छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म एवं आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन करें, लाभ तथा पात्रता जानें | Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 Apply Online & Application PDF Form Download

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आर्थिक तंगी की वजह से बहुत सी ऐसी कन्याएं है जो अविवाहित रह जाती है। ऐसे में उनको अपना जीवन यापन करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा से कन्या के विवाह के अवसर पर सरकार द्वारा मदद प्रदान की जाती है। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023 से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें

Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2023

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा से आरंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा से आर्थिक रूप से कमजोर तबके की कन्या के विवाह पर सरकार के माध्यम 25000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए कन्या की उम्र 18 साल या फिर 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना का लाभ सिर्फ एक परिवार की दो कन्याएं ही प्राप्त कर सकती है। इस योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन भी करवाया जाएगा। Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के अंतर्गत विधवा, अनाथ एवं निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है। इस योजना के द्वारा से परिवार को विवाह के वक्त आने वाली आर्थिक समस्याओं से निवारण मिलेगा।

इसके अलावा यह योजना विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने में भी कारगर साबित होगी। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से लाभार्थियों के सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा। तथा सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा, सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन और विवाह में दहेज की लेनदेन पर रोकथाम भी इस योजना के द्वारा से प्राप्त की जा सकेगी।

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023 हाइलाइट्स

योजना का नामछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
आरंभ की गईसीएम भूपेश बघेल के द्वारा
उद्देश्यकन्याओं को विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य की कन्याएं
साल2023
आर्थिक मदद25 हजार रुपये
राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक मदद का विवरण

राशि का विवरणआर्थिक सहायता
वर वधु के श्रृंगार सामग्री के लिए5000 रुपये
अन्य उपहार सामग्री के लिए14000 रुपये
वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में1000 रुपये
सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि5000 रुपये

छत्तीसगढ़ सीएम हेल्पलाइन नंबर

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देशय (Objective)

इस योजना को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना। इस योजना के द्वारा से सरकार के माध्यम 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे की कन्याओं का विवाह करवाया जा सकेगा। इसके अलावा Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के द्वारा से सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा। जिससे कि सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा मिलेगा। लोगों की सामाजिक स्थिति में सुधार आएगा। सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा। और विवाह में दहेज के लेनदेन को रोकथाम भी लगेगी एवं यही इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य है।

Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Benefits & Qualities (लाभ और विशेषताएं)

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सीएम भूपेश बघेल के द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 25000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए कन्या की उम्र 18 साल या फिर 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • एक परिवार की सिर्फ 2 कन्याएं ही इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकती है।
  • Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन भी करवाये जाने का प्रावधान है।
  • विधवा, अनाथ और निरीक्षक कन्याएं ही इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकती है।
  • विवाह के वक्त आने वाली आर्थिक परेशानियों के निवारण इस योजना के द्वारा से प्राप्त होंगे।
  • यह योजना विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने में भी कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के द्वारा से सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • और दहेज के लेनदेन पर भी रोकथाम लगेगी।

फ्री सिलाई मशीन योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे की ओर जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों के विवाह पर आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है।
  • यह आर्थिक मदद अधिकतम 25000 रुपये है।
  • जिसमें वर-वधू की श्रंगार सामग्री के लिए 5000 रू, अन्य उपहार सामग्री के लिए 14000 रू, वधू के बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रू तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5000 रू प्रदान किए जाते हैं।
  • सरकार के माध्यम इस योजना के अंतर्गत विधवा, अनाथ एवं निरीक्षक कन्याओं को भी शामिल किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षण, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
  • इस योजना को गरीब परिवार की बेटियों के विवाह में होने वाली आर्थिक समस्याओं का निवारण करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।
  • Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के द्वारा से विवाह में होने वाले फिजूल खर्च को रोका जाएगा।
  • तथा सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • सरकार इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से दहेज की लेनदेन की रोकथाम करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Women Helpline Number

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Chhattisgarh के तहत पात्रता मानदंड

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत विधवा/अनाथ/निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है।
  • केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार/मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार ही योजना के आवेदन करने के पात्र हैं।
  • पात्र परिवारों की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याएं ही CG Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के तहत लाभ की प्राप्ति कर सकती है।
  • शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा वर की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक के अभिभावक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हो।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन करें

अगर आप Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे की ओर दिए गए स्टेप्स को स्टेप्स बाय फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ पर्यवेक्षक/ बाल विकास परियोजना अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहां से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि-
  • आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि आपको सभी को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार से आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment