महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023 : आवेदन फॉर्म, लाभ

सरकार द्वारा किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana को आरंभ किया है। इस योजना के माध्यम से किसानो को कृषि पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे और उन्हें खेतो मे सिंचाई करने मे कोई समस्या नहीं होगी।इस योजना के अंतर्गत पुराने डीजल और बिजली के पम्पो को सोलर पंप मे बदला जाएगा।मुख्यमंत्रीसौर कृषि पंप योजना के तहत सरकार द्वारा किसानो को सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे वह आसानी से सिंचाई कर सकेंगे।किसानो की स्थिति मे भी सुधार आएगा जिससे उनकी आय मे भी वृद्धि हो सकेगी।आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से संबंधित जानकारी जैसे-उदेश्य, लाभ, पात्रता और आवेदन दस्तावेज आदि के बारे मे बताएँगे।अधिक Detail के लिए इस लेख को अंत तक विस्तारपूर्ण पूरा पढ़िए।

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana

Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana

इस योजना के माध्यम से किसानो को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा क्योकि उनकी स्थिति मे सुधार आएगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना से 1,00,000 पंप प्रदान किए जाएंगे और उन्होंने 3 साल मे 1 लाख पंप लगवाने का टारगेट फिक्स किया है।फरवरी के पहले हफ्ते मे किसानो को सोलर पंप प्रदान किया जा सकेगा राज्य के सभी किसान आसानी से सिंचाई कर पाएंगे।सरकार द्वारा 95 %कीमत प्रदान की जाएगी और 5 %का भुगतान लाभार्थी द्वारा किया जा सकेगा।Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत किसानो को अधिक पंप नहीं खरीदने नहीं पड़ेंगे और प्रदुषण की समस्या भी दूर होगी।जो लोग डीजल पंप से सिंचाई करते उससे काफी प्रदुषण भी फैलता है खर्च भी होता है।अब सोलर पंप खरीदने पर किसानो की आय मे वृद्धि भी होगी।

कुसुम योजना

Detail of महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना

योजना का नाम                                                       Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi  Pump Yojana
शुरू की गई                                                            महाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभ                                                                        राज्य के किसानो को मिलेगा जो खेती का काम करते है
उदेश्य                                                                     सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवाना  
साल                                                                      2023
राज्य                                                                     महाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रिया                                                      ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mahadiscom.in/

Objective of Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानो को खेती के लिए सोलर पंप उपलब्ध करवाना है क्योकि बीज के साथ पानी की भी आवश्यकता होती है।किसान पानी देने के लिए डीजल पंप का प्रयोग करते है लेकिन वह बहुत महंगा होता।  जिससे वह उसे खरीदने मे असमर्थ होते है क्योकि उनके ऊपर पहले से बहुत कर्ज होता है।इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने Saur Krishi Pump Yojana संचालित की है ताकि किसानो का खर्चा कम हो सके। जिन किसानो के पास अपना खुद का पंप है वह खेती को पानी तो देते है लेकिन उन्हें बिजली बिल का भी सामना करना पड़ता है।इसी कारण उन्हें बहुत नुकसान भी हो जाता और सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के माध्यम से 95 %राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।5 %किसान को खुद देना पड़ेगा इससे कोई खर्च भी नहीं होगा और पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा।

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से 95 %सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा और 5 %किसान को करना होगा।
  • सोलर पंप तीन चरणों मे लगाए जाएंगे पहले 25,000 हज़ार, 50 हज़ार दूसरे मे और तीसरे मे 25 हज़ार की व्यवस्था की जाएगी।
  • केवल खेती करने वाले ही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • बिजली और डीजल पंप को सोलर मे बदला जाएगा और प्रदुषण की समस्या भी कम होगी।
  • किसानो को बिजली से होने वाले खर्च से भी छुटकारा मिल सकेगा।
  • योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य के किसानो को ही मिलेगा।
  • जिन किसानो के पास बड़े खेत है उनको 5 HP के पंप और कम खेत खेत वालो को 3 HP पंप प्रदान होंगे।
  • इससे किसानो की आय मे भी बढ़ोतरी होगी और पंप खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • सरकार द्वारा किसानो को सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे उनकी स्थिति मे सुधार आ सकेगा।
  • Saur Krishi Pump का इस्तेमाल करने से पर्यावरण भी स्वच्छ और साफ होगा।
  • सिंचाई के लिए किसानो को सब्सिडी दी जाती थी अब सरकार पर उसका भार भी कम पड़ेगा।
  • किसान के पास अगर बिजली कनेक्शन है तो उन्हें ऊर्जा से चलने वाले पंप का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • किसानो के पास अगर बिजली पंप है तो वह इसके पात्र नहीं होंगे।
  • जहाँ नदी, तालाब और नाले होंगे वहा पंप स्थापित किया जाएगा।
  • केवल खेती करने वाले किसानो को ही पात्र माना जाएगा।
  • 5 एकड़ के लिए 3 HP पंप और उससे अधिक के लिए 5 HP पंप खेतो मे लगेगा।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ज़मीन से संबंधित दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी

आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • उसमे आपको बेनेफिशरी सर्विस पर क्लिक कर देना है और फिर आपके सामने New Consumer ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना।
  • जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • उस फॉर्म मे पूछी गई जानकारी जैसे Detail of  Application and Location, Paid Pending AG Connection Consumer Detail, Deatil of Residential Address आदि दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरी हो जाएगी।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना आवेदन की जांच कैसे चेक करने की स्थिति

  • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • उसमे आपको Beneficiary Service का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना।
  • फिर आपको Track Application के विकल्प पर कर देना होगा।
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा और स्टेटस देखने के लिए बेनेफिशरी आईडी डालकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना।
  • इस तरह एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा।

FAQ’s

Que : Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के तहत कितने चरण मे पंप लगाए जाएंगे ?

Ans : तीन चरण मे।

Que : इस योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?

Ans : किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध करवाना।

Que :किस राज्य मे इसको आरंभ किया गया ?

Ans :राज्य महाराष्ट्र।

Que : सिंचाई के लिए कितना अनुदान सरकार द्वारा किया जाएगा ?

Ans : सरकार द्वारा 95 %अनुदान। 

Leave a Comment