मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, कार्यान्वयन प्रक्रिया व फ्री नई मेडिसिन लिस्ट

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana: आज के दौर में बीमारियां बहुत बढ़ गई है। जिसके कारण आम नागरिक पर डॉक्टरों की फीस और दवाओं का खर्च बढ़ गया है। ऐसे में देश के कई नागरिक ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब है की वह अपने लिए दवा खरीदने में असमर्थ रहते है| ऐसे सभी देश के लोगो के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलायी जाती है जिनके माध्यम से लोगो को निशुल्क दवाइया उपलब्ध कराई जाती है| राजस्थान सरकार भी ऐसी योजना चला रही है जिसका नाम  Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana है|

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana

इस योजना को 2 अक्टूबर 2011 को शुरू किया गया था| इस योजना के द्वारा प्रदेश में लोगो को फ्री में दवाई दिलाई जाती है| तो आइए फिर जानते हैं कि क्या है मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023 और इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में।

Bhamashah Card 

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2023

राजस्थान की चिकित्सा संस्था द्वारा लोगो के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana को शुरू किया गया है| इस योजना के द्वारा राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक सूची की दवा निशुल्क दिलाई जाएगी|। दवा की सूची में 713 प्रकार की दवाइया , 181 सर्जिकल और 77 सूचर्स को शामिल किया गया है| इसके अलावा इस योजना के द्वारा 971 औषधियां बिल्कुल फ्री में प्रदान की जाती है| इस योजना से जितने भी चिकित्सा संस्था जुड़ी है उनमे दवा को बटवाने के लिए जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह स्थापित किए गए हैं। इस योजना के तहत राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरशन का गठन केंद्रीय एजेंसी के रूप में चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए औषधि सर्जिकल एवं सूचर्स के खरीदने हेतु किया गया है।

  • बहार के रोगियों के लिए दवा बटवाने के लिए जो केंद्र है उन्हें ओपीडी के समय के अनुसार निश्चित किया गया है| संस्था से जुड़े मरीज़ या आपातकालीन मरीज़ के लिए 24 घंटे दवा का बंदोबस्त करवाया जाता है।
  • किसी वजह से‌ दवाइयों की अनुपलब्धता होती है तो ऐसी स्थिति में राज्य चिकित्सालयों की मांग अनुसार स्थानीय क्रय कर दवाई उपलब्ध करवाई जाती हैं।

|Registration| Rajasthan Birth Certificate 

अंतरंग एवं बहिरंग रोगी किन्हें कहते हैं

आपको बता दें कि अंतरंग रोगी (inpatient) वह होते हैं जो अस्पताल में ‘भर्ती’ होकर वहाँ रात गुजारते हैं या लगातार कई दिन (कभी-कभी कई सप्ताह  की महीने भी) अस्पताल में रहकर अपना इलाज करवाते हैं। बहिरंग रोगी या बाह्य रोगी (outpatient) उन रोगियों को कहा जाता है जो 24 घण्टे से कम के लिए अस्पताल में आते हैं।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2023 का मूलभूत उद्देश्य

सरकार का इस योजना को शुरू करने ‌का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के जितने भी राजकीय चिकित्सालय है उनमे अतरंग एवं बहिरंग रोगियों को समय पर आवश्यक सूची में शामिल दवाइयां निशुल्क मुहैया करवाना है। क्योंकि राजस्थान में बहुत से ऐसे लोगो है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है और इस वजह से‌ वह लोग दवा नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब राज्य सरकार ने उनकी इस चिंता‌ को इस योजना के ज़रिये खत्म करने की कोशिश की है। अब वह इस योजना के माध्यम से निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते हैं।

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के माध्यम से रोगियों के जीवन में सुधार आएगा। क्योंकि इस योजना के माध्यम से अब उन्हें 24 घंटे दवा मिलती रहेगी। राजस्थान सरकार का इस योजना को शुरू करने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इसके माध्यम से आर्थिक रूप से गरीब रोगियों को दवा की ज़रुरत पड़ने पर दवा प्राप्त करने से महरूम नहीं रहना पड़ेगा |

