राजस्थान आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20

आज हम राजस्थान भांग टेंडर के ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में बात करेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान भांग टेंडर दुकान (Rajasthan Bhang Tender Online Form) के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये गए है। यह सारी प्रकिया राजस्थान के एक्साइज विभाग द्वारा चलायी जा रही है। जो भी व्यक्ति राजस्थान में भांग की दुकान खोलना चाहता है वह इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकता है।जो भी व्यक्ति राजस्थान में भांग की दुकान के लिए ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना चाहता है उसे राजस्थान के आबकारी विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। जिसके उपरांत वह राजस्थान भांग टेंडर के  लिए लइसेंस प्राप्त कर सकता है। इस ऑनलाइन पंजीकरण की सभी जिम्मेदारी राजस्थान के आबकारी विभाग को सोपी गयी है अत केवल आबकारी विभाग द्वारा ही भांग की दुकान के लिए लिसन्स मिल सकता है।

हमारे इस लेख में आपको भांग टेंडर के लिए पंजीकरण तथा उससे सम्बंधित  सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अत आप इस लेख को पूरा पढ़े।

आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर 2019-20

दोस्तों राजस्थान सरकार ने राजस्थान में भांग शॉप खोलने के लिए राजस्थान आबकारी नीति 2019-20 बनाई है। राजस्थान  सरकार ने ‘राजस्थान भांग टेंडर’ की पूरी प्रकिया ऑनलाइन कर दी है। अत आपको इस लिएसेन्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बाद पंजीकृत लोगो का लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा जिसके लिए आपको राजस्थान आबकारी विभाग लॉटरी फॉर्म भरना होगा। राजस्थान के आबकारी विभाग ने भांग शॉप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किये है।  रिटेल ऑफ खुदरा दुकान हेतु ऑनलाइन 09 फरवरी 2019 से  16 फरवरी 2019 के बीच किये जा सकते है। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आगे आबकारी विभाग के भांग टेंडर के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र तथा पात्रता का विवरण दिया गया है। केवल वह ही व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है जो निम्नलिखित पात्रता रखता होगा। अत आप इसे ध्यान से पढ़े।

राजस्थान भांग शॉप टेंडर के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान भांग शॉप टेंडर के लिए आवेदन करने हेतु राजस्थान के आबकारी विभाग ने कुछ दस्तावेजो निर्धारित किये  है जिसका विवरण नीचे लेख में दिया गया है।

  • भांग टेंडर के लिए आवेदन पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • आयकर विभाग के समक्ष डिमांड ड्राफ्ट
  • राशन कार्ड

राजस्थान भांग शॉप टेंडर के लिए आवेदन शुल्क

  • राजस्थान भांग शॉप टेंडर के आवेदन के लिए 1000 रूपये का खर्च आएगा।
  • आबकारी विभाग के समक्ष 10% जमानत  के रूप जमा कराना होगा।
  • जमानत की राशि ऑनलाइन  मध्य से स्वीकार की जाएगी।

आवश्यक सुचना  – भांग शॉप टेंडर के लिए आवेदन 09 फरवरी से प्रारम्भ हो गए है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2019 है। अत इच्छुक अभ्यर्थी 26 फरवरी से पहले आवेदन कर ले।

राजस्थान भांग शॉप टेंडर  2019 -20 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान भांग शॉप टेंडर 2019 -20 के लिए आवेदन करने हेतु सभी आवश्यक जानकारी निम्नलिखित है।

  • राजस्थान भांग शॉप टेंडर  2019 -20 के आवेदन फॉर्म के लिए आप सामने क्लिक करे।   Click Here
राजस्थान आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20
राजस्थान भांग शॉप टेंडर
  • इसके बाद भांग टेंडर फॉर्म 2019-20 आवेदन पर क्लिक करे।    
  • यहाँ आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
  • अब आबकारी विभाग के समक्ष बनवाये गए डिमांड डाफ्ट की आवश्यकता होगी।
  • अब आवेदन फॉर्म की सही प्रकार से जाँच कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।

आप राजस्थान में जिलेवार भांग टेंडर के लिए निर्धारित शॉप की जानकारी भी जुटा सकते है। इसके लिए आप नीचे से पीडीऍफ़ फाइल अपलोड कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

केंद्र सरकार की योजनाए   Click Here
राजस्थान सरकार की योजनाए   Click Here
जिलेवार भांग टेंडर लिस्ट पीडीएफ   Click Here
राजस्थान भांग टेंडर आवेदन फॉर्म   Click Here
राजस्थान भांग टेंडर आवेदन फॉर्म डाउनलोड   Click Here
राजस्थान भांग टेंडर ऑफिसियल वेबसाइट   Click Here
पीएम मोदी की योजनाएं     Click Here

आगे पढ़े

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम उस पर अवश्य ध्यान देंगे। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है

| राजस्थान भांग टेंडर ऑनलाइन फॉर्म | राजस्थान भांग शॉप टेंडर लॉटरी 2019-20 | राजस्थान भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म | राजस्थान भांग शॉप टेंडर एप्लीकेशन फॉर्म | राजस्थान वाइन शॉप ऑनलाइन टेंडर एप्लीकेशन फॉर्म 2019 -20| आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20|

राजस्थान आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20 ,राजस्थान आबकारी विभाग भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20 , राजस्थान भांग शॉप टेंडर ऑनलाइन फॉर्म 2019-20

 

Leave a Comment