दोस्तों आज हम आपको ओडिशा सरकार की एक नई योजना ओडिशा मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना [Mukhyamantri Karigar Sahayata Yojana] के बारे में बताएँगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के लोगो के कल्याण के लिए कालिया योजना जैसी अनेक योजनाओ की शरूआत की है। इसे कड़ी में ओडिशा सरकार ने 5 मार्च 2019 को शिल्पकारों के लिए आधकारिक रूप से मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना 2019 शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार न्यूनतम निर्धारित अनुभव के साथ कारीगरों को मासिक भत्ते के रूप में 800 रुपये प्रदान करेगी।
ओडिशा मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना
कुछ समय पहले ही ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने ओडिशा मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना की शरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत ओडिशा सरकार न्यूनतम निर्धारित अनुभवी कारीगरों को मासिक भत्ते के रूप में 800 रुपये प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ उन कारीगरों को दिया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होगी। योजना के प्रावधानों के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी कारीगरों के लिए 1000 मासिक भत्ता प्रदान किया जायेगा। सरकार का इस योजना को लागु करने का लक्ष्य मूर्तिकारों के कौशल को बढ़ाना और उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए सक्षम बनाना है।
मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना संक्षिप्त टिप्पणी
[table id=38 /]
मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना की मुख्य विशेषताये
- योजना शिल्पकारो के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी।
- कारीगर सहायता योजना के तहत वरिष्ठ शिल्पकारों जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक हैं उन्हें 1,000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा ।
- इस योजना के लिए पात्रता हेतु शिल्पकार का न्यूनतम निर्धारित अनुभव 10 वर्ष निश्चित किया गया है।
- योजना का मुख्य उद्देश्य मूर्तिकारों के कौशल को बढ़ाना और उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए सक्षम बनाना है।
ओडिशा मुख्मंत्री कारीगर सहायता योजना हेतु पात्रता मापदंड
- आवेदक का ओडिशा का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- सभी शिल्पकार जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों तक काम किया है वे ओडिशा मुख्मंत्री कारीगर सहायता योजना के लिए पात्र हैं।
मुख्मंत्री कारीगर सहायता योजना का कार्यान्वयन
सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना के के सफल कार्यान्वयन के लिए हस्तशिल्प निदेशालय व नोडल विभाग को जिम्मेदारी सोपी गयी है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के चयन के लिए जिला स्तर पर एक चयन समिति का गठन किया जायेगा जो संबंधित जिलों के कलेक्टरों के अधीन काम करेगी। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लाभार्थियों के चयन के बाद राज्य सरकार खंड विकास अधिकारियों (BDO) के माध्यम से लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
ओडिशा मुख्यमंत्री कारीगर सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन
अभी सरकार द्वारा योजना की घोषणा केवल आवेदन पत्र के रूप में की गई है। और जल्द ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया घोषित होने की उम्मीद है। जैसे ही इस योजना का संपूर्ण विवरण व आवेदन की जानकारी सरकार द्वारा जारी की जाएगी हम इसे वेबसाइट cmhelpline.in पर अपडेट कर देंगे।
मुख्य लिंक्स –
[table id=39 /]
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।
mukhyamantri karigar sahayata yojana ,mukhyamantri karigar sahayata yojana ,mukhyamantri karigar sahayata yojana,mukhyamantri karigar sahayata yojana