Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana: राजस्थान सरकार ने सन् 2005 में अपने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरू किया था। इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार मेधावी छात्र-छात्रा को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे राजस्थान सिविल सेवा, भारतीय सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग आदि में चयन की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता देती है। राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के छात्र और छात्राएं ही इस योजना में अपना आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।
मेरे प्यारे दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से इस मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है। ताकि आप सभी जानकारी प्राप्त करके इस योजना का लाभ उठा सके।
यह भी पढ़िए- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
Table of Contents
Rajasthan Anuprati Yojana 2023
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवार से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आरम्भ की गई है | इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग या उन से नीचे जीवन यापन करने वाले विधार्थियो को दिया जायेगा | इस योजना के माध्यम से लाभार्थी के परिवार की आय 200000 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए तभी वो लाभार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है |
राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे-राजस्थान सिविल सेवा, भारतीय सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता देगी। इस स्कीम के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यह एक पहल शुरू की गयी है।
अब मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 30000 विद्यार्थियों को दिया जाएगा लाभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत हर वर्ष राज्य के 15000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा था। लेकिन अब सरकार ने 15000 विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाकर 30,000 कर दिया है। यानी अब इस योजना का लाभ 30000 विद्यार्थियों को दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने 56.40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है। गहलोत सरकार का यह फैसला विद्यार्थियों के बीच एक उत्सुकता लेकर आया है। इस फैसले से राज्य के अधिक से अधिक विद्यार्थी विभिन्न कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने को साकार कर सकेंगे।
Anuprati Coaching Yojana के तहत प्रोत्साहन राशि
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न स्तर पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिसका विवरण नीचे निम्नलिखित इस प्रकार है।
विवरण | अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण |
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 65,000 रूपये | 25,000 रूपये |
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 30,000 रूपये | 20,000 रूपये |
साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर | 5,000 रूपये | 5,000 रूपये |
योग – | 1,00,000 रूपये | 50,000 रूपये |
Note- प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने के बाद अभ्यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्यर्थी को देय प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये।
यह भी पढ़िए- RSCIT Free Course for Female
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान का उद्देश्य (Objective)
राजस्थान अनुप्रति योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है राजस्थान के गरीब परिवार के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाय | क्योकि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण या फिर पैसों की कमी के कारण विद्यार्थी आगे की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से वो सभी विद्यार्थी जो के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर इनसे भी नीचे वर्ग के है वो लाभ उठा सकते है |
सरकार द्वारा इन सभी विद्यार्थी को आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान की जायगी | ये आर्थिक सहायता विद्यार्थियों के आने वाले भविष्य में कारगर साबित होगी और उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा | क्योकि इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार मेधावी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे-राजस्थान सिविल सेवा, भारतीय सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता देगी।
Shorta Details Of Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राज्य के गरीब विद्यार्थी |
उद्देश्य | प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
प्रोत्साहन राशि की मदद | अखिल भारतीय सिविल सेवा |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | sje.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Anuprati Yojana 2023 के लाभ (Benefits)
- सरकार द्वारा शुरू की Rajasthan Anuprati Yojana का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति व गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा।
- मेडिकल इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स में प्रवेश लेते समय लाभार्थियों को 10 हजार रूपए की वित्तीय सहायता लेने का अवसर प्राप्त होगा।
- अल्प आय वर्ग से जुड़े सभी छात्राओं को योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से एक नयी दिशा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
- राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के उपरान्त अभ्यार्थी को 1000 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए ₹100000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आईएएस और आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता (Eligibilities)
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक तभी पात्र होगा जब वह राज्य का मूल निवासी हो।
- जनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्राओं को तब ही आवेदन करने के लिए पात्र समझा जायेगा जब उनके द्वारा 10th ,12th में 60% अंक हासिल किये गए हो।
- छात्र द्वारा राज्य के राजकीय इन्जीनियरिंग या मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
- अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्य हो।
- सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछडा वर्ग के वही आवेदक योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे जो बीपीएल श्रेणी से संबंधित हैं।
यह भी पढ़िए- Rajasthan Free Tablet Yojana
राजस्थान अनुप्रति योजना के दस्तावेज़ (Important Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड
- अधिकारी द्वारा जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- BPL प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
- सर्वप्रथम आवेदक को Social Justice and Empowerment Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको नीचे आई.ए.एस., आर.ए.एस. आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप ,IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप लिखा हुआ दिखाई देगा।
- आपको आई.ए.एस., आर.ए.एस. का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है तो आई.ए.एस., आर.ए.एस. आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आई.ए.एस., आर.ए.एस. आवेदन पत्र पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
- इसी तरह अगर आप IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र डाउन लोड करना चाहते है तो आपको IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने IIT, IIM आदि के लिए आवेदन पत्र पीडीएफ खुल जाएगी।
- इस तरह आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको आपने आवेदन फॉर्म के साथ अपने आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को अभ्यर्थी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने/शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेने के तीन माह की अवधि में आवेदन पत्र अपने गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।
FAQs
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे?
6 अप्रैल से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 20 अप्रैल 2023 तक चलेंगे।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी हमने ऊपर दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।