Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana: दोस्तों राजस्थान सरकार के माध्यम ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का नाम ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना है। इस योजना के तहत खेती के अलावा अन्य कार्यों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए तक का बिना किसी ब्याज के ऋण दिया जाएगा। सरकार के सहकारिता विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र परिवारों के लिए इस योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana Rajasthan के तहत एक लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
यह भी पढ़ें– राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
Table of Contents
Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana
भाइयों राजस्थान राज्य में सहकारिता विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र परिवारों के लिए राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना आरंभ की है। इस योजना की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में की है। Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत वर्ष 2024 में 1 लाख परिवारों को कृषि क्षेत्र के अलावा अकृषि कार्यों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कई परिवार कृषि एवं पशुपालन के साथ-साथ अकृषि गतिविधियां जैसे हस्तशिल्प, लघु उद्योग, कताई बुनाई, रंगाई छपाई आदि पर जो आजीविका के लिए निर्भर है।
इन कार्यों के लिए अकृषि क्षेत्र में 1 लाख परिवारों को 2 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण राजस्थान सरकार के माध्यम वितरित किया जाएगा। अब ग्रामीण क्षेत्र के किसान परिवारों को कृषि कार्यों के साथ-साथ अकृषि कार्यों के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार 100 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान देगी।
Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana Objective (उद्देशय)
इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवारों को अकृषि कार्यों के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराना। राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत कृषि एवं पशुपालन के साथ-साथ अकृषि गतिविधियां जैसे हस्तशिल्प, लघु, उद्योग, कताई बुनाई, रंगाई छपाई आदि पर निर्भर परिवारों को लोन मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के द्वारा से 1 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान राज्य सरकार देगी। और यही Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है।
राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना – संपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana |
शुरू की गई | सीएम अशोक गहलोत के द्वारा |
उद्देश्य | अकृषि कार्यों के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के परिवार |
ऋण की राशि | 2 लाख रुपये |
लाभ | 1 लाख ग्रामीण परिवारों को |
राज्य | राजस्थान |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही आरंभ की जाएगी |
2 लाख रुपये तक का मिलेगा लोन
इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रति समूह अधिकतम 10 सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से ऋण दिया जाएगा। इस ऋण की अधिकतम राशि 2 लाख रुपये होगी। ऋण लेने वाले नागरिक से कोई कार्य फीस नहीं ली जाएगी। Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत नागरिक को संपूर्ण ऋण साख सीमा के रूप में स्वीकृत किया जाएगा। साख सीमा राशि का आकलन नागरिक की व्यवसाय की पूंजीगत आवश्यकता, कार्यशील पूंजी और रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर की जाएगी। ऋण लेने वाले नागरिक को हर साल स्वीकृत साख सीमा का नवीनीकरण करवाना होगा। 1 वर्ष पूरे होने पर खाते में बकाया राशि जमा करवा कर अगले वर्ष के लिए साख सीमा का नवीनीकृत करवाना होगा। राज्य सरकार के माध्यम आगामी वर्षों में भी राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के लिए निरंतर ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें–Rajasthan Work From Home Yojana
Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत 15 दिन में मिलेगा ऋण
राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण 15 दिन में उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें वाणिज्यिक बैंकों की ओर से 55158, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा 36741, सहकारी बैंकों की ओर से 5949 और इस्माइल फाइनेंस बैंकों द्वारा 2152 सहित कुल एक लाख ग्रामीण परिवारों को Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। स्वीकृत ऋण राशि व्यक्ति को 1 वर्ष की अवधि में वापस करनी होगी। निर्णय आगामी वर्ष के लिए साख सीमा का नवीनीकरण करवा सकेगा। जिला कलेक्टर की ओर से ग्रामीण क्षेत्र से पात्र परिवार का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदनों का जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में परीक्षण कर आवेदन पत्र संबंधित बैंक शाखा को भेजा जाएगा। तथा बैंक शाखा 15 दिन में ऋण स्वीकृत पर ऋण ले लेगी एवं नागरिक को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान राज्य में सहकारिता विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र परिवारों के लिए Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana आरंभ की है।
- राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के तहत वर्ष 2024 में एक लाख परिवारों को कृषि क्षेत्र के अलावा अकृषि कार्यों के लिए 2000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
- अकृषि क्षेत्र में एक लाख परिवारों को 2 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण राजस्थान सरकार द्वारा वितरित किया जाएगा।
- अब ग्रामीण क्षेत्र के किसान परिवारों को कृषि कार्यों के साथ-साथ अकृषि कार्यों के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण मिल सकेगा।
- ऋण की अधिकतम राशि 2 लाख रुपये होगी।
- ऋण लेने वाले व्यक्ति से कोई कार्य फीस नहीं ली जाएगी।
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार 100 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान देगी।
- Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत ग्रामीण परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण 15 दिन में उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के द्वारा से ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।
- बिना किसी ब्याज के ऋण प्राप्त कर राज्य के ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana Eligibilities (पात्रता)
- राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 5 साल से निवास कर रहे परिवार ऋण के लिए पात्र होंगे।
- लघु एवं सीमांत कृषक और भूमिहीन श्रमिक जो कि किराएदार, मौखिक पट्टेदार, बटाईदार आदि के रूप में कार्य कर रहे हैं वह सब परिवार भी पात्र होंगे।
- ग्रामीण दस्तकार और कृषि कार्य में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण परिवार के सदस्य भी पात्र होंगे।
- आवेदक का बैंक शाखा के कार्य शहर अथवा जिले का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार एवं जन आधार बना होना चाहिए।
- परिवार के सदस्य के पास किसी भी लाइसेंस धारी बैंक से जारी हुआ किसान कार्ड होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- किसान कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रणाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक खाता विवरण
Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करें
दोस्तों राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना को आरंभ किया गया है। जिसके तहत ग्रामीण परिवारों को 200000 रुपये तक का लोन बैंक द्वारा मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के द्वारा से 100000 ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। Rajasthan Gramin Parivar Aajivika Rin Yojana के तहत आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से अभी फिलहाल कोई आधिकारिक वेबसाइट आरम्भ नहीं की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट आरंभ की जाएगी। तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से जरूर सूचित कर देंगे। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।