SSO Rajasthan 2024: योजना का शुभारंभ राज्य सरकार के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। एसएसओ आईडी राजस्थान के नागरिकों को अलग-अलग प्रकार के कार्यों और सरकारी वेबसाइट के लिए एक ही नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है। Rajasthan SSO ID Portal आपको 100 से ज्यादा विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक वक्त में उपलब्ध कराता है। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से SSO ID Rajasthan, SSo Login Rajasthan, SSO ID Kaise banaye, SSO ID kya kaam aati hai, SSO ID Registration Rajasthan और SSO ID Kaise dekhe, sso id khole और sso id se admit card kaise nikale आदि के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। तथा आपसे निवेदन है। कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल
SSO का पूरा नाम सिंगल साइन-ऑन है। राज्य के नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय, प्राइवेट नौकरी, सरकारी नौकरी करते है वह Rajasthan SSO पर उपलब्ध सभी सेवाओं का फायदा प्राप्त कर सकते हैं। यह सभी व्यक्तियों को एक ही क्लिक पर अलग-अलग सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। इस राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे ई मित्र, भामाशाह, कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं शामिल कराई गई है।
Rajasthan SSO ID Portal Highlights
योजना का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजनाएं |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
विभाग | वन डिजिटल आईडेंटिटी फॉर ऑल ऍप्लिकेशन्स |
आधिकारिक वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
Social Security Pension Scheme Rajasthan
Rajasthan SSO ID Objective (उद्देश्य)
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के लोगों, उद्योगों को, सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के द्वारा से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराना है। अब नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। लोग इस एसएसओ आईडी पोर्टल के द्वारा से घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा प्राप्त कर सकते हैं। SSO ID Yojana के माध्यम से राजस्थान राज्य को प्रगति की ओर ले जाना और राजस्थान के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है| यही इस पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य है।
राजस्थान एसएसओ आईडी के लाभ (Benefits)
- Rajasthan SSO ID के पोर्टल पर आप कोई तरह की ऑनलाइन सेवाओं जैसे आधार कार्ड, छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह आदि के लिए पंजीकरण कर सकते है।
- इस SSO ID के पोर्टल के ज़रिये घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है।
- इस एसएसओ आईडी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है।
Rajasthan SSO ID Eligibilities (पात्रता)
एसएसओ आईडी बनाने के लिए आवेदक पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए। यहाँ पंजीकरण पात्रता है।
- राजस्थान राज्य का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- राजस्थान राज्य में व्यवसाय / उद्योग स्थापित किया जाना चाहिए।
- सभी राज्य सरकार के कर्मचारी।
Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- फेसबुक का उपयोग करके
- गूगल का उपयोग करके
- बी आर एनका उपयोग करके (बिजनेस के लिए)
- एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
Rajasthan SSO Registration
राजस्थान राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी फायदा पाने वाले ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें एसएसओ आईडी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिन नागरिकों ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं इस एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते हैं राज्य के जो नागरिक अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाते हैं तो वह किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की लिस्ट
- शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
- कारीगर पंजीकरण
- उपस्थिति एमआईएस
- बैंक पत्राचार
- भामाशाह
- ई-सखी
- ई-Tulaman
- जीएसपी कंसलटेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
- ई-लाइब्रेरी, e-mitra और e-mitra रिपोर्ट
- BPAS (UDH)
- BRSY, BSBY
- इबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
- ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
- व्यवसाय पंजीकरण
- परिवर्तन के लिए चुनौती
- CHMS
- DCEAPP
- बालक
- उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
- IFMS-Rajssp
- एग्रीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
- मैं शुरू करता हूं
- आईटीआई एपीपी
- नौकरी मेला
- श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
- स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)
Rajasthan SSO ID Registration कैसे करे?
SSO ID बनाने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को नीचे बताए गए कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा:
- रजिस्टर करने के लिए आपको आधिकारिक वेब पोर्टल खोलना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज से आपको स्क्रीन पर उपलब्ध रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आपको “नागरिक”, “उधोग” और “सरकारी कर्मचारी” में से एक विकल्प चुनना होगा।
- फिर आपको “भामाशाह”, “आधार”, “फेसबुक”, “गूगल” और “ट्विटर” चुनने की आवश्यकता है
- विवरण चुनें जैसे ही आप एक विकल्प चुनते हैं और अगले विकल्प पर क्लिक करते हैं |
- पंजीकरण आवेदन में शेष पूछे गए विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें।
SSO ID Login करने की प्रक्रिया
- लॉग इन करने के लिए, आपको आधिकारिक वेब पोर्टल खोलने की आवश्यकता है।
- वेबसाइट के होम पेज से आपको स्क्रीन पर उपलब्ध लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अपनी एसएसओ आईडी दर्ज करें और फिर आपको पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता है
- फिर आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा को दर्ज करना होगा
- अब कैप्चा के बगल में लॉगिन विकल्प दिखाई देता है।
Forgot My Digital Identity
यदि आप अपने डिजिटल आईडेंटिटी भूल गए हैं तो नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो करके आप इसे फिर से ठीक कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाए
- अब आपको होम पेज पर मौजूद Forgot My Digital Identity विकल्प का चयन करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे
- आपको इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करना है जो कि आपने रजिस्ट्रेशन करते वक्त चुना था
- इसके पश्चात आपको उस ऑप्शन से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करनी है
- इस तरीके से आप अपनी डिजिटल आईडेंटिटी फिर से ठीक कर सकते हैं
एसएसओ आईडी भूल गए हैं (Forgot SSO ID)
- आवेदक को SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा |
- अब आपको हम पर मौजूद Forgot SSO ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देग।
- इस पेज पर आपको सिटीजन, उद्योग, गवर्नमेंट एम्पलाई में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना है
- इसके बाद आपको ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए किसी एक ऑप्शन का चयन करना है जन आधार, भामाशाह, आधार, फेसबुक, गूगल, टि्वटर
- फिर आपको इसके आगे की जानकारी प्रदान करनी है एवं सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इस तरह से आप अपनी आईडी रिकवर कर सकते हैं
Merge Multiple SSO ID
- सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाए
- अब आपको होम पेज पर मौजूद Merge Multiple SSO ID विकल्प का चयन करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक pdf फाइल खुलकर आएगी जिसमें आपको का तरीका आसानी से बताया जाएगा
- आपको इस तरीके को फॉलो करके अपनी आईडी मर्ज करनी है
Important Links
नोट: जो आवेदक SSO ID के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं या हमारी साइट पर बने रह सकते हैं, हम सरकार द्वारा निकट भविष्य में पोर्टल में किए गए परिवर्तनों को अपडेट करेंगे।
Rajasthan SSOID Portal Helpline Number
- e-Mail Address: helpdesk@rajasthan.gov.in
- Telephone Number: 0141-5153222, 0141-5123717
Hame choti moti sarkari job koi bi kar sakte h
Sarkari job chahiye
My id not thi sso id