Uttar Pradesh Yogi Adityanath Adolescent Girls Scheme 2019 |UP Govt Adolescent Girls Scheme
दोस्तों आज हम आपको उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शरू की गयी एक नई योजना के बारे में बताएँगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 फरवरी को किशोर लड़कियों के उत्थान के लिए एक नयी योजना उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका योजना [UP Kishori Balika Yojana] की शरूआत की है। उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका एसएजी योजना को केंद्रीय सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार 11 से 14 वर्ष के छात्राओं की शिक्षा तथा उचित पोषण सुनिश्चित करने जा रही है। इस योजना में उन छात्राओं को विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिन छात्राओं ने अपनी पढ़ाई किसी कारणवश बीच में ही छोड़ दी है।
इसके साथ-साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के आंगनवाड़ी केन्द्रो में प्रत्येक माह की 8 तारीख को किशोर दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया है। योजना से सम्बंधित प्रमुख तथ्य नीचे लेख में दिए गए है।
उत्तरप्रदेश किशोरी बालिका योजना
उत्तरप्रदेश सरकार ने लड़कियों की शिक्षा तथा उनके उथ्थान के लिए “उत्तरप्रदेश किशोरी बालिका योजना” के नाम से एक योजना की शरूआत की है। इस सरकारी योजना में सरकार 11 से 14 वर्ष की उन बालिकाओ की शिक्षा तथा उचित पोषण के लिए काम करेगी जिन बालिकाओ ने अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी है। इस एसएजी योजना में सरकार मुख्य रूप से छात्राओं की स्वास्थ्य और विकास की स्थिति में सुधार करने, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण आदि की देखभाल के लिए काम करेगी। बालिका योजना में सरकार छात्राओं को स्कूलों में वापस जाने, सामाजिक परिवेश की बेहतर समझ हासिल तथा समाज के उत्पादक सदस्य बनने के लिए पहल करने के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका योजना के प्रमुख तथ्य
[table id=10 /]
उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका योजना के प्रमुख घटक
उत्तर सरकार द्वारा शुरू की गई किशोर बालिका योजना के दो प्रमुख घटक है जिन्हे आप निम्न प्रकार से समझ सकते है।
- पोषण घटक – सरकार पोषण घटक के अंतर्गत 11 से 14 वर्ष की सभी लड़कियों को होम राशन या हॉट कुक्ड मील उपलब्ध कराएगी। इस राशन में सरकार लड़कियों के पोषण के लिए 18 ग्राम प्रोटीन तथा 600 ग्राम कैलोरी देगी। इसकव आलावा सरकार प्रति दिन सूक्ष्म पोषक तत्वों के दैनिक सेवन की शामिल करने के लिए भी जागरूक करेगी।
- गैर पोषण घटक – इसमें सरकार स्कूल की सभी लड़कियों के लिए IAS अनुपूरण, स्वास्थ्य जांच, और अन्य सेवाएं, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा (NHE), परिवार कल्याण पर परामर्श / मार्गदर्शन, बाल देखभाल, जीवन कौशल शिक्षा के लिए सार्वजनिक सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं। यह भी सेवाएँ सभी लडकियों को हर सप्ताह में 2 से 3 दिन दी जाएगी
किशोरी बालिका एसएजी योजना वित्त वर्ष 2010 से ही देशभर के 205 जिलों में लागू है बाद में सरकार द्वारा 2017-18 में अतिरिक्त 303 जिलों में चरणबद्ध तरीके से किशोर बालिका योजना का विस्तार और सार्वभौमिकरण किया गया है। अब 2019-20 के लिए इस योजना को नए तरह से लागु किया गया है।
केंद्र सरकार की योजनाएं | Click Here |
उत्तरप्रदेश सरकार की योजनाएं | Click Here |
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम उस पर अवश्य ध्यान देंगे। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके।
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।
up kishori balika yojana , up kishori balika yojana , up kishori balika yojana