Ladli Behna Gas Cylinder Yojana: लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana: मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य की महिलाओं के हित में Ladli Behna Gas Cylinder Yojana का शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। राज्य की जो महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है। बहुत आसानी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने से पहले पात्रता की जांच करना जरूरी है। ताकि आपका आवेदन पत्र स्वीकार किया जा सकें।

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana

इस लेख के माध्यम से हम आपको लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारी जैसे- योजना का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं के साथ पात्रता मानदंड आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी देने वाले हैं। हमारा सभी पाठको से अनुरोध है कि वह लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और योजना से जुड़े जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द आवेदन करें।

यह भी पढ़िए- लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना लिस्ट

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana 2023

आदरणीय मुख्यम्नत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य की बहनों का 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करने के साथ-साथ गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।  आपको बता दें की योजना का लाभ केवल 12 सिलेंडर खरीदने पर ही प्रदान किया जाएगा। जिन महिलाओं के पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन है और जिनका नाम लाडली बहना योजना लिस्ट में शामिल है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

इस योजना पर हर साल लगभग सरकार द्वारा 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा सके। इसके साथ ही राज्य में लाडली बहना योजना के माध्यम से 1 करोड़ 31 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिनमें 82 लाख कनेक्शन उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाए होंगी।

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा Ladli Behna Gas Cylinder Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं को कम दाम में सिलेंडर उपलब्ध कराना है। ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार कर सकें। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर के साथ-साथ गैस सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी भी दी जाएगा जो उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से महिलाओं को काफी लाभ होगा, क्योंकि गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम के कारण महिलाओं के परिवार वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो अब पात्र महिलाए मध्य प्रदेश इस योजना का लाभ प्राप्त कर परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकेंगी।

Key Highlights of Ladli Behna Gas Cylinder Yojana

योजना का नामलाडली बहना गैस सिलेंडर योजना
वर्ष2023
किसने शुरू कीमध्य प्रदेश  सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को 450 में गैस के साथ साथ 300 रुपए सब्सिटी प्रदान की जाएगी।
लाभार्थीमध्य प्रदेश की महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/ https://cmladlibahna.mp.gov.in/ https://cmladlibahna.mp.gov.in/

रसोई गैस सब्सिडी की गणना कैसे की जाएगी

जैसे कि हमने आपको बताया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत एवं घरेलू गैस कनेक्शन धारी के साथ-साथ मुख्यमंत्री लाडली योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों का आईडी और डाटा आयल कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पश्चात के गैस रिफिल प्राप्त उपभोक्ताओं को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे और साथ ही ₹300 की सब्सिडी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। MP Ladli Behna Gas Cylinder Yojana के तहत सब्सिडी राशि की गणना के पश्चात कुल राशि का भुगतान विभाग द्वारा संबंधित ऑयल कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। इस कारण महिलाओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

MP Gas Cylinder Subsidy Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना का शुभारंभ किया गया है। 
  • आपको बता दें की इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इसके साथ ही पात्र महिलाओं को हर महीने एक सिलेंडर रिफिल करने पर ₹300 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सब्सिडी की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के माध्यम से हर साल 1200 करोड़ का खर्च निकाला जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लाभवंतित किया जा सके। 
  • सभी लाड़ली बहने आसानीपूर्वक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती है। 
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर पात्र महिलाओं की आर्थिक स्तिथि में सुधार उत्पन्न होगा।

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना हेतु पात्रता मानदंड

  • मध्यप्रदेश की वह सभी लाडली बहने सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है। 
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के हितग्राही महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • आपको बता दें इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की बहने भी पात्र हैं। 
  • सभी आवेदिका के आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक होने अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज़ 

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Online Registration कैसे करें?

  • राज्य की वह महिलाएं जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। वह लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, कंज्यूमर आईडी और कनेक्शन आईडी को दर्ज कर दे।
  • इसके साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच कर दे।
  • अब आपको यह आवेदन फार्म अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment