अग्निपथ योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रिया

अग्निपथ योजना क्या है | Agneepath Bharti Yojana Registration, Notification | अग्निपथ भर्ती योजना आवेदन फॉर्म 2022, पात्रता, चयन प्रक्रिया

हमारे भारत देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के माध्यम से अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया गया है भारत देश भर में ऐसे बहुत से लोग स्थित है जो की फौज में भर्ती होना चाहते हैं। जिससे कि उनके सपने पूरे हो सकें और भारत देश के लिए कुछ कर सकें। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत देश के रक्षा मंत्री द्वारा Agneepath Yojana 2022 का आरंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा से 4 साल के लिए फौज में भर्ती किया जाएगा। ताकि उनको आगे बढ़ने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जा सके।

इस योजना का प्रमुख लक्ष्य तीनों सेनाओं में युवाओं को जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए कुशल नागरिक बनाना है। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से इस लेख से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे तथा आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहे।

Agneepath Yojana 2022

Agneepath Recruitment Scheme का शुभारम्भ भारत सरकार दुवारा देश के इच्छुक नागरिको को फौज में भर्ती करने का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है| देश के जो भी युवा फौज में भर्ती होना चाहते है सरकार दुवारा उन सभी को 3 साल  के लिए फौज में भर्ती किया जायगा| जिससे की देश में रहने वाले इच्छुक लाभार्थी का सपना पूरा सके| इस योजना के माध्यम से भारती सेना के तीनो शाखाओ जो की नौसेना ,वायुसेना ,थलसेना है| इसके अंतर्गत युवाओ की बड़ी संख्या में भर्ती की जायगी| इस योजना के अंतर्गत सेनिको  की भर्ती 4 साल के लिए की जायगी| साथ ही योजना के में भर्ती हुए नौजवान अग्निवीर कहलायेंगे| इस योजना के माध्यम से युवाओ में एक नई पहचान के साथ साथ आत्मनिर्भरता भी कायम रह पाएगी|सरकार दुवारा अग्निपथ योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य 4 जून को रक्खा गया है|

इस योजना के के माध्यम से बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार के अवसर भी प्रदान किये जायगे जिससे बेरोज़गारी भत्ता भी दूर हो जायगी| अग्निपथ योजना भारत वासियो के लिए आने वाले समय में कारगर साबित होगी| इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को भी मज़बूत बनाया जा सकता है| सरकार दुवारा तीनो सेनाओ के लिए अधिक मात्रा में युवाओ की भर्ती की जायगी| साथ ही युवाओ के सपने साकार हो पायगे|

अग्निपथ योजना

भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

अग्निपथ योजना के तहत आर्मी में भर्ती का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है भारतीय सेना 83 भर्ती रैलियों के द्वारा से 40000 भर्तियां करेगी। इस योजना के तहत थल सेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है सोमवार को भर्ती का नोटिफिकेशन लागू कर दिया गया है नोटिफिकेशन में योग्यता शर्ते, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्तों से लेकर सर्विस रूल्स तक का ब्यौरा है जुलाई से सेना की विभिन्न भर्ती इकाइयां अपने हिसाब से अधिसूचना जारी करेगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। रेगुलर कैडर को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 4 साल के बाद चयनित अग्निवीर को अगले 15 साल के लिए शामिल किया जाएगा थल सेना में भी अग्निवीरों को साल में 30 छुट्टियां मिलेगी अग्निवीरों को कोई महंगाई भत्ता या मिलिट्री सर्विस पे नहीं मिलेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

एयरफोर्स और नेवी में भर्ती का क्या स्टेटस?

रविवार को तीनों सेनाओं ने अग्निपथ योजना के तहत भर्तियों में तेजी लाने का ऐलान कर दिया है वायु सेना ने कहा कि अग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से आरंभ हो जाएगी यह ऑनलाइन रहेगी 24 जुलाई से फेज वन ऑनलाइन एग्जाम होंगे पहले बैच की ट्रेनिंग 30 दिसंबर तक शुरू होने की योजना है भारतीय नौसेना ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर पूरा काम कर लिया गया है 25 जून तक विज्ञापन निकलेंगे 21 नवंबर को पहला अग्निवीर बैच ट्रेनिंग सेंटर पहुंचना शुरू कर देगा महिला अग्निवीर भी शामिल होगी।

अगस्त से शुरू होगी भर्ती रैलियां

लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने रविवार को बताया था कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में होगी। लगभग 25000 रंगरूटों की ट्रेंनिंग दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी ट्रेनी अग्निवीरों का दूसरा बैच 23 फरवरी 2023 के आसपास ट्रेनिंग शुरू करेगा करीब 40000 कर्मियों के चयन के लिए देश भर में कुल 83 भर्तियां रैलियां होनी है।

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य  

अग्निपथ योजना को आरम्भ करने उद्देश्ये यही है की जो इच्छुक लाभार्थी  फौज में भर्ती होने का सपना पूरा करना चाहता है सरकार दुवारा उनके इस सपने को पूरा कर दिया जाए| इस योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा भी मज़बूत हो पाएगी |अग्निपथ योजना के चलते सभी लाभार्थी को 4 साल के लिए फौज में भर्ती किया जायगा जिससे की उन सभी को सरकार की तरफ से हाइस्किलस ट्रेनिंग दी जायगी | इस training के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकेंगे। इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख भी लिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से देश में बढ़ती बेरोज़गारी भत्ता को भी कम किया जा सकता है |इसके आलावा देश के नागरिक इस योजना के चलते सशक्त और आत्मनिर्भर भी बन पायगे|

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

Highlights Of Agneepath Yojana 2022

योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
साल2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी

अग्निपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • अग्निपथ योजना का शुभारम्भ भारत सरकार दुवारा देश के इच्छुक नागरिको को फौज में भर्ती करने का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है|
  • इस योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा भी मज़बूत हो पाएगी|
  • इस योजना के  माध्यम से नागरिको को 3 साल के लिए फौज में भर्ती किया जायगा ताकि उनको आगे बढ़ने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जा सके|
  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है।
  • इस योजना के संचालन से जवानों की औसतन उम्र घटकर 26 साल की हो जाएगी।
  • इसके अलावा इन सभी युवाओं में से 25% नौजवानों को सेवा में रख भी लिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश में बढ़ती बेरोज़गारी भत्ता को भी कम किया जा सकता है|
  • इसके आलावा देश के नागरिक इस योजना के चलते सशक्त और आत्मनिर्भर भी बन पायगे|
  • साथ ही योजना के में भर्ती हुए नौजवान अग्निवीर कहलायेंगे|
  • अग्निपथ योजना भारत वासियो के लिए आने वाले समय में कारगर साबित होगी|
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
  • इस योजना के माध्यम से भारती सेना के तीनो शाखाओ जो की नौसेना ,वायुसेना ,थलसेना है|
  • इसके अंतर्गत युवाओ की बड़ी संख्या में भर्ती की जायगी|
  • इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।

अग्निपथ योजना की पात्रता  

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रेल कौशल विकास योजना

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोट
  • ईमेल आईडी आदि

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार द्वारा केवल अग्निपथ योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा की जाती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

Leave a Comment