एमपी लॉन्च पैड योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, Launch Pad Scheme

MP Launch Pad Scheme: मध्य प्रदेश सरकार दुवारा राज्य के युवा और महिलाओ के लिए रोज़गार के अवसर और भी बहुत सी सुविधाए दिलाई जा रही है | जिससे की राज्य में रोज़गार अधिक बढ़ सके और बेरोज़गारी कम हो पाए| अब एमपी के महिला एंव बाल विकास विभाग दुवारा राज्य के उन युवाओ के लिए जो बाल देखभाल संस्थानों से आते है उन सभी को लाभ और रोज़गार के अवसर दिलाने के लिए MP Launch Pad Scheme का आरम्भ किया गया है | इस योजना के माध्यम से युवाओ को अपना खुद का रोज़गार शुरू करने के लिए सरकार दुवारा 6 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायगी | जिससे की वो सभी अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए रोज़गार कर खुद से आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाए |

MP Launch Pad Scheme

एमपी सरकार दुवारा आरम्भ की गई Launch Pad Scheme में बाल देखभाल संस्थानों से आने वाले सभी युवा और महिला योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है| एमपी लॉन्च पेड योजना 2023 की सभी महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे लेख से अंत तक बने रहना है |  

एमपी लॉन्च पैड योजना 2023 क्या है?

जैसा की आप सभी जानते है की मध्य प्रदेश और अन्य राज्य की सरकार दुवारा बेरोज़गारी को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है | इसी प्रयास क आगे बढ़ाते हुए एमपी लॉन्च पेड योजना का शुभारम्भ किया गया है | इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जायगी जो बाल देखभाल संस्थानों से आते है| एमपी के बाल देखभाल संस्थान से आने वाले युवाओ को आत्मनिर्भर और शाक्त बनाने के लिए रोज़गार से जोड़ा जायगा| जिससे की ये युवा अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण को बना किसी समस्या के आगे बढ़ा सके | सरकार दुवारा अपना खुद का रोज़गार स्थापित करने के लिए 6 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जायगी |

इस योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि प्राप्त कर लड़का या लड़की अपना रोज़गार जैसे ,फोटो कॉपी शॉप ,स्टेशनरी ,कॉफी शॉप ,आदि कर खुद में एक आत्मनिर्भरता जागरूक कर पायगे |  MP Launch Pad Scheme 2023 को सरकार ने एक मंच के तोर पर तैयार किया है जो की युवाओ को रोज़गार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करता है| 

MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download

MP Launch Pad Yojana का मूलभूत

मध्य प्रदेश सरकार दुवारा लॉन्च पेड योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य बाल देखभाल संस्थानों से बाहर निकले बच्चों को 6 लाख रूपये तक की धनराशि उपलब्ध कराकर उन्हें रोज़गार की ओर प्रेरित करना है | सरकार दुवारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को प्राप्त कर सभी बाल संस्थानों से आने वाले लड़के और लड़कियां अपना रोज़गार जैसे .कॉफी शॉप ,स्टेशनरी ,फोटोकॉपी शॉप ,आदि कर सकते है | सरकार दुवारा दी गई राशि से आप सभी अपनी शिक्षा को आसानी से पूरा कर पायगे | सरकार दुवारा सभी लड़के और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए MP Launch Pad Scheme का शुभारम्भ किया है | यदि आप सब भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है

Key Highlights of Launch Pad Scheme 2023

आर्टिकल का नामएमपी लॉन्च पैड योजना
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का नामLaunch Pad Scheme 2023
लाभार्थीराज्य के सभी युवा नागरिक
प्रोत्साहन राशि6 लाख रूपये
जारी की जाएगी52 जिलों में
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpwcdmis.gov.in/

MP Launch Pad Scheme 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी लॉन्च पैड योजना को शुरू किया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत देखभाल संस्थान से बाहर निकलने वाले 18 वर्ष की आयु से अधिक के बच्चों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसी वित्त वर्ष में योजना को संचालित किया जाएगा।
  • इस  योजना के अंतर्गत कॉफी शॉप खोलने, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग तथा डीटीपी वर्क स्थापित करने के लिए जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत ₹600000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • प्रदेश के सभी 52 जिले MP Launch Pad Scheme के तहत कवर किए जाएंगे।
  • इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर तथा भोपाल में इस योजना के संचालन के लिए हेड ऑफिस बनाया जाएंगे।
  • लाभार्थी बच्चों को यह आर्थिक सहायता प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • MP Launch Pad Scheme 2023 के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह अपनी शिक्षा एवं प्रशिक्षण जारी रख सकें।
  • गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से यह योजना संचालित की जाएगी।

Gramin Kamgar Setu Yojana 

MP Launch Pad Scheme आवेदन हेतु पात्रता

  • योजना के माध्यम से लाभ प्राप्त करने वाला लाभार्थी केवल मध्य प्रदेश के मूलनिवासी होना चाहिए |
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के देखभाल संस्थान के अंतर्गत आने वाले युवक/युवती आवेदन कर सकते है।
  • केवल वही युवा या युवती इस योजना के पात्र माने जायगे जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है |
  • Launch Pad Scheme Online Apply 2023 में लाभ लेने के लिए लड़का या लड़की दोनों ही आवेदन कर सकते है|

मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना के महत्वपुर्ण दस्तावेज

एमपी लॉन्च पैड योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार दुवारा एमपी लॉन्च पेड योजना 2023 की अभी किसी भी प्रकार की प्रोसेस को जारी नहीं किया गया है | सरकार दुवारा अभी केवल योजना की घोषणा की गई है |  Launch Pad Scheme Online Apply 2023 की प्रोसेस भी जल्द ही जारी कर दी जायगी | जिसके माध्यम से आप सभी घर बैठे आसानी से योजना में रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ प्राप्त कर पायगे | अभी उसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होगा | आवेदन प्रक्रिया  मिलते ही ये सुचना आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से मिल जायगी | उसके लिए आपको आगे भी हमारे आर्टिकल से बने रहना होगा |

FAQs

एमपी लांच पैड योजना क्या है?
इस योजना के तहत बाल देखरेख संस्थाओं के संस्थागत देखरेख से बाहर आने वाले 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लड़के और लड़कियों को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मध्य प्रदेश लांच पैड स्कीम के माध्यम से कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
6 लाख रुपए की

लांच पैड योजना मध्य प्रदेश के कितने जिलों में प्रारंभ की गई है?
52 जिलों में

इस योजना के अंतर्गत किस प्रकार के कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हो सकती है?
कॉफी शॉप खोलने, स्टेशनरी, फोटो कॉपी करने, कंप्यूटर टाइपिंग और डीटीपी कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

लांच पैड योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
मध्य प्रदेश राज्य में

Leave a Comment