पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर | Punjab National Bank Balance Check | PNB Account Balance Check

PNB Balance Enquiry Number: हम सभी जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक भारत के बड़े बैंकों में गिना जाता है। जो  अपने ग्राहकों को कई सारी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं जैसे- बैंक अकाउंट बैलेंस चेक, पैसे ट्रांसफर करना आदि प्रदान करता है| इस लेख में हम आपको विभिन्न माध्यमों से PNB अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Account Balance Check) करने का आसान तरीका बतायेगे|

PNB Balance Enquiry Number

यह भी पढ़िए- Air India Customer Care Number

PNB Balance Enquiry Number

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक  PNB Balance Enquiry कई प्रकार से कर सकता है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करने जा रहे हैं। हमारी जानकारी प्राप्त करके आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा-  :-

  • 1800 180 2223 (टोल फ्री)
  • 0120-2303090

मिस्ड कॉल के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें:-

सिर्फ बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे सकते हैं | बैंक के कस्टमर्स  को  अपने निकटतम ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना करवाना होगा फिर उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PNB की ओर से एक SMS मिलेगा| जिसमें उनके अकाउंट बैलेंस (सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट) की जानकारी होगी

यह भी पढ़िए- Women Helpline Number

PNB अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके हैं|

नीचे उन तरीकों के बारे में बताया जा रहा है जिनकी मदद से पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:

  1. इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।  बैंक में अकाउंट खोलने पर ग्राहक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| इसके बाद PNB नेट बैंकिंग अकाउंट में जब ग्राहक यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करेंगें तो उसमें ग्राहक के अकाउंट बैलेंस समेत बहुत-सी जानकारियां होगी। अकाउंट होल्डर्स नीचे दिए गए तरीकों की मदद से PNB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं:-

  • जैसे–नेट बैंकिंग के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस जानने के लिए नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद ‘Account Summary’ पर क्लिक करें।
  • फिर PNB ई-स्टेटमेंट: PNB नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अकाउंट होल्डर ई-स्टेटमेंट के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं।
    • अकाउंट होल्डर्स को केवल PNB नेट बैंकिंग पोर्टल में जाना है  > “Other Services” पर क्लिक करना है >उसके बाद “Service Requests” पर क्लिक करना है >फिर ‘New Requests’ पर क्लिक करना है  >  “Email Statement Registration” पर क्लिक करना है ।
    • अकाउंट होल्डर अपनी निकटतम PNB शाखा पर भी जा सकते हैं, 1800 180 2222 या 1800 103 2222 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर रजिस्टर्ड SMS नंबर पर ESTMT स्पेस PNB खाते के आखिरी 4 नम्बर स्पेस Email ID को 9264092640 or 5607040 पर रजिस्टर्ड नम्बर से भेजकर भी अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है।

2. मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करें

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए कई बैंकिंग मोबाइल ऐप निकाले हैं। इन ऐप का इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से ग्राहक अपने PNB अकाउंट के बैलेंस को भी चेक कर सकता है। हम आपको नीचे उन ऐप्स के बारे में बताने जा रहा है। जिनका उपयोग करके आप अपना PNB अकाउंट बैलेंस घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।

PNB one-  पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry Number), मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, चेक बुक रिक्वेस्ट और भी बहुत सी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने Android या iOS डिवाइस पर PNB one ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB mPassbook: अकाउंट होल्डर्स इस ऐप का उपयोग करके अपने अकाउंट बैलेंस के लिए ई-पासबुक सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही खाताधारक मिनी स्टेटमेंट और डिटेल्ड स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर स्टेटमेंट सेव भी कर सकते हैं। PNB mPassbook ऐप एंड्रॉइड और iOS डिवाइस दोनो के लिए उपलब्ध है।

PNB MobiEase: इस ऐप के माध्यम से यूज़र 3G, WiFi या नेट कनेक्टिविटी का उपयोग किए बिना SMS बैंकिंग, USSD बैंकिंग या मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए PNB MobiEase ऐप उपलब्ध है।

3. PNB SMS बैंकिंग

SMS के माध्यम से पीएनबी बैलेंस इनक्वायरी (PNB Balance Enquiry) के लिए, अकाउंट होल्डर्स आसानी से SMS भेजकर और अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Balance check) करने के लिए BAL स्पेस अकाउंट नंबर पर लिखकर 5607040 पर SMS करें

4. PNB पासबुक:

PNB सभी अकाउंट होल्डर को बैंक अकाउंट खोलने के समय पासबुक प्रदान करता है। इस पासबुक के माध्यम से अकाउंट होल्डर बैंक जाकर सभी ट्रांजेक्शन और पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Balance चेक) कर सकते हैं जब ग्राहक बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट करवाता है तो उसकी पासबुक में सभी लेनदेन का ब्यौरा दर्ज कर दिया जाता है।

5. PNB ATM:

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने बैंक बैलेंस को तुरंत जानने के लिए नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जा सकते हैं।

  • निकटतम ATM पर जाएं और कार्ड स्वाइप करें
  • सबसे पहले 4 अंकों का अपना ATM पिन दर्ज करें
  • उसके बाद“BALANCE ENQUIRY” ऑप्शन चुनें
  • फिर वह PNB ATM अकाउंट बैलेंस दिखाएगा और साथ ही एक पर्ची भी प्रदान करेगा

6. PNB टोल-फ्री नंबर

अकाउंट होल्डर्स PNB बैलेंस इनक्वायरी के लिए नीचे दिए गए टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं

  • 1800 180 2222

Offical Website

Leave a Comment