|आवेदन प्रक्रिया| यूपी पंचामृत योजना 2023 क्या है? लाभ एवं पात्रता, Panchamrut Yojana

UP Panchamrut Yojana: यूपी राज्य के मुख्यमंत्री श्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी पंचामृत योजना की घोषणा की है। किसानों की आय दोगुनी करने एवं किसानों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए UP Panchamrut Yojana की शुरुआत की गई है।जिससे न्यूनतम लागत में ज्यादा उत्पादन किया जाएगा और दूसरा उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त होगा। इस योजना के अंतर्गत गन्ने की बुवाई के लिए ट्रेंच प्रबंध, कचरा मल्चिंग, पेड़ी प्रबंध, ड्रिप सिंचाई और सह-फसल को शामिल किया गया है। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे तथा आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

 UP Panchamrut Yojana

पंचामृत योजना गन्ने के उत्पादन लागत को कम करेगी और पांच तकनीकों के द्वारा से उत्पादन और भूमि की उर्वरता बढ़ाने की कोशिश करेगी। योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 2028 किसानों को चयनित किया जाएगा। शरद ऋतु के मौसम से पहले भूखंड मॉडल विकसित किया जाएगा। भूखंड का न्यूनतम क्षेत्र 0.5 हेक्टेयर होगा। मध्य और पश्चिम उत्तर प्रदेश की गन्ना विकास परिषद में कम से कम 15 भूखंडों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक 10 भूखंडों का चयनित किया जाएगा। गन्ना विकास विभाग के अधिकारी जिलेवार लक्ष्य निर्धारित करेंगे।

पशुधन ऋण गारंटी योजना

UP Panchamrut Yojana 2023

दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य में गन्ने की खेती में दुगनी आमदनी करने के लिए तथा गन्ने की उपज में बढ़ोतरी करने के लिए उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग ने यूपी पंचामृत योजना की शुरुआत की है। गन्ने की खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल उपज बढ़ाने के लिए गन्ना विभाग में गन्ने की बुवाई के लिए ट्रेंच प्रबंध, कचरा मल्चिंग, पेड़ी प्रबंध, ड्रिप सिंचाई और सह-फसल आदि इन पांचों विधियों को मिलाकर पंचामृत नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है। इन पांचों विधियों से पानी की खपत 50 से 60 फीसद कम हो जाएगी तथा नमी बरकरार रहने से पौधों की पैदावार अच्छी होगी। पत्तियों को जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या भी हल हो जाएगा।

यूपी राज्य के गन्ना विभाग अधिकारी गेहूं की कटाई के पश्चात गन्ने की खेती की उपज को बढ़ाने और यूपी के किसानों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जिलों के गांव का दौरा कर रहे हैं। UP Panchamrut Yojana 2023 किसानों को बाजार की मांग के अनुसार गन्ने के साथ-साथ तिलहन सब्जियां और दाल उगाने की भी अनुमति देगी। इसके साथ ही सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके।

UP Panchamrut Yojana Objective (उद्देश्य)

  • यूपी पंचामृत योजना का प्रमुख उद्देश्य गन्ने की खेती में नई तकनीक का इस्तेमाल कराना है। जिससे कि गन्ने की उपज बढ़ाने तथा बसंत कालीन गन्ने की खेती की तुलना में ज्यादा हो।
  • इस सीजन में बोई जाने वाली गन्ने के साथ धनिया, मटर, लहसुन, टमाटर, गेहूं सह-फसलों की खेती कर सके। ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो।
  • Panchamrut Yojana गन्ने के उत्पादन लागत को कम करेगी और पांच तकनीकों के द्वारा से उत्पादन एवं भूमि की उर्वरता बढ़ाने की कोशिश करेगी।
  • गन्ने की बुवाई के लिए ट्रेंच प्रबंध, कचरा मल्चिंग, पेड़ी प्रबंध, ड्रिप सिंचाई और सह-फसल इन पांचों विधियों को शामिल किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश में कुल 2028 विशेष कृषक का चयन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत गन्ना खेती के आदर्श मॉडल प्लांट का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
  • इस योजना में प्लाट का रकबा 0.5 हेक्टेयर होगा।
  • इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य पानी की बचत करना और गन्ने की पैराली एवं पत्तियों के द्वारा से लागत को कम करना है।
  • कीटनाशक के इस्तेमाल को बचाना एक से ज्यादा फसल की खेती को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।
  • खेतों में जो पत्तियों को जलाकर प्रदूषण होता है उसको भी नियंत्रित किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अधिकतम किसानों के गन्ने कार्य के संदर्भ में जिलेवार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करेंगे।

सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाएं

UP Panchamrut Yojana 2023 हाइलाइट्स

योजना का नामयूपी पंचामृत योजना
किसके माध्यम से आरंभ की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उद्देश्यगन्ने का ज्यादा उत्पादन एवं आय दुगनी करना
लाभार्थीयूपी राज्य के किसान
विभागउत्तर प्रदेश गन्ना विकास विभाग
राज्यउत्तर प्रदेश
साल2023
ऑफिशल वेबसाइटजल्द आरंभ की जाएगी

यूपी पंचामृत योजना के लाभ और विशेषताएं (Benefits & Qualities)

  • Panchamrut Yojana के द्वारा से किसानों को दुगना फायदा होगा।
  • पहला न्यूनतम लागत में अधिकतम उत्पादन होगा। तथा दूसरा फायदा उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
  • सरकार का लक्ष्य किसानों की आमदनी को दुगना करना है।
  • इस योजना का फायदा सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसानों को विवरण किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश की सरकार इस योजना के द्वारा से किसानों को गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहन दे रही है।
  • गन्ने का मूल्य गन्ने की खूबी के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
  • गन्ने की बुवाई के लिए प्रबंध, ड्रिप सिंचाई, कचरा तथा सह-फसल विधि को उपस्थित किया गया है।
  • पंचामृत योजना के द्वारा से पानी की बचत होगी। लागत को कम किया जाएगा।
  • कीटनाशकों के इस्तेमाल से बचा जाएगा। तथा गन्ने की पैराली के लिए अधिकतम इस्तेमाल में लागत को कम किया जाएगा।
  • जो पत्ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जलाए जाते हैं। उनकी जरूरत नहीं होगी।
  • इस योजना के द्वारा से गन्ने की खेती को बढ़ावा मिलेगा।
  • नई तकनीकों का इस्तेमाल होगा।
  • किसानों की आय बढ़ेगी।
  • जिलेवार विभिन्न लक्ष्य निर्धारित करेंगे और किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

UP Panchamrut Yojana Eligibilities (पात्रता)

  • यूपी पंचामृत योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
  • इसी के साथ उसे एक किसान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए।
  • सरकार ने इस योजना के लिए फिलहाल कोई पात्रता निश्चित नहीं की है। जैसे ही सरकार पंचामृत योजना के लिए पात्रता निश्चित करेगी। हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से जरूर सूचित कर देंगे। ताकि आप इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकें।

यूपी पंचामृत योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • दोस्तों हम आपको बता दें कि यूपी सरकार ने Panchamrut Yojana के अंतर्गत अभी केवल सिर्फ योजना की घोषणा की है। तथा इसके उद्देश्य, लाभ के बारे में बताया है। यूपी सरकार ने पंचामृत योजना आवेदन करने के लिए अभी कोई ऑफिशियल वेबसाइट आरंभ नहीं की है। सरकार जैसे ही आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट आरंभ करेंगी। हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा से जरूर सूचित कर देंगे। ताकि आप यूपी पंचामृत योजना का फायदा पाने के लिए आवेदन कर सकें। और अपने उत्पादन एवं आय दोनों में वृद्धि कर सकें।

Leave a Comment