यूपी में नंदिनी कृषक बीमा योजना हुई शुरू, किसानों एवं पशुपालकों को मिलेगा लाभ

Nandini Krishak Bima Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम Nandini Krishak Bima Yojana 2023 है। इस योजना के माध्यम से नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत राज्य में श्वेत क्रांति लाई जाएगी। तो यदि आप राज्य के इच्छुक नागरिक है। तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Nandini Krishak Bima Yojana

इस लेख के तहत हम आपको नंदिनी कृषक समृद्धि योजना 2023 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- योजना का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तवेज़, आवेदन करने की प्रक्रिया  देने वाले है। तो हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

यह भी पढ़िए- यूपी गौशाला योजना

Nandini Krishak Bima Yojana 2023

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को जारी किया गया है। जिसके  माध्यम से पशुपालकों एवं किसानों को स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और श्वेत क्रांति की परिकल्पना भी साकार हो पाएगी। आपको बता दें की राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत लाभार्थियों को 25 स्वदेशी गाय उपलब्ध कराइ जाएगी। इस योजना के तहत 25 गायों का सरकार द्वारा बीमा भी कराया जाएगा। जिससे राज्य में देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत राज्य में कृषक और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के उपाय दिए जाएंगे। Nandini Krishak Bima Yojana के माध्यम से राज्य के पात्र नागरिकों को काफी लाभ प्राप्त हो सकेगा।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का मूलभूत उद्देश्य

यूपी सरकार द्वारा Nandini Krishak Bima Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में कृषक और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के साथ साथ देसी  नस्ल की गायों को बढ़ावा देना है। इस योजना के माध्यम से उन नागरिकों का काफी लाभ होगा जो दूध के क्षेत्र में है। क्यूंकि वह नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर अपने रोज़गार को बढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही योजना के तहत सभी किसान एवं पशुपालक आत्मनिर्भर एवं सक्षम बन सकेंगे।

Short Details of Nandini Krishak Bima Yojana 2023

योजना का नामनंदिनी कृषक समृद्धि योजना
वर्ष2023
किसने शुरू कीयूपी सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य में देसी नस्ल की गाय को बढ़ावा देना और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ोतरी करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं किसा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द जारी की जाएगी

यह भी पढ़िए- मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना

नंदिनी कृषक बीमा योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • प्रदेश में गौवंशीय पशुओं की नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए नन्द बाबा मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को शुरू किया गया है।
  • किसान भाई को इस योजना के तहत साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातीरी प्रजाति की गायों का पालन पर सब्सिडी दी जाएगी।
  • लाभार्थी किसानों को 25 दुधारू गायों की 35 यूनिट स्थापित करने के लिए गायों की खरीद से लेकर उनके संरक्षण और भरण पोषण के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • प्रदेश सरकार ने योजना के तहत 25 दुधारू गायों की एक यूनिट स्थापित करने में 62, 50,000 रुपये के खर्च का आकलन किया है। योगी सरकार लाभार्थी को कुल खर्च पर 50 प्रतिशत अनुदान यानी अधिकतम 31,25,000 रुपये तक देगी।
  • पहले चरण में योजना प्रदेश के दस मंडल मुख्यालयों के शहरों- अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा और बरेली में शुरू होगी।
  • सब्सिडी किसान भाई को तीन चरणों में दी जाएगी। पहले चरण में यूनिट बनाने की लागत का 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा।  दूसरे चरण में 25 दुधारू गायों की खरीद, उनके 3 वर्ष के बीमा और किसी दूसरी जगह से लाने का खर्च का 12.5 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। तीसरे चरण में परियोजना लागत की शेष 12.5 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जाएगा।
  • किसान भाई को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम तीन साल का गोपालन का अनुभव हो।
  • साथ हीगौवंशों की ईयर टैंगिंग होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी किसान के पास यूनिट की स्थापना के लिए 0.5 एकड़ ज़मीन हो। और लाभार्थी के पास हरा चारा उगाने के लिए लगभग 1.5 एकड़ ज़मीन हो। ज़मीन किसान भाई की खुद की हो या फिर उसने उसे 7 वर्षों के लिए लीज पर ले रखी हो।
  • लेकिन जिन किसानों ने पहले कामधेनु, मिनी कामधेनु या माइक्रो कामधेनु योजना का लाभ लिया है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
  • लाभार्थी का चयन ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की संख्या अधिक होने पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा ई-लॉटरी के जरिये लाभर्थियो का चयन किया जाएगा।

