दोस्तों मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 9 जून 2019 महिलाओ की निशुल्क स्नातक स्तर व पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों हेतु देवी अहिल्या बाई होलकर नि: शुल्क शिक्षा योजना [MP Devi Ahilya Bai Holkar Free SC/ST Education Scheme] की शरूआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य गरीब (एससी/ एसटी) परिवारों की महिलाओ को नि: शुल्क उच्च शिक्षा योजना लागु करके लाभान्वित करना है। बताते चले की इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने चुनावी वायदे में की थी।
Table of Contents
MP Devi Ahilya Bai Holkar Free SC/ST Education Scheme
मध्य प्रदेश सरकार ने अहिल्या बाई होलकर नि: शुल्क शिक्षा योजना के तहत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति की महिलाओ को नि: शुल्क शिक्षा का लाभ देने हेतु 1250 सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजो को शामिल किया है। नि: शुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के सभी पाठ्यक्रम शामिल किये जाएगे। अभी शासन द्वारा पाठ्यक्रमों की अंतिम सूची जारी नहीं की गयी है।
Purpose of Devi Ahilya Bai Holkar Free SC/ST Education Scheme
अहिल्या बाई होलकर नि: शुल्क शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय की महिलाओ में शिक्षा का स्तर में सुधार लाना है। इस योजना के तहत महिलाओ को उच्च शिक्षा हेतु 2,000 रुपये तक की किताबें और स्टेशनरी प्रदान जाएँगी। यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार से वित्त पोषित है। राज्य सरकार आगामी 2019-20 शैक्षणिक वर्ष से देवी अहिल्या बाई होल्कर एससी / एसटी महिला नि: शुल्क उच्च शिक्षा योजना लागू करेगी।
Key Facts of MP Free SC/ST Education Scheme
[table id=102 /]
Eligiblity For MP Free SC/ST Education Scheme
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति समुदाय की कोई भी महिला योजना के लिए आवेदन हेतु पात्र है।
Essential documents For Devi Ahilya Bai Holkar Free SC/ST Education Scheme
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाण पत्र
- दो फोटो
- सम्बंधित राजकीय विद्यालय के पिछले शिक्षा दस्तावेज
How to Apply For MP Devi Ahilya Bai Holkar Free Education Scheme
अभी यह योजना अपने प्रारंभिक स्तर पर है और शिक्षा मंत्री द्वारा भी कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है परन्तु जैसा की यह योजना आगामी शैक्षणिक 2019-20 के लिए है अत मध्य प्रदेश सरकार योजना के कार्यान्वयन के लिए आगामी दो से तीन सप्ताह में कोई और अधिसूचना जारी करेगी। जिस भी समय सरकार द्वारा योजना के सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त होंगे हम इस वेबसाइट पर जानकारी अपडेट कर देंगे।
[table id=103 /]
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।