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana of 2023 Key Highlights

योजनामुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजन
आरम्भराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान सरकार
  उद्देश्य  निशुल्क दवा प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in/
वर्ष2023
आवेदनऑनलाइन / ऑफलाइन
राज्यराजस्थान

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के लाभ

  • राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुवात की गयी है|
  • इस योजना का लाभ राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अतरंग एवं बहिरंग रोगियों को दिया जाएगा।
  • वह गरीब व्यक्ति है जो दवा खरीदने में असमर्थ है वह इस योजना द्वारा मुफ्त में दवा ले सकते है| 
  • इस योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 40 जिला औषधि भंडार ग्रह स्थापित किए गए हैं। ताकि सभी चिकित्सा संस्थानों में दवा वितरण आसानी से किया जा सके।
  • अतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक सूची में शामिल दवाइयां बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएंगी। आवश्यक सूची में 713 प्रकार की दवाइयां और 181 सर्जिकल एवं 77 सूचर्स शामिल किए गए हैं।
  • यह योजना हर साल राजस्थान के लाखो रोगियों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवा कर लाभान्वित कर रही है।

janaadhaar.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विशेषताएं

  • इस योजना को 2 अक्टूबार 2011 को सरकार द्वारा शुरू किया गया था |
  • Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के माध्यम से 971 दवाये निशुल्क उपलब्ध कराइ जाएँगी |
  • बहार के रोगियों जैसे जो अस्पताल में भर्ती नहीं है उनके  के लिए भी दवा की सूचि  बनाकर दवा बाँटी जाएगी निश्चित समय अनुसार|
  • इसके अलावा अस्पताल में जो मरीज़ है उन्हें 24 घंटे में कभी बी दवा की ज़रूरत पड़ सकती है उनके लिए भी 24 घंटे दवा का बंदोबस्त कराया गया है
  • केंद्रीय एजेंसी के रूप में राजस्थान सरकार मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरशन का गठन चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए औषधि सर्जिकल एवं सूचर्स के क्रय हेतु किया गया है
  • अगर किसी कारणवश दवा ख़त्म हो जाती है तो चिकित्सालयों की ये ज़िम्मेदारी है की बहार से दवा क्रय करके उपलब्ध कराएंगे |  

निशुल्क दवा की वित्तीय प्रगति

वित्तीय वर्ष                            2021-2022 

राज्य निधि (प्रावधान )               790करोड़

केंद्रीय सहायता (प्रावधान )          360 करोड़

योग (प्रावधान )                      1150 करोड़

राज्य निधि (व्यय )                   377.49 करोड़

केंद्रीय सहायता (व्यय )               116.17 करोड़

योग(व्यय )                          493.66 करोड़ 

Note: इस योजना के अंतरगर्त 2021 -22  में 600 करोड़ रूपए का प्रावधान है जिससे राज्य का 40 % एवं केंद्र का 60 % हिस्सा है

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चिहिए
  • आवेदक अतरंग वे बहिरंग रोगियों में शामिल होना चाहिए

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • शुल्क की रसीद
  • ईमेल आई डी आदि

Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी चिकित्सा स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में जाना है|
  • फिर  आपको वह से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है|
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में सभी महवपूर्ण जानकारी जैसे- आपका नाम , मोबाइल नंबर, आपका पता, ईमेल आईडी आदि भरने है|
  • फिर आपको आवेदन के साथ अपने महवपूर्ण दस्तावेज लगाने है|
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र उसी कार्यालय में जमा करने है जहा से अपने इसे प्राप्त किया था |
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है|

सम्पर्क विवरण

  • विभाग – चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग
  • फ़ोन नंबर – 9887027251 

Leave a Comment