Nandini Krishak Bima Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत हाल ही में की गई है। 
  • इस योजना के माध्यम से पशुपलकों एवं कृषकों को स्वदेशी उन्नतिशील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएंगी। 
  • जिसके तहत सभी पशुपालकों एवं किसानों के रोज़गार को बढ़ावा मिल सकेगा। 
  • इस योजना के तहत रोग के बचाव एवं रोकथाम के सभी उपाय किए जाएंगे।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजना का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों तक पहुंचाने हेतु पुरे राज्य में योजना की शुरुआत की गई है। 
  • इसके साथ ही योजना के माध्यम से  राज्य में दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ साथ देसी गाय की नस्लों में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।
  • इस योजना के संचालन से अन्य राज्य के नागरिकों को भी स्वदेशी गायों को पालने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा। 
  •  राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत नागरिक अपने रोज़गार को बड़ा सकेंगे। 
  • Nandini Krishak Bima Yojana का लाभ प्राप्त कर सभी नागरिक आत्मनिर्भर एवं सक्षम बन सकेंगे।

पशुओं में लंपी रोग के बचाव एवं रोकथाम हेतु दिए गए निर्देश

आपको बता दें की गुरुवार को विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री ने कृत्रिम गर्भाधान और दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम पर समीक्षा की गई थी। जिसके माध्यम से कहाँ गया था की यूपी राज्य में जिन जनपदों में पशुओं में लंपी रोग के संक्रमण की कोई भी सूचना प्राप्त होती है। तो वहां तत्काल वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके साथ हो रोग के बचाव एवं रोकथाम के सभी उपाय भी किए जाए। जिससे की किसी भी दशा में संक्रमण न फेल पाए।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैकि लंपी रोग की संभावना के दृष्टिगत राज्य स्तर पर लंपी रोग के मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी नामित किए जाएं और नियमित रूप से उसके द्वारा अनुश्रवण किया जाए। निदेशालय में कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी आवेदकों को चाहिए की वह आवेदन करने से पहले सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें।

यह भी पढ़िए- पशुपालन के लिए लोन कितना मिल सकता है

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना हेतु पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। ,
  • इसके साथ ही राज्य के सभी पशुपालन एवं कृषक योजना का लाभ लेने हेतु पात्र है। 
  • सभी इच्छुक आवेदकों के पास गायों की देखभाल करने और उनके रखरखाव के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • किसान कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • ज़मींनी दस्तावेज़ 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Nandini Krishak Bima Yojana के लिए कैसे आवेदन करें?

उत्तर प्रदेश के वह सभी इच्छुक आवेदक जो नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। उनको आवेदन करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्यूंकि राज्य सरकार द्वारा योजना का लाभ प्रदान करने के आवेदन प्रक्रिया या आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है। जैसे ही राज्य सरकार यूपी के नागरिकों के लिए योजना का लाभ देने हेतु आवेदन या आधिकारिक वेबसाइट से जुड़ी जानकारी साँझा करती है। हम आपको अपने इस लेख के तहत सूचित करेंगे। तो हमारा आपसे निवेदन है की आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें ताकि Nandini Krishak Bima Yojana का लाभ प्राप्त करने हेतु जल्द से जल्द आवेदन कर सकें।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से जुड़े प्रश्न

Nandini Krishak Bima Yojana क्या है?

इस योजना के माध्यम से राज्य के कृषक को एवं पशुपालकों को सरकार द्वारा 25 स्वदेशी उन्नति शील नस्ल की गाय उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राज्य सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने के लिए अभी तक कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है।

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत किसने की है?

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है।

इस योजना का लाभ कौन कौन प्राप्त कर सकता है?

उत्तर प्रदेश के सभी पशुपालन एवं किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment