Him Care Yojana: दोस्तों आज इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश सरकार की एक नई योजना ”हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना 2024 के बारे में बताएँगे। हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना की घोषणा राज्य के राज्यपाल मान्य आचार्य देवव्रत द्वारा गरीबो के कल्याण के उदेश्य से की गयी है। इस योजना के द्वारा सरकार का लक्ष्य उन लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाई उपलब्ध करना है जो केंद्र सरकार की “आयुष्मान भारत योजना” अथवा “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के अंतर्गत नहीं आते अथवा किसी कारणवश योजना के लाभों से वंचित रह गए है।
राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री विपिन सिंह परमार द्वारा इस योजना की आधिकारिक शरूआत हो चुकी है। हिम केयर योजना के उदेश्य, लाभ व आवेदन की जानकरी नीचे लेख में दी गयी है। जिन्हें पढ़कर आप आराम से इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
06 November 2024:-
हिम केयर योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं; यदि परिवार में 5 से अधिक सदस्य हैं, तो अतिरिक्त सदस्यों को अलग से नामांकन कराना होगा।
यह भी पढ़िए- Ayushman Bharat Golden Card
Table of Contents
Him Care Yojana 2024
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने राज्य के जो लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर्ड नहीं है तो उन्हें स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के लिए हिम केयर योजना की शुरुआत है। इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी सन 2019 को की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल 5 सदस्य ही उठा सकते हैं। अगर किसी परिवार में 5 से अधिक सदस्य है तो बचे हुए सदस्यों का अलग से नामांकन होगा। यह योजना सह भुगतान के आधार पर कार्यान्वित की जा रही है। सरकार ने श्रेणियों के आधार पर प्रीमियम दरें तय की है। यानी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम देना होगा।
कोई भी इच्छुक व्यक्ति (हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी) लोक मित्र केंद्र / कॉमन सर्विस सेंटर या ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकता है। Him Care Yojana के तहत पंजीकृत लोगों को अपना हर साल पंजीकरण नवीनीकरण करवाना होता है।
Short Details of Him Care Yojana
योजना का नाम | Him Care Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 1 जनवरी 2019 |
योजना के लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के गरीब नागरिक |
योजना का उद्देश्य | हिमाचल प्रदेश नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएँ उपलब्ध कराना |
बीमा कवरेज | 5 लाख रुपये |
प्रीमियम की राशि | 365 रुपये से 1000 रुपये |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.hpsbys.in/ |
यह भी पढ़िए- Ayushman Bharat Golden Card
Him Care Yojana– प्रीमियम राशि
Target Gorup | Premium |
BPL (वह जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर्ड नहीं है) रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर (जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर्ड नहीं है) वह सभी मनरेगा श्रमिक जिन्होंने पिछले साल या फिर इस साल कम से कम 50 दिन काम किया हो। | शून्य |
एकल नारी, 40% से अधिक दिव्यांग नागरिक, 70 वर्ष से ऊपर के नागरिक, आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, डेली वेज बर्गर (हिमाचल सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन),पार्ट टाइम वर्कर (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन )कांट्रेक्चुअल एम्पलाई ( जो राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, ऑटोनॉमस बॉडीज, सोसाइटी, बोर्ड तथा कॉरपोरेशन) आउट सोर्स एम्पलाई | प्रतिवर्ष ₹365 |
वह सभी लाभार्थी जो श्रेणी 1 और श्रेणी 2 के तहत शामिल नहीं है या वह जो खुद या फिर उनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकर या पेंशनर नहीं है। | प्रतिवर्ष ₹1000 |
हिम केयर योजना 2024 का लाभ कौन-कौन उठा सकता है?
- बीपीएल श्रेणी के नागरिक
- वृद्ध नागरिक
- आंगनवाड़ी वर्कर
- आंगनवाड़ी हेल्पर
- डेली वेज वर्कर
- आउटसोर्सिंग एंप्लॉयर
- दिव्यांग
- मिड डे मील वर्कर
- एकल नारी
- मनरेगा वर्कर
- कांट्रेक्चुअल एम्पलाई
- पार्ट टाइम वर्कर
- आशा वर्कर
Benefits of Him Care Yojana
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल, रेहड़ी व मनरेगा कामगार परिवारों को इस योजना का सस्ती दर पर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु उन्हें बिमा की प्रीमियम की राशि से मुक्त कर दिया है।
- दिव्यांगों 40% से अधिक, आंगनवाड़ी कार्येकर्ताओ, आउटसोर्स कर्मचारियों,मिस डे मिल वर्कर व अंशकालिक कर्मचारियों को 365 रूपये का प्रीमियम देना होगा।
- [HP Universal Health Protection Scheme] से लाभान्वित आवेदकों को 1000 रूपये का प्रीमियम देना होगा।
- राज्य सरकार Him Care Yojana के द्वारा करीब 33 करोड़ लोगो को लाभान्वित करने जा रही है।
Eligibility For the Health Card Scheme
Him Care Yojana का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के वह परिवार के लोग ही ले सकते है जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है तथा जहा कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर नौकरी नहीं कर रहा है। यदि परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी पद पर है तो उन्हें 1000 रु का प्रीमियम देना होगा।
Required Documents For Him Care Yojana
Category | Documents required for authentication |
BPL | Copy of BPL certificate attested by the Panchayat Secretary within previous one month. |
Registered Street Vendors | Registration Certificate attested by the Executive Officer, MC/NP/NAC within previous one month. |
MNREGA Worker | MNREGA Job Card and Online MIS Report indicating 50 days work under MNREGA in previous or current financial year duly attested by concerned Panchayat Secretary/BDO. |
Ekal Naaris | Certificate to be issued by Child Development Program Officer (CDPO) of the concerned area and shall include Widows/Divorced/Legally Separated /Unmarried more than 40 years. |
Sr. Citizens above 70 years of age | Any valid age proof |
Anganwari Workers/Helpers | Certificate from Child Development Program Officer (CDPO) of the concerned area. |
ASHA workers | Certificate from Block Medical Officer (BMO) of the concerned area. |
Mid-Day meal workers | Certificate from Block Elementary Education Officer of the concerned area. |
Contractual Employees | Certification from concerned Department |
Daily Wage Worker | Certification from concerned Department |
