पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे- दस्तावेज, लाभ, फॉर्म

Pashu Kisan Credit Card: केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के पशुपालकों और मछली पालकों के हित में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से पशुपालकों और मछली पालकों को लोन‌ उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि वह अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके और आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।

Pashu Kisan Credit Card:

तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान करेंगे जैसे कि इसकी हाइलाइट्स, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। तो अगर आप इस योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

यह भी पढ़िए- पशुधन ऋण गारंटी योजना

Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को लोन दिया जाएगा। अगर किसान के पास गाय है तो उसे 40783 रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा और अगर किसान के पास भैंस है तो उसे 60249 रुपये का ऋण पशुपालक को वितरित किया जाएगा। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत लोन की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया गया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगा जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 के द्वारा प्राप्त करें 3 लाख रुपये तक का लोन

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य से सरकार के द्वारा Pashu Kisan Credit Card का आरंभ किया गया है पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही रखी गई है। इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये तक की रकम क्रेडिट कार्ड के द्वारा से प्राप्त की जा सकती है। यह रकम गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। 3 लाख रुपये में से 1.60 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त करने के लिए कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं है। इस योजना का फायदा प्रतीक किसानों तक पहुंचाया जाएगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य (Objective)

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हैं कि गांव में लोग खेती करने के साथ-साथ पशु भी पालते हैं और कभी-कभी उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसानों को अपने पशु बेचने पड़ते हैं और कभी पशु बीमार भी हो जाते हैं किसानों के पास पैसा ना होने के कारण से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते हैं। इन सभी परेशानियों और मुसीबतों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 का शुभारंभ किया है इस योजना के माध्यम से लोन लेकर किसान अपने पशुओं की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे। Pashu Kisan Credit Card Scheme के द्वारा से राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा।

Pashu Kisan Credit Card Highlights

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड
आरम्भ की गईहरियाणा सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीहरियाणा के पशुपालक
उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी जानकारी

  • इस योजना का लाभ केवल गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी या मछली पाने वाले लोगों को दिया जाता है।
  • सरकार इस योजना के तहत 3 लाख तक का लोन देती है।
  • 1.6 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।
  • किसान को एक भैंस के लिए ₹60000, एक गाय के लिए ₹40000, एक मुर्गी के लिए ₹720 और एक भेड़/बकरी के लिए ₹4000 का लोन दिया जाता है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को एक पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से 4 फ़ीसदी पर ब्याज पर लोन मुहैया करवाया जाता है।
  • पशुपालकों को 6 किस्तों में लोन दिया जाता है यह किस्तें उन्हें 5 साल के भीतर लौटाने होती है।
  • आपको बता दे बैंक किसानों को 7 फ़ीसदी पर ब्याज दर से लोन देता है लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को 3 फीसदी की छूट दी जाती है।

यह भी पढ़िए- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत लोन की राशि

पशुऋण की राशि
गाय40783 रुपये
भैंस60249 रुपये
भेड़ बकरी4063 रुपये
मुर्गी(अंडे देने वाली)720 रुपये

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

क्षेत्रलाभार्थी
मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
समुद्री मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालनफार्मरपोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)
दुग्धालयफार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉरोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

Pashu Kisan Credit Card के अंतर्गत लोन देने वाले शीर्ष बैंक

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • आईसीआईसीआई बैंक

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा से प्रदान की जाने वाली लोन राशि

  • गायों के लिए- 40,783 रुपये
  • भैंस के लिए- 60,249 रुपये
  • भेड़ और बकरी के लिए- 4,063 रुपये
  • मुर्गी पालन के लिए- 720 रुपये

Pashu kisan Credit Card Yojana 2023 के लाभ

  • जिन किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान कोई भी चीज गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत पशुपालकों को प्रति भैंस 60249 रुपये का लोन वितरण किया जाएगा। एवं प्रति गाय 40783 रुपये का लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
  • पशुपालकों को सभी बैंकों से 7% ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जाएगा।
  • साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3% हो जाएगा।
  • तीन लाख से ज्यादा राशि होने पर पशु पालने वालों को 12% की ब्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान 1 वर्ष के अंतराल में होना चाहिए। तभी उसको अगली राशि प्रदान की जाएगी।

Important Documents & Eligibilities (आवश्यक दस्तावेज और पात्रता)

  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 में आवेदन कैसे करे?

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है। तो उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां जाकर Application Form को लेना होगा।
  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेजों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेजों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के पश्चात 1 महीने के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।

Leave a Comment