दोस्तों आज हम आपको महाराष्ट्र सरकार की इंटर्नशिप प्रोग्राम इंटर्नशाला समर स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम [Maharashtra Internshala Internship Program] के बारे में बात करेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने युवाओ को कौशल प्रदान उद्देश्य से महाराष्ट्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की आधिकारिक शरूआत की है। इस प्रोग्राम के तहत सरकार परियोजना प्रबंधन, उत्पाद डिजाइन और सामाजिक मीडिया प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। महारष्ट्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य युवाओ को प्रशिक्षण व ट्रेनिंग के द्वारा उनके करियर विकास में मदद करने के लिए अनुभव और कौशल प्रदान करना है।
दोस्तों महाराष्ट्र सरकार ने अटल आहार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शरू कर दी है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है।
Related – [Apply] Maharashtra Atal Aahar Yojana Registration 2019 @maharashtra.gov.in
Maharashtra Internship Program Summer Skill Training
महाराष्ट्र सरकार की स्किल ट्रेनिंग इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओ को उनकी पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति अपनी पात्रता और रुचि के अनुसार Internshala Internship Program इंटर्नशिप प्रोग्राम internshala.com के लिए आवेदन कर सकता है। महाराष्ट्र सरकार का इंटर्नशिप कार्यक्रम निश्चित रूप से प्रशिक्षुओं को उनके बेहतर कैरियर के लिए अवसरों का नेतृत्व करेगा। महाराष्ट्र सरकार के 2 महीने के लंबे समर कौशल प्रशिक्षण के तहत युवाओ को आत्मविश्वास, अनुभव और कौशल विकास प्राप्त होगा और यह उनके करियर में विकास करेगा।
About Maharashtra Internship Program Summer Skill Training
[table id=52 /]
Key Facts Maharashtra Internship Program Skill Training
- महाराष्ट्र सरकार ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए साहबाग और इंटर्शाला को साझेदार बनाया है।
- इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि 2 माह रखी गयी है।
- सरकार युवाओ को इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि में यात्रा व्यय प्रदान करेगी।
Benefits of Maharashtra Internship Program Skill Training
- महाराष्ट्र इंटर्नशिप प्रोग्राम निश्चित रूप से युवाओ को विकास के बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
- इंटर्नशिप प्रोग्राम से युवाओ के अनुभव और कौशल विकास में बढ़ोतरी होगी।
- इंटर्नशिप प्रोग्राम से युवाओ के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे वह बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
Eligiblity for Maharashtra Internship Program Skill Training
- महाराष्ट्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन हेतु आवेदक का महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार ही सम्बंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
- महाराष्ट्र के युवाओ को इस प्रोग्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु सम्बंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
How to Apply for Maharashtra Internship Program Skill Training
- जो भी अभ्यर्थी महाराष्ट्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://internshala.com पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे तालिका में दे दिया जायेगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको संबंधित फ़ील्ड पर क्लिक करना होगा जिसमे आप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है।
- यहाँ आप वेबसाइट पर अपनी ID रजिस्टर करा ले। अब आप दिए गए सभी विवरण की जाँच कर Apply Now पर क्लिक कर दे।
Quicks Links –
[table id=53 /]
हमें उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट cmhelpline.in पर जा सकते है।
B A pass
B A pass