nrega.nic.in 2024 List Rajasthan | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

nrega.nic.in 2024 List Rajasthan: राजस्थान के उन सभी नागरिको को ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की वो सभी नागरिक जिन्होंने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2024 में आवेदन किया हुआ है| तो अब वह अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं। क्योंकि सरकार द्वारा nrega.nic.in 2024 List Rajasthan को नरेगा जॉब कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित कर दिया गया है। जिसके तहत आप सभी आवेदक अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जाकर देख सकते है | की आपका नाम जॉब कार्ड लिस्ट आया है या नहीं|

nrega.nic.in 2022-23 List Rajasthan

राजस्थान सरकार दुवारा देश के नागरिक के लिए नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हर साल शुरू की जाती है | जिसमे हर साल कुछ नए लाभार्थियों को जोड़ा जाता है और कुछ पुराने लाभार्थियों को पात्रता की कमी होने के कारण उन्हें जॉब से निकाला जाता है | जो भी पात्र लाभार्थी होते है उन सभी को हर साल नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आवेदन करना अनिवार्य होता है | दोस्तो यदि आपने भी MREGA Job Card List 2024 Rajasthan में आवेदन किया है तो लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए हमारे लेख से बने रहे |

यह भी पढ़िए- NREGA Job Card 

Rajasthan Nrega Job Card List 2024

जैसा की हम सभी जानते है की राजस्थान सरकार दुवारा देश के सभी ग्रामीण और शहरी गरीब तथा बेरोज़गार परिवारों को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को शुरू किया गया है | राजस्थान सरकार दुवारा ये जॉब कार्ड लिस्ट हर साल इसलिए शुरू की जाती है जिससे की बाकी सभी बेरोज़गार युवाओ को भी इस जॉब कार्ड से रोज़गार दिलाया जा सके | nrega.nic.in 2024 List Rajasthan के माध्यम से जिस भी लाभार्थी का नाम इस लिस्ट में जोड़ा जायगा उसको एक जॉब कार्ड दिया जाता है | जिसमें लाभार्थी परिवार के सदस्यों का विवरण और उनके काम का पूरा विवरण शामिल होगा। इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक को ग्राम पंचायत स्तर पर 100 दिन का रोजगार (विकास कार्य) मुहैया करवाया जाएगा।

 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2024 के उद्देश्य

सरकार दुवारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान के सभी बेरोज़गार और गरीब परिवार के सदस्यों को रोज़गार उपलब्ध कराना है | जैसा की हम सभी जानते है की सरकार दुवारा हर साल इस जॉब कार्ड को शुरू किया जाता है | जिससे की सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार दिया जा सके | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान  2024 के माध्यम  से मिलने वाली जॉब प्राप्त कर बेरज़गार युवाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार आ पाएगा | लाभार्थियों को जॉब कार्ड लिस्ट में आवेदन करने के लिए अब किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

सरकार दुवारा ये सभी सुविधांए ऑनलाइन शुरू कर दी गई है| जिसके माध्यम से आप घर बैठे आवेदन कर सकते है और आवेदन करने के बाद ही आप घर बैठे जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते है | सरकार दुवारा लाभार्थियों को एक आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जायगा | जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से देश में बेरोज़गारी भी कम हो पाएगी और सभी नागरिक सशक्त भी बन पायगे |

यह भी पढ़िए- नरेगा में हाजिरी कैसे देखें ऑनलाइन?

Highlights of Nrega Job Card New List 2024

योजना का नामNrega Job Card New List 2024
आरंभ की गईभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेशभर के शहरी एवं ग्रामीण गरीब बेरोजगार परिवार
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यरोज़गार उपलब्ध कराना
वर्ष2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/HomeGP.aspx

MREGA Job Card List 2024 Rajasthan के लाभ

  • सरकार दुवारा MREGA Job Card List 2024 Rajasthan में अपना नाम देखने के लिए आप आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है |
  • Nrega Rojgar Card धारक के सभी नागरिको का संपूर्ण विवरण होता है, हर साल प्रत्येक नागरिक के लिए Nrega Rojgar Card प्रदान किया जाता है।
  • राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का लाभ राज्ये के सभी बेरोज़गार नागरिको को उपलब्ध कराया जायगा |
  • सभी लाभार्थी इस लिस्ट को अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते है और रोज़गार भी प्राप्त कर सकते है |

