एक परिवार एक नौकरी योजना 2022: Ek Parivar Ek Naukri Yojana Online Apply

Ek Parivar Ek Naukri 2022 Online Application | Ek Parivar Ek Naukri Yojana Apply Online | एक परिवार एक नौकरी योजना आवेदन | एक परिवार एक नौकरी योजना फॉर्म

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022 इस तरह की कोई योजना नहीं शुरू नहीं की गयी है और न ही केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरम्भ करने की कोई जानकारी दी गयी है यह इनफार्मेशन पूरी तरह से झूठी है आपको इस योजना की जो भी इनफार्मेशन दी जा रही कृपया उन पर भरोसा न करे | जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी योजना को आरम्भ किया जायेगा आपको आपको सूचित कर देंगे | दोस्तों झूठी इंफॉर्मेशन में बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी की चाह रखने वालो के लिए खुशखबरी है क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने उन परिवारों के लिए एक योजना की शरुआत की है जो सरकारी नौकरी करना चाहते है ।केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम ” एक परिवार एक नौकरी योजना ” रखा है।

अगर आपके परिवार में भी कोई व्यक्ति सरकारी पद पर तैनात नहीं है तो यह योजना आपके लिए खुशियों का पैग़ाम लेकर आये है Ek Parivar Ek Naukri Yojana के रूप में। जिन परिवारों में एक भी व्यक्ति सरकारी पद पर तैनात नहीं है। उन परिवारों में योजना के अंतर्गत सरकार हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराएगी। योजना केवल उन परिवारों पर लागु होगी जिन में कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर न हो। व्यक्ति को सरकारी पद उसकी योग्यता के मुताबिक दिया जाइएगा।

Voter ID Card Verification

Fake-Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022

आज के समय में सरकारी नौकरी पाना हम सभी का सपना है। पर तमाम तरह की डिग्री लेने के बाद भी हम सरकारी पद पर नहीं पहुंच पाते है क्योकि आज के समय में हर स्तर पर भष्टाचार बहुत बढ़ गया है जिससे काबिल लोगो को तो नौकरो नहीं मिल पाती और अयोग्य लोग नौकरी प्राप्त कर लेते है। यहाँ कुछ अपवाद भी है। परन्तु सरकार की इस “एक परिवार एक नौकरी “योजना से अब हर परिवार का एक व्यक्ति या स्त्री अपने काबिलियत तथा योग्यता के बल पर सरकारी पद प्राप्त कर सकेगा।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana

Registration Ek Parivar Ek Naukri Yojana

इस योजना के ऐलान से हर तरफ ख़ुशी छलक रही है क्योकि अब हर परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी का सफर आसान हो गया है। योजना के सम्बन्ध में शासन की और से सभी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है। योजना के प्रमुख तथ्य ,योजना के लिए पात्रता तथा रजिस्ट्रेशन का  तरीका नीचे दिया गया है आप यहाँ से आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते है।

Key Facts Of एक परिवार एक नौकरी योजना

Name of SchemeEk Parivar Ek Naukri Yojana
Introduced byFirstly Sikkim Govt.
MotiveTo Provide Better Opportunities of employment
BeneficiaryAll Citizen of the country
Start Date to ApplyAvailable Soon
CategoryCentral Government Scheme
Last date to ApplyNot Yet Declared
Mode of ApplicationOnline/Offline
Official websiteAnnounced Soon

Aadhaar Card Address Update Online

एक परिवार एक नौकरी का उद्देश्य

इस समय सोशल मीडिया पर एक परिवार एक नौकरी योजना शुरू होने की अफवाह फैलाई जा रही है। अफवाह में बताया जा रहा है कि इस योजना का उद्देश्य देश में बेरोजगारी कम करना और लोगों को नौकरियां प्रदान करना है। लेकिन हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस प्रकार की कोई भी योजना लॉन्च नहीं की है। इसलिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक या व्हाट्सएप पर इस योजना को लेकर फैलाई जाने वाले दावों पर विश्वास ना करें और ना ही इस तरह की झूठी इंफॉर्मेशन को अन्य लोगों के साथ शेयर करें। क्योंकि आप अगर इस तरह की झूठी इंफॉर्मेशन को शेयर करेंगे तो झूठा दावा करने वाले लोगों को मुनाफा होगा। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस झूठी अफवाहों से बचें।

