamantri Awasiye Bhu Adhikar Yojana 2023 से सम्बंधित किसी भी प्रकार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक बने रहे |
Table of Contents
एमपी आवासीय भू-अधिकार योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के दुवारा राज्य के ग्रामीण इलाकों के गरीब और बेसहारा परिवारों को सहायता के रूप में भू खंड उपलब्ध कराने के लिए आवासीय भू-अधिकार योजना का शुभारम्भ किया गया है | इस योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी परिवारों को भू – खंड उपलब्ध कराय जायगे जिनके पास रहने के लिए कोई घर या कोई प्लॉट की सुविधा नहीं है | ताकि वह सरकार द्वारा दिए गए भूखंड पर अपने आवास का निर्माण करवा सके
राज्य में ऐसे बहुत से गरीब और बेसहारा परिवार स्थित है जिनकी किसी भी प्रकार की आय नहीं है और ना ही रहने के लिए कोई घर का साधन है | इन सभी सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के के स्थिति में में सुधार लाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2023 को शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार अपने और अपने परिवार के लिए घर की व्यवस्था आसानी से कर पाएगा | क्यूंकि सरकार दुवारा गरीब परिवारों को उनके क्षेत्र में ही भूमि उपलब्ध कराई जायगी | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार का जीवन आसान हो पाएग|
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2023
एमपी सरकार दुवारा राज्य के गरीब वे बेसहारा पारीवारो को बिना किसी कठिनाई के जीवन यापन करने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं में से एक आवास निर्माण के लिए सभी ग्राम पंचायतों में आबादी वाले क्षेत्रों में भूमिहीनों को निःशुल्क भू-खडं प्रदान किए जाएँगे। सरकार द्वारा योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ग मीटर का प्लॉट देने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत भूमिहीन निर्धन लाभार्थी मिलने वाले प्लॉट पर आवास निर्माण के लिए बैंकों से ऋण के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर अपने घर का निर्माण भी करवा सकेंगे|
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का मूलभूत उद्देश्य
इस योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य राज्य के उन सभी परिवारों को भू -खंड उपलब्ध कराना जिनके पास रहने के लिए कोई घर या ज़मीन की व्यवस्था नहीं है | राज्य में स्थित गरीब परिवार अपना खुद का आवास का निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू -अधिकार योजना में आवेदन कर नि -शुल्क भू खंड प्राप्त कर सकते है | राज्य के गरीब परिवार भू -खंड प्राप्त कर आवास बना पायगे | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार अपने जीवन स्तर को बदल पाएगा और समाज में आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर पाएगा |
Overview Of Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
आरम्भ हुई | 4 जनवरी 2023 |
साल | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के भूमिहीन नागरिक |
उद्देश्य | भूमिहीन परिवारों को मुफ्त प्लॉट की सुविधा प्रदान करना |
आवेदन माध्यम | Online/ |
आधिकारिक वेबसाइट | http://saara.mp.gov.in/ |
एमपी आवासीय भू-अधिकार योजना के लाभ एवं विशेषताए
- एमपी सरकार दुवारा मुख्यमंत्री आवासीय भू -अधिकार योजना को राज्य के उन सभी परिवारों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास अपना मकान या अपना भू खंड नहीं है |
- एमपी आवासीय भू-अधिकार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक सारा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दी जाने वाली आवासीय सुविधा के लिए प्लॉट की सुविधा निःशुल्क होगी।
- लाभार्थी भवन निर्माण के लिए बैंकों से ऋण नहीं लेना चाहते वह पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले आबादी क्षेत्रों में पात्र लाभार्थी परिवारों को प्लॉट की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन परिवार प्रतिष्ठापूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे।
- योजना के तहत मिलने वाले आवासीय भू-खंड का आकार 60 वर्गमीटर होगा
- इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों की ग्राम वार सूची प्रकाशित की जाएगी, जिससे संबंधित ग्रामवासियों से सुझाव या आपत्ति आमंत्रित किए जा सकेंगे।
- भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दिए गए प्लॉट पर किसी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
- राज्य के गरीब परिवार भू -खंड प्राप्त कर आवास को अपनी भूमि पर बना पायगे |
- इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार अपने जीवन स्तर को बदल पाएगा और समाज मे आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन कर पाएगा |
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की भूमि आवंटन प्रक्रिया
- भू-खंड का लाभ प्राप्त करने वाले आवेदकों के आवेदनों को सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी के माध्यम से परीक्षण करके तहसीलदार को प्रेषित किया जाएगा।
- इसके बाद पात्र और अपात्र लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। 10 दिनों के भीतर ग्रामवासियों द्वारा आपत्तियों और सुझाव प्रदान करने के लिए सूची को प्रकाशित किया जाएगा। इसकी सूचना नागरिकों तक चौपाल, गुड़ी, चावड़ी आदि द्वारा पहुँचाई जाएगी।
- इसके बाद आपत्तियों और सुझाव के परिक्षण होने के बाद तहसीलदार द्वारा सभी पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची तैयार करके संबंधित ग्रामसभा में प्रकाशित की जाएगी।
- फिर तहसीलदार द्वारा विधि अनुसार परीक्षण करके पात्र आवेदकों को प्लॉट आवंटन हेतु आदेश जारी किए जाएँगे
- प्लॉट के लिए आवेदकों को किसी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। यह प्लॉट सरकार पात्र आवेदकों को निशुल्क दिए जाएंगे।
Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana की पात्रता
- मध्य प्रदेश के मूलनिवासी ही इस योजना के पात्र माने जायगे |
- आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत वह परिवार जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, वह योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- आवेदन की प्रक्रिया नागरिकों को सारा पोर्टल पर पूरी करनी होगी।
- आवेदक नागरिक का नाम उसी ग्राम पंचायत लिस्ट में होना चाहिए जहाँ वह प्लॉट चाहते हैं।
- योजना में राज्य के केवल वही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवार आवेदन के पात्र माने जाएँगे, जिनके पास अपना कोई आवासीय भू-खंड मौजूद ना हो।
- अन्य राज्य के नागरिक योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
- राज्य के वह निर्धन व भूमिहीन परिवार जिनके पास ना ही अपना घर है और ना ही भू-खंड वह सभी योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
आवासीय भू-अधिकार योजना के आवश्यक दस्तावेज
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- समग्र आईडी
- आवेदक का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले SAARA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है |
- अब होम पेज पर आपको मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना है |
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, तहसील, पटवारी हल्का, ग्राम का नाम, व्यक्तिगत जानकारी, मोबाइल नंबर आदि ध्यानपूर्वक भरनी है |
- जानकारी भरकर आपको डिक्लरेशन बॉक्स में टिक करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रकार आप योजना में आवेदन आसानी से कर सकते है |
SAARA पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले SAARA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है |
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है |
- आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana में आवेदन खोजने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिल आपको आवेदन खोजें के अंतर्गत यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर तथा समग्र आईडी दर्ज करनी है।
- अब आपको सर्च रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप सर्च रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
ई केवाईसी/एप्लीकेशन रिकॉर्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन की Official Website पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ एऐगा।
- इस पेज पर आपको ईकेवाईसी/डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सर्च रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन रिकॉर्ड खुलकर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रिवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- अब आपको Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आप रिपोर्ट देख सकते हैं।