ई-मित्र योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगइन emitra.rajasthan.gov.in

eMitra Portal, eMitra Rajasthan- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। जैसे -मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल भुगतान, पानी बिल भुगतान, मोबाइल एवं टेलीविजन भुगतान इत्यादि। दोस्तों अगर आप भी इन सभी सुविधा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यमस से ई-मित्र योजना की सभी जानकारी विस्तार से बताने जा रहें हैं, योजना की सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

eMitra Rajasthan

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को नजदीकी ई-मित्र या राज किसान साथी पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पात्र किसान ई-मित्र के जरिए आवेदन कर जैविक खाद यूनिट लगाकर प्रोत्साहन राशि पा सकेंगे |

eMitra Rajasthan

दोस्तों आपको खुशखबरी देते हुए, राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ई मित्र योजना को शुरू किया गया हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ई मित्र पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है. जिसके माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन (e mitra registration) करके खुद का ई-मित्र केंद्र खोल सकते हैं। अब इस योजना का लाभ प्राप्त करके राजस्थान के नागरिको को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं हैं क्योकि वह अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र में जाकर अपना बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल का बिल जमा कर सकते हैं, साथ ही प्रमाण पत्र जैसे- मूल निवास, विवाह प्रमाण पत्र, फीस जमा करना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी को अनेको लाभ देने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन विशेष रूप से कार्य करने वाली ई-मित्र पोर्टल को जारी किया है।

बाल गोपाल योजना

eMitra Rajasthan की जानकारी

पोर्टल का नामई -मित्र पोर्टल राजस्थान  
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन  
उद्देश्य  सरकारी सेवाएं उपलब्ध    
किसके द्वारा लांच की गयीराजस्थान राज्य सरकार  
राज्यRajasthan  
आवेदन करने की तिथिअभी उपलब्ध है।  
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटemitra.rajasthan.gov.in  

eMitra Rajasthan का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते हैं की राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा देने के लिए  विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहें हैं। ताकि नागरिको को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।  ऐसी ही एक नई योजना को राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किया गया हैं। जिसका नाम ई -मित्र पोर्टल राजस्थान हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य state के नागरिको को सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना हैं।

 राजस्थान जन सूचना पोर्टल

ईमित्र की प्रमुख सेवाएं

  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल भुगतान
  • गैस बिल भुगतान
  • पानी बिल भुगतान
  • बैंकिंग सेवा
  • मोबाइल रिचार्ज
  • utility bill payment Seva
  • फर्टिलाइजर बेचने के लिए लाइसेंस हेतु आवेदन
  • सेल परमिशन के लिए आवेदन
  • water storage tank subsidy aavedan

 ई मित्र राजस्थान की विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा देने के लिए EMitra Portal को लॉन्च किया हैं।
  • प्रदेश सरकार द्वारा  राज्य के 33 जिलों में सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 300 से अधिक G2C और B2C सेवाएं इस मंच के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।
  • eMitra पोर्टल साल के 365 दिन कार्य करता है।
  • अब राज्य के नागरिक बहुत सारे काम एक ही छत के नीचे से इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।
  • आम नागरिक को अपने सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाना नहीं पड़ेगा, जिससे की गरीब व्यक्ति का समय और धन दोनों की बचत होगी।
  • प्रदेश  सरकार द्वारा राज्य के नागरिक साल में 365 दिन eMitra Portal के द्वारा सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
  • ये सेवाएं केन्द्रो पर उनके संचालन के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएंगी। जैसे – राजस्थान में लगभग 79000 से कीओस्क उपलब्ध है जहा पर 300 से अधिक अधिक G2C और B2C सेवाएं उपलब्ध है।
  • अब राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करके 20000 से 50000 रुपये महीने तक का कमा सकते है।

B2C- Business to Customer

  • बिल भुगतान शुल्क जमा करने का आवेदन
  • भर्तियों के लिए सेवाएं
  • शिक्षा संस्थानों में प्रवेश
  • शिकयतों सम्बन्धी
  • बीमा
  • प्रीमियम भुगतान
  • टिकट बुकिंग
  • रिचार्ज सम्बन्धी

G2C- Government to Citizen

  • कृषि विभाग:
  • वन मंडल:
  • गृह विभाग:
  • उद्योग विभाग:
  • नगर निगम
  • राजस्व विभाग:
  • परिवहन विभाग
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग
  • मामलों:
  • राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
  • रजिस्ट्रेशन और स्टम्प विभाग

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता

eMitra Infrastructure

  • कंप्यूटर/लैपटॉप
  • कंप्यूटर  टेबल
  • प्रिंटर
  • बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
  • इंटरनेट
  • वेब कैमरा

eMitra Rajasthan खोलने के लिए पात्रता

  • रास्थान सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के मूल निवासी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ई मित्र राजस्थान का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य हैं।
  • सेंटर खोलने के लिए जगह व् उपकरण लाभार्थी के स्वम् के होंगे। 
  • साथ ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को कम से कम 10वी परीक्षा पास होना जरूरी हैं।
  • इसके साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान व टाइपिंग आती हो।

Important Documents  

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • 10वी परीक्षा पास प्रमाण पत्र

e-Mitra Rajasthan Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

  • आपको सबसे पहले ई मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां पहुंचकर आपको होम पेज दिखाई देगा।
eMitra Rajasthan
  • इस पर आपको आपको लॉगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके द्वारा इस पर क्लिक करने के बाद आप SSO Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेगे|
  • फिर आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
eMitra Rajasthan
  • जिसमें आपको पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी ,जीमेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • अब आप एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना हैं।
  • जैसे ही आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे, तो आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी हैं।
  • इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जायेगा |
  • फिर आप लॉगिन करने के लिए वापस होम पेज पर जाएंगे।
  • इसमें आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा | आपको इस फॉर्म में यूज़र नेम और पासवर्ड डालकर  लॉगिन करना हैं।

इ मित्र ऑनलाइन पोर्टल पर स्टेटस कैसे देखे ?

  • आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
इ मित्र ऑनलाइन पोर्टल पर स्टेटस कैसे देखे ?
  • फिर आपको Online verification section track transaction का ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
  • अब आपको Transaction ID , Receipt Number में एक नंबर को भरना हैं।
  • अंत में आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार आपके सामने स्टेटस की स्थिति आ जाएगी |

ई मित्र ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आप सबसे पहले ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • इसमें आपको दाएं तरफ डाउनलोड ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप एंड्रॉयड ई मित्र ऐप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे।
  • और अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आईफोन ईमित्र डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यदि आप विंडोस यूजर है तो विंडोस ई मित्रा एप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आपके सामने आएगा।
  • आपको इस पेज पर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • आप इस प्रकार बड़ी आसानी से ई मित्र ऐप को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।

प्रश्नोत्तर

ई- मित्र राजस्थान योजना को शुरू करने का किया उद्देश्य हैं ?

एक छत के नीचे जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक सेवाएं प्रदान करना है।

ई- मित्र राजस्थान योजना की शिक्षा पात्रता किया हैं ?

कम से कम 10वीं पास नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता हैं।

ई- मित्र राजस्थान पोर्टल के माध्यम से कौन – कौन सी सेवा उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस पोर्टल पर  बिजली, पानी, मोबाइल के बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन जैसी अनेकों सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Comment