Eligibility For  एक परिवार एक नौकरी योजना

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए सरकार ने कुछ  पात्रता रखी है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • एक परिवार एक नौकरी योजना के अंतर्गत केवल उस परिवार के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है जहा कोई अन्य व्यक्ति सरकारी पद पर न हो।
  • योजना के लिए एक परिवार से एक व्यक्ति ही आवेदन के लिए पात्र है। परिवार का दूसरा व्यक्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक की आय 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का राज्य का स्थायी निवासी होना भी आवश्यक है।

Required Documents For Ek Pariovaar Ek Naukri Yojana

योजना के लिए आवेदन करना हेतु आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया हैं।

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदन भरने हेतु आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • योजना में विभिन्न विभागों के लिए आवेदन स्वीकृत किये जायेगे। अत आवेदक का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है।

योजना के अंतर्गत सरकारी पदों पर भर्ती हेतु सरकार ने 12 विभागों की एक सूचि तैयार की है जिसमे कुल मिलाकर लाखो की संख्या में पद रिक्त है। विभागों के खाली रिक्त पदों का विवरण निचे दिया गया है। पंचायत चौकीदार, अस्पताल का वार्ड ,माली ,होमगार्ड ,ग्राम पंचायत सहायक ,तथा अन्य पद है।

Online Registration For Ek Parivar Ek Naukri Yojana

झूठे दावों में बताया जा रहा है कि एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए आवेदन जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगे जो भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वह जल्द ही आवेदन कर सकते है। योजन के अंतर्गत 12,000 युवको को नियुक्ति पत्र मिल चूका है। बाकि युवको को आवेदन पत्र जल्द मिल जायेगे। इस योजना के तहत नौकरी की जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सोपी गयी है। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली नौकरिया अगले 5 वर्षो में नियमित हो जायेगी। अत आपसे अनुरोध  है की सिक्किम सरकार की इस योजना के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ ले।

Conclusion of Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2022

हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।  

दोस्तों केंद्र की मोदी सरकार ने एक परिवार एक नौकरी योजना की घोषणा अपने सरकार के पिछले कार्यकाल में की थी परन्तु इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। अब सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस योजना के सम्बन्ध में अन्य जानकारी मिलने की सम्भावना दिखाई दे रही है। इस योजना अथवा केंद्र सरकार की नौकरी से सम्बंधित अन्य योजनाओ के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देशों के मिलने के उपरांत आपको अवगत करा दिया जायेगा। आप योजना के सम्बन्ध में तुरंत जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना Gmail Account हमें कमेंट कर भेज सकते है। हम जल्दी ही आपको अवगत करेंगे।

केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।

52 thoughts on “एक परिवार एक नौकरी योजना 2022: Ek Parivar Ek Naukri Yojana Online Apply”

  1. Now registration form has not been received from the government . You will be informed on our website when the instructions related to the registration form are received.

    Reply
  2. Sir mujhe job ki jarurat h or meri faimaly badi h or kisi ki achi job nhi h jis ke wahje se ghar me kafi problm rahti h sir plz request h aapse job lagvado plzzzzz sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply
  3. Mere ghar me kisi ki government job nahi hai lekin mai chahta hu ki mai government job karna chata hu. Please sir my request accepte kar le

    Reply
  4. My Distric Sant kabir
    I am BA pass
    My wife BA pass and my brother and Bhabhi ji enter pass sir Lekin mere Ghar me Koi job nahi hai sir
    Please help me sir my no, 9919752350

    Reply
  5. Dir.Sir ji

    12th with B.Sc BIO Giragution passed.

    Mere parivar me koi bhi nato sarkari our na nahi praibet nokar hai.sir.im very poor.
    Pls. give me one chanse
    Plise.sir.
    From ujhani243639 (Budaun)U.P.
    Contect no.6397916716,

    Reply

Leave a Comment