छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल : Padhai Tuhnar Dwar Registration & Login

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल रजिस्ट्रेशन, CG Padhai Tunhar Dwar Portal Login, छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल, cgschool.in.login

जैसा की हम सभी जानते है कोरोना वायरस के चलते  सरकार दुवारा सभी स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है जिससे की इस संक्रमण को रोका जा सके | इस संक्रमण के बीच बच्चो की पढाई का अधिकतर नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए और बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दुवारा छत्तीसगढ़ पढई तुंहर दुआर पोर्टल का शुभारम्भ किया है | इस  ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के बच्चो को शैक्षिक खेल ,इ-क्लास ,स्टडी मेटेरियल ,वीडियो  लेसन ,होमवर्क ,टेस्ट ,आदि सभी सुविधाए दिलाई जायगी | राज्य के बच्चे अब घर रहकर भी स्कूली पढाई हासिल कर सकते है |

 छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चो को किसी समस्या के आगे पढाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा| इस पोर्टल पर पढाई से सम्बंधित  सभी जानकारी बच्चो को आसानी से मिल जायगी | यदि आप CG Padhai Tunhar Dwar Portal की अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहना है |

CG Padhai Tunhar Dwar Portal

छत्तीसगढ़ पढई तुंहर दुआर पोर्टल का संचालन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दुवारा किया गया है| यह पोर्टल देश का पहला प्रमुख शैक्षिक मंच है। इसकी शुरुआत कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान हुई थी।  इस पोर्टल के अंतर्गत बच्च्चो को स्कूली पढाई मुफ्त में ही दी जाती है |  इस पोर्टल पर बच्चे अपने होमवर्क से जुडी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है | इस पोर्टल पर केवल कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चे ही पढाई कर सकते है | जल्द ही इस पोर्टल पर 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा।

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी Padhai Tunhar Dwar का लाभ लेना चाहते है | उन सभी लाभार्थियों को पोर्टल की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा | पंजीकरण आदि की जानकारी भी आपको हमारे आर्टिकल में मिल जायगी |जिससे की आपको पोर्टल का लाभ लेने में भी आसानी मिल पाएगी |  

 मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़

 CG Padhai Tunhar Dwar Portal

Highlights of छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल

पोर्टल का नामछत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल
किसने आरम्भ कियामुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दुवारा
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बच्चे
उद्देश्यमुफ्त ऑनलाइन शिक्षा दिलाना
आवेदन प्रक्रियाOnline
aआधिकारिक वैबसाइटhttp://cgschool.in/Default.aspx

 Padhai Tunhar Dwar Portal का उद्देश्य

यह पोर्टल कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के उन सभी बच्चो को ऑनलाइन फ्री क्लासेस घर बैठे दिलाना जो की कोरोना काल के समय घर पर बैठे हुए है| जिससे की राज्य के बच्चो की शिक्षा पर इसका किसी भी प्रकार का प्रभाव ना पड़े | राज्य साकार दुवारा दी जाने वाली क्लासेस आप सभी बच्चो को मुफ्त में ही उपलब्ध कराइ जायगी| कोविड-19 के दौरान पढई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से राज्य के बच्चे घर पर अपना होम वर्क ,स्टडी मेटेरियल ,इ-क्लासरूम ,वीडियो लेसन ,शैक्षिक खेल आदि ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाए हैं| यह पोर्टल अभी भी जारी है।

Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portalके माध्यम से राज्य के बच्चो को शिक्षा से जुडी और भी बहुत सी सहायता उपलब्ध कराइ जा रही हैं | छत्तीसगढ़ पढाई तुंहर दुआर पोर्टल राज्य के बच्चो के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है | इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के कक्षा 1 से कक्षा 10वीं  के बच्चो को ही पोर्टल का लाभ दिया जा रहा है | भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो बच्चो की शिक्षा पर इसका किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा और सभी शिक्षक बच्चे आत्मनिर्भर और सशक्त भी बन पायगे |

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता

Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के लाभ विशेषताएँ

  • राज्य के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दुवारा पढई तुंहर दुआर पोर्टल छत्तीसगढ़ का संचालन किया गया है|
  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राये उठा सकते है ।
  • राज्य के छात्र छात्राओं को कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी ।
  • राज्य के छात्र छात्राये इस Chattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकते है ।
  • इस सुविधा का लाभ छत्तीसगढ़ के 1 से 10 वी क्लास के स्टूडेंट्स पढाई कर सकते है ।
  • अब राज्य के बच्चे घर पर अपना होम वर्क ,स्टडी मेटेरियल ,इ क्लासरूम ,वीडियो लेसन ,शैक्षिक खेल आदि ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है|
  • छात्र छात्राओं को कोई फीस भी नहीं देनी पड़ेगी ।
  • पोर्टल सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी हर राज्य के बच्चे के लिए है। देश का कोई भी बच्चा इस पोर्टल से जुड़कर इसमें मौजूद स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल कर सकता है।
  • ऑडियो के साथ-साथ वीडियो लेसन भी मौजूद हैं जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हो।
  •  शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़ सकेंगे और बात करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे।
  • इसमें स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे और किताबें डाउनलोड भी की जा सकती हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बच्चो को शिक्षा से जुडी और भी बहुत सी सहायता उपलब्ध कराइ जायगी|

CG Padhai Tunhar Dwar Portal पर पंजीकरण के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • पता
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको  छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal पर शिक्षक पंजीकरण करें
  • होम पेज पर आपको “विधार्थी पंजीयन”के विकल्प पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल कर आ जायगा
पढ़ई तुंहर द्वार पोर्टल
  • इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, जिला चुनिए, पता आदि भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।

CG Padhai Tunhar Dwar Portal पर शिक्षक पंजीकरण कैसे करे  ?

  • पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  •  होम पेज पर आपको “शिक्षक पंजीयन” का विकल्प दिखाई देगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी, जिला चुनिए, पता, प्रशिक्षण का स्तर आदि भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह शिक्षक अपना पंजीकरण कर सकते है ।

Leave a Comment