Old Age / Vridha Pension KYC | Add Mobile Number in Old Age Pension | वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी कैसे करें

भारत सरकार द्वारा हाल ही में Old Age / Vridha Pension KYC योजना को शुरू किया गया हैं। अगर आपने अभी अपना KYC नहीं कराया हैं तो आपकी आने वाली किस्तें रोक दी जाएगी। इसलिय उत्तर प्रदेश सरकार दवारा आपकी इस समस्या को दूर करने हेतु इस योजना को शुरू किया गया हैं। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन  केवाईसीकी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। जिसके तहत आप अपना KYC  मोबाइल नंबर तथा लैपटॉप की सहायता से स्वयं घर बैठे भी कर सकते हैं। या अपने नजदीकी CSC (जन सेवा केंद्र) में जाकर भी Old Age,वृद्धावस्था पेंशन के लिए KYC करा सकते हैं। Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें? कि सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें?

सरकार द्वारा कमजोर नागरिक तथा वरिष्ठ नागरिको को सहयता प्रदान करने हेतु पेंशन योजना की शुरुआत की जाती रहती हैं। और यह पेंशन राशि लाभार्थियों को सीधे बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती रहती हैं। जिसके लिए kyc होना जरूरी हैं। बिना ई केवाईसी के अब नागरिक पेंशन योजनाओं से संबंधी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते है।इसके लिए आपके पास वृद्धावस्था पेंशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर का होना आवश्यक है। केवाईसी की सभी जानकारी हम आपको नीचे बता रहें हैं।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 

Overview of Old Age / Vridha Pension KYC

आर्टिकलOld Age / Vridha Pension KYC
पेंशन का प्रकार वृद्धावस्था पेंशन/Old Age Pension  
राज्यउत्तर-प्रदेश  
विभाग समाज कल्याण विभाग  
लाभार्थी सभी वृद्धजन पेंशन धारक  
लभार्थियो की संख्या5579245  
उद्देश्यपेंशनधारकों के पेंशन खाते का सत्यापन कराना तथा उन्हें पेंशन योजना का लाभ देना  
वेबसाइटSspy-Up.Gov.In  

Old Age / Vridha Pension KYC का उद्देश्य

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष से अधिक गरीब व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन मुहैया करायी जाती हैं। ताकि उनकी आर्थिक स्थति में सुधार किया जा सके। सरकार द्वारा केवाईसी (KYC) कराने का मुख्य उद्देश्य पेंशनधारकों के पेंशन खाते का सत्यापन कराना तथा उन्हें पेंशन योजना का लाभ देना हैं। क्योकि ऐसे व्यक्ति जिन्हें पेंशन दी जा रही थी किन्तु वे अब जीवित नहीं है फिर भी उनके नाम पर पेंशन दी जाती है उन्हें अब इन पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ उन्ही नागरिको को दिया जाएगा,  जो वास्तविक रूप से पेंशन योजना के लिए पात्र हैं। तथा जीवित हैं उनको केवाईसी आधार सत्यापन कराकर सरकार पेंशन योजना से प्राप्त धनराशि उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराएगी।

यूपी पत्रकार पेंशन योजना

Old Age / Vridha Pension KYC रजिस्ट्रेशन नंबर ऐसे खोजें

  • आपको सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल Sspy-Up.Gov.In पर जाना हैं।
Old Age / Vridha Pension KYC
  • वहां आपको पेंशन आवेदक लॉगिन Login के दिए इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ आपको सबसे पहले ड्राप लिस्ट में से स्कीम सलेक्ट करनी हैं।
  • अब आपको रजिस्ट्रशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं।
  • फिर आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, फॉर्म में दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना हैं।
  • अंत में आपको Log in के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको इसी पेज पर इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के सेक्शन में यदि आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गए है तो यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं।
Old Age / Vridha Pension KYC
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप इसमें लॉगिन के लिए क्लिक कर सकते हैं।

Old Age / Vridha Pension KYC कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन kyc के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां आपको अपना Pension का नाम सेलेक्ट कर लेना है।
  • आपको वृद्धावस्था के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको नए पेज में आपको आवेदक लॉगिन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
Old Age / Vridha Pension KYC
  • इसके बाद फॉर्म में सबसे पहले ड्राप लिस्ट में से स्कीम को चुनना हैं।
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं।
  • इसके बाद आप  सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें।
  • इसमें आपको दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अंत में जैसे ही आप अपने अकाउंट से लॉगिन हो जायेंगे आपको अब आधार नंबर को डाल सत्यापित कर लेना है।
  • वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी करने की प्रक्रिया को आप इस प्रकार पूरा कर सकते हैं।

Add Mobile Number in Old Age Pension / वृद्धा पेंशन में मोबाइल नंबर जोड़े

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन की वेबसाइट Sspy-Up.Gov.In पर जाना हैं।
  • वहां आपको अपनी पेंशन का नाम चुन लेना है जैसे वृद्ध पेंशन ,विधवा पेंशन या अन्य कोई पेंशन जिसके लिए भी आप अपना मोबाइल नंबर जोड़ना हैं।
  • इसके बाद अगर आपने वृद्धावस्था पेंशन का नाम चुना है तो अब आपको इसके आवेदक लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए दिए गए इम्पोर्टेन्ट लिंक पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें।
  • फिर इसमें आपसे पेंशन का नाम, आपकी बैंक खाता सख्या (अकाउंट नंबर ),नया मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी इन सभी को भर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा।
  • आपको इसे OTP वाले बॉक्स में भर देना है इस प्रकार आपको मोबाइल नंबर जुड़ जायेगा।

FAQ’s

UP Vridha Pension का लाभ किसे मिलेगा?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य के 60 साल से अधिक उम्र के उन बुजुर्ग नागरिको को मिलेगा जो गरीब रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहें है।

वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी के लिए क्या आवश्यक है?

वृद्धावस्था पेंशन केवाईसी या अन्य पेंशन की KYC के लिए आपके पास पेंशन नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर का होना आवश्यक है।

Old Age / Vridha Pension KYCकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ओल्ड ऐज/वृद्धा पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट Sspy-Up.Gov.In है।

Leave a Comment