Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC- जल्द ही कर लें ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा स्मार्टफोन

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC: तो जैसे की हम सभी जानते है की राजस्थान सरकार द्वारा Indira Gandhi Free Mobile Yojana 2024 को शुरू किया था। जिसके माध्यम से राज्य की चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया एवं छात्राओं को स्मार्टफोन फ्री में प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार ने बताया है की सभी पात्र नागरिकों को योजना का लाभ लेने के लिए e- KYC करवाना होगा। जिसके आधार पर नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

तो आज के इस लेख के तहत हम आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ साथ यह बताए गए आप किस प्रकार इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना eKYC कैसे करा सकते है? तो चलिए बिना समय व्यर्थ किए Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC के बारे में जानते है। हमारा निवेदन है कि आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (igsy) की शुरुवात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 10 अगस्त को 2023 को की गयी थी। IGSY योजना के तहत राजस्थान की लगभग 1 करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन दिए जायेंगे। पहले चरण में 10 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन दिए जा चुके है। बहुत जल्दी फिर से स्मार्टफोन दिए जायेंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

राजस्थान सरकार राज्य के सभी पात्र नागरिकों को इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना का लाभ प्रदान कराने के लिए उनका ई-केवाईसी कराएगी। राज्य के सभी लाभार्थियों की पहचान हेतु ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए jan aadhar card eWallet App में eKyc वेरीफाई करना होगा। आपको बता दें की आपको योजना का लाभ jan aadhar eWallet App में भेजा जायगा। जिसके लिए आप अपने मोबाइल के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते है। इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ई केवाईसी करने हेतु मोबाइल नंबर व स्मार्ट फ़ोन का होना जरुरी है। आपको बता दें की ई केवाईसी करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना केवाईसी क्या है?

आपका सवाल यह है कि ekyc क्या है। तो आपको बता दें कि ईकेवाईसी एक वेरीफाई प्रोसेस होता है। जिससे सही लाभार्थी की पहचान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा फ्रॉड को रोकने के लिए इस प्रोसेस को शुरू किया गया है। इस Indira Gandhi Smartphone Yojana 2024 के तहत ईकेवाईसी कराने पर राज्य सरकार को यह पता लग पाएगा। कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन पात्र है और कौन अपात्र है और उसके माध्यम से सही सदस्य को योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्र लाभार्थी द्वारा Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC प्रोसेस पूरा होने के बाद राज्य सरकार द्वारा उन्हें मोबाइल खरीदने के लिए ₹6125 प्रदान करेगी और Data Recharge के लिए ₹675 दिए जाएंगे। सरकारी द्वारा केवाईसी प्रोसेस का इस्तेमाल करके सही लाभार्थी महिला के e-kyc ऐप के माध्यम से पैसे भेजें जाएंगे।

Key Highlights of Indira Gandhi Smartphone Yojana 2024

लेख का नामइंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ई-केवाईसी कैसे करें?
वर्ष2024
किसने शुरू कीराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को योजना के तहत eKYC की सुविधा प्रदान करना होगा।
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268

Indira Gandhi Smartphone Yojana के तहत e-kyc के लाभ

  • राजस्थान सरकार द्वारा के तहत e kyc के माध्यम से लाभार्थियों के eWallet में पैसे भेजे जाएंगे। 
  • इसके साथ ही इस सुविधा के माध्यम से नागरिक डिजिटल अप्प से जुड़ पाएंगे। 
  • राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से नागरिकों को 6125 रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करना। 
  • इसके साथ ही नागरिकों को 675 रुपए रिचार्ज के लिए प्रदान करेगी।
  • आपको बता दें की सरकार द्वारा मनी ट्रांसफर सुविधा उपलब्ध कराना व रिचार्ज व बुकिंग जैसे ऑनलाइन सर्विस प्रदान की जाएगी। 

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिस्ट

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना केवाईसी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योग्यता के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एसएसओ आईडी
  • पीपीओ नम्बर
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • ईमेल आईडी

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC हेतु पत्रात मानदंड

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Indira Gandhi Free Mobile Yojana के तहत e KYC प्रत्येक नागरिक करा सकते है। जिसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय या  न सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं है। सभी नागरिक jan aadhar eWallet App डाउनलोड करके अप्प में अकाउंट बनाकर ekyc कर सकते है।

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको  jan aadhar eWallet app Download करना होगा।
  • जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। और वहां पर आपको Search Box में Jan Aadhaar eWallet App लिखकर सर्च कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Jan Aadhaar eWallet App खुल कर आ जाएगा जिसे आप Install कर लें।
Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC करें
  • अप्प इंस्टाल करके उस पर आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा। 
  • अब अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अप्प में upgrad and eKyc का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको जन आधार कार्ड आधार और मोबाइल नंबर से ekyc करना पूरा करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर ekyc पूरा होता हुआ दिखाई देगा।

संपर्क विवरण

  • इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको संपर्क करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको हेल्पलाइन नंबर का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
संपर्क विवरण
  • जैसे ही आप हेल्पलाइन नंबर पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर संपर्क विवरण खुलकर आ जायेगा।

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC Kaise Kare- सारांश

इस लेख में Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC कैसे करें से सम्बंधित जानकारी हमने आपको बहुत ही सरल भाषा में विस्तारपूर्वक समझाई है। अगर आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल पाने की पात्रता को पूरा करती है तो आप फ्री स्मार्टफोन के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी जरुर करवा ले। क्योंकि बिना ई-केवाईसी  करवाएं आपको फ्री मोबाइल नहीं मिलेगा। हम आशा करता है कि हमारा यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि आप किसी प्रकार की कोई समस्य का सामना कर रहे हो तो आप हमसे कमेंट बॉस में अपनी समस्य बता सकते हैं। जिसके बाद हमारी टीम आपकी समस्या का समाधान आपको प्रदान करना का काम करेगी।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना KYC कैसे करे से जुड़े प्रश्न

इस योजना के तहत कितने स्मार्टफोन दिए जाएंगे?

राजस्थान सरकार द्वारा योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से अधिक महिला और बेटियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।  

राजस्थान द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए आवेदन करने हेतु किन किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी?

राज्य के सभी पात्र नागरिकों को योजना के लिए आवेदन करने हेतु किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उसकी जानकारी हमने आपको हमने ऊपर दी है।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना eKYC के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

राज्य के नागरिक इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना ईकेवाईसी हेतु आवश्यक दस्तावेज हैं कुछ इस प्रकार है जैसे- आधार कार्ड जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर पैन कार्ड है।

स्मार्टफोन इंटरनेट डाटा के लिए लाभार्थी को कितने रुपए DBT से दिये जाएंगे?

DBT से लाभार्थियों को ₹6800 (₹6125 स्मार्टफोन एवं 675 रुपए 9 माह की इंटरनेट डाटा) प्रदान किए जाएंगे।

क्या लाभार्थी डीबीटी से अधिक राशि का स्मार्टफोन खरीद सकता है?

राज्य के लाभार्थी डीबीटी से ऊपर की राशि का भुगतान कर अधिक राशि का स्मार्टफोन क्रय के लिए स्वतंत्र है।

Leave a Comment