दिल्ली की आप सरकार ने 2019 -20 का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में दिल्ली सरकार ने अनेक योजनाओ की शरूआत की है। इस बजट में सरकार ने पैरेंट्स डॉटर मैरिज स्कीम [Differently Abled Parents Daughters Marriage Scheme] नाम की एक सरकारी योजना की शरुआत की है। पेरेंट्स डॉटर मर्रिज स्कीम में सरकार अभिभावक माता-पिता को बेटी शादी योजना के तहत बेटी की शादी के समय वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना से सरकार का लक्ष्य अभिभावकों के सर से आर्थिक बोझ को कम करना है। योजना से सम्बंधित प्रमुख तथ्य नीचे लेख में दिए गए है।
Table of Contents
Marriage Assistance For Differently Abled Parents
दिल्ली सरकार द्वारा डिफरेंटली एबल्ड पैरेंट्स डॉटर मैरिज स्कीम को लागु करने का सरकार का लक्ष्य अभिभावकों को आर्थिक मदद पहुँचाना है। राज्य सरकार ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा, कल्याण कार्यक्रमों, योजनाओं और परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए 3,429 करोड़ रुपये आवंटित किए है। इस योजना के अंतर्गत सरकार अक्षम छात्रों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, लोकोमोटर विकलांग छात्रों की गतिशीलता, विकलांग माता-पिता बेटी की शादी योजना जैसी कई योजनाएं लेकर आयी है। पैरेंट्स डॉटर मैरिज स्कीम विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के अंतर्गत शरू की गयी है।
About Parents Daughter Marriage Scheme
[table id=3 /]
Benefits of Parents Daughter Marriage Scheme
- इस योजना के अंतर्गत सरकार अभिभावकों को आर्थिक मदद मुहैया कराएगी।
- इस योजना से सामाजिक जीवन को सुधारने के लिए बेहतर मोके उपलब्ध होंगे।
- पेरेंट्स डॉटर मर्रिज स्कीम में सरकार अभिभावक माता-पिता को बेटी शादी योजना के तहत बेटी की शादी के समय वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- इस योजना से सरकार का लक्ष्य अभिभावकों के सर से आर्थिक बोझ को कम करना है।
How to Apply Differently Abled Parents Daughter’s Marriage Scheme
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में एक समिति बनाई जाएगी जो सभी दिशानिर्देश तय करेगी।अभी दिल्ली में बेटी विवाह योजना के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक दिल्ली सरकार द्वारा योजना के बारे में पूर्ण दिशानिर्देशों की घोषणा नहीं की जाती। जैसे ही सरकार इसकी घोषणा करेगी हम सभी नवीनतम जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर देंगे।
Apply Online | Update Soon |
केंद्र सरकार की योजनाएं | Click here |
दिल्ली सरकार की योजनाएं | Click here |
हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी आप ,हमसे कमेंट कर पूछ सकते है। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी हमें फॉलो कर सकते है। आप इस पोस्ट को ज्यादा-ज्यादा शेयर करे ताकि लोगो को सरकार की योजनाओ की जानकारों हो सके।
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.cmhelpline.in पर जा सकते है।
Differently Abled Parents Daughters Marriage Scheme , Differently Abled Parents Daughters Marriage Scheme