नरेगा जॉब कार्ड 2024 के तहत प्रदान किए जाने वाला काम

  • वृक्षारोपण का कार्य
  • गोशाला
  • नेविगेशन का कार्य
  • गांठ का काम
  • आवास निर्माण कार्य
  • सिंचाई का कार्य

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड 2024 बनवाने हेतु पात्रता

  • आवेदन करने वाला लाभार्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना ज़रूरी है |
  • आवेदक के पास आधाकर कार्ड होना अनिवार्य है |
  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जॉब लेने वाले लाभर्थिय की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक काम करने के लिए कुशल एवं इच्छुक श्रमिक होना चाहिए।

ज़रूरी दस्तावेज

यह भी पढ़िए- राजस्थान CM हेल्पलाइन नंबर

nrega.nic.in 2024 List Rajasthan ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  •  इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
nrega.nic.in List Rajasthan ऑनलाइन देखें
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको जनरेट रिपोर्ट्स के तहत जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की एक सूची खुलकर आ जाएगी। जिसमें से आपको राजस्थान पर क्लिक करना है।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान
  • जैसे ही आप राजस्थान पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा। जिस पर आपको अपने जिले, ब्लॉक, वित्तीय वर्ष, पंचायत का चयन करना है।
MREGA Job Card List
  • इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी। जिसमें से आप अपने जॉब कार्ड नंबर, नाम व फोटो द्वारा अपने कार्ड का चयन करें।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान
  • फिर आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें जैसे ही आप अपनी जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपका जॉब कार्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।
  • इस तरह से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022-23 देख सकते हैं।

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

  • सर्वप्रथम आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा आपको Data Entry का सेक्शन दिखाई देगा। आपको यहां पर Click करना है |
  • अब आपके सामने  सारे राज्यों की सूची खुल जाएगी। आपको अपने राजस्थान पर क्लिक करना  है |
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा आपका इस पेज में रजिस्ट्रेशन करना है|
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, तहसील, यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज करें। आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उस कैप्चा कोड भरे और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको इस पेज में “Registration & Job Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना  है |
  • स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में सभी विवरणों को दर्ज करना होगा। जैसे घर के मुखिया का नाम, पंजीकरण करने की तिथि, परिवार में सदस्यों की संख्या, आयु, जेंडर सभी जानकारी काफी समझदारी से दर्ज करें और Save के बटन पर क्लिक  करना  है |
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा।
  • आपको फॉर्म में मुखिया की एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। और अपलोड की गयी फोटो को सेव कर दें।

District Wise nrega.nic.in 2024 List Rajasthan

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

राजस्थान नरेगा मास्टर रोल लिस्ट कैसे देखें?

  • राजस्थान नरेगा मास्टर रोल देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। या आप यहां दी गयी डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी, आपको यहां पर राजस्थान या यदि आप किसी अन्य राज्य के है, तो आप अपने राज्य पर क्लिक करें।
nrega rajasthan muster roll

अपने राज्य के बारे मे

  • अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपके राज्य के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
nrega rajasthan muster roll
  • अब आपके सामने आपके जिले के सभी ब्लॉक की लिस्ट ओपन हो जाएगी। आप यहां से अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है। ।
nrega rajasthan muster roll
  • फिर आपके सामने आपके ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी, यहां पर आप अपनी ग्राम पंचायत को चुनना है।
nrega rajasthan muster roll
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत से संबधित नरेगा डेशबोर्ड ओपन हो जायेगा, यहां से आप कहीं तरह की रिपोर्ट्स को चेक व डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आप नरेगा डेशबोर्ड के R2.Demand,Allocation & Musteroll सेक्शन में जाएँ। यहां पर आप Muster Roll विकल्प पर क्लिक करें।
nrega rajasthan muster roll
  • इसके बाद  एक नया पेज ओपन हो जायेगा  आप यहां पर सबसे पहले उस वित्तीय वर्ष (फाइनेंसियल ईयर) को चुने जिस वर्ष की आप मस्टर रोल रिपोर्ट देखना चाहते है।
  • इसके बाद कार्य के नाम का चयन करें, फिर एम एस आर संख्या का चयन करें।
  • इस प्रकार अब आपके सामने मस्टर रोल रिपोर्ट दिखाई देगी। यहां पर नरेगा जॉब कार्ड धारक का नाम, प्रतिदिन मजदूरी, कुल हाजिरी, कुल नगद भुगतान, यात्रा व खानपान का व्यय, बैंक / पोस्ट ऑफिस का नाम आदि का विवरण दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप किसी भी राज्य के मास्टर रोल का विवरण आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Leave a Comment