दोस्तों आज हम आपको कर्नाटक सरकार की एक नई करसमधाना योजना [Karasamadhana Scheme] के बारे में बात करेंगे। दोस्तों कर्नाटक में हाल ही में सरकार द्वारा बजट पेश किया गया है। जिसमे सरकार ने करदाताओं के हितो को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओ की शरूआत की है। इसी श्रेणी में कर्नाटक सरकार करदाताओं के लिए करसमधाना योजना के नाम से एक योजना लेकर आयी है। इस योजना के अंतर्गत यदि कोई करदाता 30 जून 2019 को या उससे पहले ही अपने कर का भुगतान करता है तो सरकार उसे ब्याज और दंड पर 100% छूट प्रदान करेगी। सरकार ने करसमधाना योजना के स्वरुप को काफी सरल रखा है। इस योजना से सम्बंधित प्रमुख तथ्यों का विवरण व आवश्यक जानकारी नीचे लेख में दी गयी है।
Karasamadhana Scheme 2019 Karnataka
कर्नाटक सरकार द्वारा करसमधाना योजना को लागु करने का सरकार का लक्ष्य करदाताओं को कर का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है। भारत के सभी राज्यों में जीएसटी के कार्यान्वयन के उपरांत राज्य सरकार का ध्यान अब पूर्ववर्ती कानून के तहत लंबित कर मामलों के व्यवस्थित और त्वरित समापन को सुनिश्चित करने तथा कर के भुगतान की और गया है। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार कर्नाटक के करदाताओं को उनके कर मुकदमेबाजी के मामलों का आकलन करने और उपयुक्त उपाय करने के लिए लाभ प्रदान करेगा।
Key Facts Of Karasamadhana Scheme 2019
[table id=1 /]
Karasamadhana Scheme 2019 Karnataka – करसमधाना योजना
इस प्रकार यदि कोई करदाता अपने कर का भुगतान 30 जून या उससे पहले कर देता है तो उसे इसके लिए ब्याज और दंड का भुगतान नहीं करना होगा। सरकार ने योजना के नातर्गत निम्नलिखित अधिनियमों का भी ध्यान रखा है जैसे की –
- कर्नाटक बिक्री कर अधिनियम, 1957
- कर्नाटक मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003
- कर्नाटक केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम, 1956
- कर्नाटक पेशे, व्यापार, कॉलिंग और कर्मचारी अधिनियम, 1976
- कर्नाटक विलासिता कर अधिनियम, 1979
- कर्नाटक कृषि आयकर अधिनियम, 1957
- कर्नाटक मनोरंजन कर अधिनियम 195
कर्नाटक सरकार ने इस जुडी जानकारियों का विवरण इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://gst.kar.nic.in/ पर उपलब्ध करा दिया है। आप यहाँ से और अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।
केंद्र सरकार की योजनाएं | Click Here |
कर्नाटक सरकार की योजनाएं | Click Here |
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।
Karasamadhana Scheme , Karasamadhana Scheme , Karasamadhana Scheme