Part Time Workers | Certification from concerned Department |
Outsource Employees | Certification from concerned Department |
How to Apply For Him Care Yojana -(हिमाचल प्रदेश हिम केयर)
हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल www.hpsbys.in पर जाना होगा।
- इसका लिंक नीचे तालिका में दे दिया जायेगा।
- हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना के अधिकारी पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको [ONLINE HIMCARE ENROLLMENT] नाम से एक लिंक दिखाए देगा। इस लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल चूका होगा।
- यहाँ आपको यथास्थान अपनी सभी सम्बंधित जानकारी भरनी होगी।
- अपने द्वारा दी गयी सभी जानकारी की भली-भाटी जाँच के पश्चात् आप सबमिट पर क्लिक कर दे।
- यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पायी जाती तो आपका हिम केयर कार्ड बनकर आ जायेगा
Offline registration For Him Care Scheme
हिम केयर कार्ड योजना के लिए आप सीएमओ कार्यालय अथवा लोक मित्र केंद्र में संपर्क कर सकते है। लोक मित्र कार्यालय में आप सभी सम्बंधित दस्तावेजों के साथ अपना फॉर्म जमा कर हेल्थ केयर कार्ड प्राप्त कर सकते है।
Him Care Portal Login
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको Him Care Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद पोर्टल लोगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के पश्चात एक लॉगइन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
- इसमें आपको अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
View Fresh Application (Enrollment) Status
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Check Enrollment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा
- इसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर/ राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपका इनरोलमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर मौजूद होगा
Renewal of Card (हिमाचल प्रदेश हिम केयर)
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Renewal of Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा
- पेज पर मौजूद सभी इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ें
- इंस्ट्रक्शंस पढ़ने के पश्चात आपको अपना हिम केयर नंबर दर्ज करना होगा
- इसके पश्चात सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आप की डिटेल्स खुलकर आ जाएंगी
- अब आप अपने हिम केयर कार्ड को रिन्यू कर सकते हैं
Check HIMCARE Renew Application Status
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Renew Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा
- अब आपको अपना हिम केयर नंबर दर्ज करना होगा
- इसके पश्चात सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Download My Himcare Card
- सबसे पहले आपको Him Care Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Get My Himcare Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा
- अब आपके पास हिम केयर कार्ड सर्च करने के तीन ऑप्शन खुल कर आएंगे
- Himcare Number
- Ration Card
- Aadhar Number
- अब आपको संबंधित विकल्प का नंबर दर्ज करना होगा
- इसके पश्चात अंत में सर्च कैसे कल्प का चयन करना है
Migrate Old Card to Himcare
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Migrate Old Card to Himcare के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा
- अपना URN Number दर्ज करें
- इसके पश्चात सर्च के विकल्प का चयन करें
View Hospital
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद View Hospital के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपको अपने जिले का चयन करना है
- अब आपको आवश्यकता अनुसार Specialty का चयन करना है
- इसके पश्चात सर्च के विकल्प का चयन करना है
- Empanelled Hospital List आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
Add Family Member
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Add Family Member के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना हिम केयर नंबर दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपकी डिटेल्स खुल जाएंगे
- अब आपको अपनी फैमिली डिटेल्स इस पेज पर भरनी है एवं संबंधित जरूरी दस्तावेज जमा करने हैं
- इसके पश्चात अंत में सबमिट के विकल्प का चयन करना है
Add Family Member Status
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Add Family Member Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना हिम केयर नंबर दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपका Add Family Member Status आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
VLE Login
- सबसे पहले आपको Him Care Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद VLE Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया लॉगइन पेज खुल कर आएगा
- आपको इस पेज पर मौजूद फॉर्म में अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपको स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है
- अंत में आपको साइन इन के विकल्प का चयन करना है
- इस तरीके से आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं
TMS Login
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद TMS Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया लॉगइन पेज खुल कर आएगा
- आपको इस पेज पर मौजूद फॉर्म में अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करना है
- इसके पश्चात आपको स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड दर्ज करना है
- अंत में आपको साइन इन के विकल्प का चयन करना है
- इस तरीके से आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं
View Packages
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Packages के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
- इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
- Health Benefit Package 2.0 under PMJAY and HIMCARE
- Health Benefit Package under HIMCARE only
- इन दोनों ऑप्शंस में से आपको किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके पश्चात चुने गए ऑप्शन की सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी
Advanced Hospital Search
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
- अब आपको हम पर मौजूद Advanced Hospital Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
- अब आपको इस पेज पर मौजूद सभी जानकारी प्रदान करनी है
- इसके पश्चात आपको सर्च विकल्प का चयन करना है
- पूछी गई सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या शिकायत आप हमें कमेंट कर बता सकते है। हम उस पर अवश्य ध्यान देंगे। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है।केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।