Chhattisgarh Balwadi Yojana: स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता में विकास करने के लिए Balwadi Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना को 5 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बालवाड़ियों को संचालित किया जाएगा। जिनमें बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता का विकास खेल-खेल में करवाया जाएगा। एवं साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए भी तैयार किया जाएगा। सरकार द्वारा 5173 बालवाड़ियों के साथ इस योजना को शुरू किया गया है। आने वाले सालों में चरणबद्ध तरीके की ओर बालवाड़ी खोली जाएगी।
फिलहाल छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के तहत स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ियों को बालवाड़ियों में बदला जा रहा है। राज्य में 6536 आंगनबाड़ी केंद्र थे। जिनमें से 5173 को बालवाड़ियों में बदल दिया गया है। तो भाइयों आज हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सीएम हेल्पलाइन नंबर
Table of Contents
Chhattisgarh Balwadi Yojana 2023
दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम श्री भूपेश बघेल जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी” की थीम के साथ छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना का शुभारंभ किया है। अब राज्य में इस योजना के तहत 5 से 6 साल तक के बच्चों के लिए बालवाड़ी संचालित की जाएगी। सभी बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक को भी तैनात किया जाएगा। इस सहायक शिक्षक को हर महीने 500 रुपये अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। CG Balwadi Scheme बच्चों के सीखने और समझने के लिए एक रोचक एवं खुशहाल वातावरण बनाएगी। ताकि बच्चों के दिमाग का खेल-खेल में विकास किया जा सके। क्योंकि वैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य का दिमाग का 85% विकास बाल्यावस्था में ही हो जाता है।
Balwadi Yojana Objective (उद्देश्य)
छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना को शुभारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि राज्य के 5 से 6 साल के बच्चों को सीखने और समझने की क्षमता का खेल-खेल में विकास करना। इसके अलावा उन्हें स्कूल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार करना है। ताकि वह जब पहली कक्षा में स्कूल जाए तो वह उसके लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हो। प्रदेश सरकार द्वारा Chhattisgarh Balwadi Yojana 2023 के माध्यम से प्रदेश भर में बालवाड़िया संचालित होगी। बालवाड़ी में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं सहायिका को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। ताकि वह बच्चों को खेल-खेल में अक्षरों और संख्या का ज्ञान करवा सके। छत्तीसगढ़ सरकार का CG Balwadi Yojana आरम्भ करने का फैसला राज्य के बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा। क्योंकि इसके द्वारा उनका मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक विकास खेल-खेल में हो सकेगा। और यही इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है।
Chhattisgarh Balwadi Yojana 2023 हाइलाइट्स
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना |
आरंभ की गई | सीएम भूपेश बघेल जी के द्वारा |
उद्देश्य | खेल-खेल में बच्चों को सीखने और समझने की क्षमता में विकास करना |
लाभार्थी | राज्य के 5 से 6 साल तक उम्र के बच्चे |
साल | 2023 |
संबंधित विभाग | स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ |
शुरू करने की तारीख | 5 सितंबर सन 2022 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
योजना की श्रेणी | राज्य स्तरीय योजना |
शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 5173 बालवाड़ियों के द्वारा से 68054 बच्चे होंगे लाभान्वित
बालवाड़ी योजना के द्वारा से बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ने के लिए बालवाड़िया संचालित की जाएगी। जिसके माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 68054 बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा सभी बालवाड़ी के लिए बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 1 लाख रुपये की स्वीकृति भी दे दी गई है। बालवाड़ी के संचालन के लिए बच्चों की सामग्री “बाल वाटिका” तैयार की जा चुकी है। बालवाड़ी का संचालन स्कूल परिसर में भोजन अवकाश के 2 घंटे पहले किया जाएगा। स्कूल विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा फिलहाल राज्य की 5173 आंगनबाड़ियों को बालवाड़ियों में बदला गया है। जिनके द्वारा से राज्य के 5 से 6 साल के 3 लाख 23 हजार 624 विद्यार्थियों में से 68 हजार 54 विद्यार्थियों को इसी सत्र 2022-23 में लाभ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के लाभ (Benefits)
- छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से शिक्षक दिवस के अवसर पर Chhattisgarh Balwadi Yojana को आरंभ किया गया है।
- इस योजना का शुभारंभ “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी” थीम के साथ किया गया है।
- राज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चों को इस योजना का फायदा विवरण कराया जाएगा।
- बालवाड़ी योजना छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य में बालवाड़ी संचालित की जाएगी। जिनमें खेल-खेल में बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता में विकास किया जाएगा।
- सरकार द्वारा प्राम्भ में ही 5173 बालवाड़ी शुरू की गई है। जिनमें फिलहाल स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ियों को बदलकर बालवाड़ी किया गया है।
- बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक को भी तैनात किया जाएगा।
- इस सहायक शिक्षक को हर महीने 500 रुपये अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।
- इसके अलावा बालवाड़ी में बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
Chhattisgarh Balwadi Yojana Qualities (विशेषताएं)
- सरकार के माध्यम सभी बालवाड़ी के लिए बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 1 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी जा चुकी है।
- शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इस योजना के द्वारा 68054 बच्चे लाभान्वित होंगे।
- वैज्ञानिकों के अनुसार मनुष्य के दिमाग का 85 फीसद विकास बचपन में ही हो जाता है।
- इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
- छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा, विभाग द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा को ओर ज्यादा मजबूत कर दिया गया है।
- यह योजना बच्चे का खेल-खेल में मानसिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास कराने के लिए तैयार की गई है।
- छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के द्वारा से 5 से 6 साल के बच्चे खुशहाल वातावरण में बेहतर तरीके से अपनी प्रारंभिक शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे।