मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार 2024: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: जैसा की हम सभी जानते है की सरकारों दुवारा बेटियों के विकास के लिए समय समय पर बहुत सी कोशिश की जा रही है | जिससे की बेटियों को समाजक सुरक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर भी बनाया जा सके| ऐसे ही बिहार सरकार द्वारा अपने यहां की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है | इस योजना के माध्यम से बेटियों को स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेने पर सरकार दुवारा 50000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।|

यदि आप भी बिहार राज्य की बेटियों में से एक है और आप भी Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते है | तो उसके  लिए आपको हमारे इस आर्टिकल से अंत तक जुड़े रहना है| क्योकि यहां पर आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायगी | 

यह भी पढ़िए- बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana

बिहार सरकार दुवारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बिहार राज्य की स्नातक (Graduation) पास कर लेने पर बालिकाओ को 50000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है | यह धनराशि सीधे लाभार्थी बालिका के बैंक खाते में एकमुश्त हस्तांतरित की जाती है। पहले इस योजना के तहत 25000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी |

इस योजना का आरम्भ बिहार राज्य सरकार दुवारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया है | इस योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा भी मिल पाएगा और साथ ही साथ प्रदेश में बाल विवाह को भी रोका जायगा | जिससे की बेटियां अपने सपनो को साकार कर पाए| Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana 2024 के माध्यम से बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त भी बन पाएगी और अपने परिवार की आर्थिक  सहायता को भी पूरा कर पाएगी | 

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राज्य सरकार का मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य प्रदेश की बालिका को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है | जिससे की बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त होने के लिए बढ़ावा मिल पाए| बिहार राज्य  सरकार ने इस योजना के अंतर्गत बालिकाओ को ग्रेजुएट होने पर 50000 रूपये की धनराशि प्रोत्साहन के तौर पर उपलब्ध कराई जायगी | Balika Snatak Protsahan Yojana को आरम्भ करने से बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आ पाएगा और बेटियां अपने पैरों पर खुद से खड़ी हो पाएगी | बालिकाओ के लिए चलाई गई अब तक जितनी भी योजनाए है उन सभी योजनाओ में बालिकाओ को एक आत्मसंम्मान दीया है | और आगे भी सरकार की तरफा से बेटियों को लाभ और सुविधाए दी जाती रहेगी | बिहार सरकार दुवारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जायगी|

Overwivs of Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
किसने आरंभ कीबिहार सरकार
उद्देश्यउच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थीबिहार की बालिकाएं
आवेदन का प्रकारOnline/offline
राज्यBihar
प्रोत्साहन राशि50000
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.edudbt.bih.nic.in/

यह भी पढ़िए- {List} Government Schemes for Girl Child in India

Bihar Balika Snatak Protsahan Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • बिहार की सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का संचालन किया है |
  • बिहार सरकार दुवारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बिहार राज्य की स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेने पर बालिकाओ को 50000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है |
  • योजना प्रदेश की बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है।
  • Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देगी|
  • इस योजना का आरम्भ बिहार राज्य सरकार दुवारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया है |
  • योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा भी मिल पाएगा और साथ ही साथ प्रदेश में बाल विवाह को भी रोका जायगा |
  • लाभ की राशि का भुगतान direct benefit transfer के माध्यम से छात्रा के savings account में किया जाएगा।
  •  बालिका स्नातक योजना को आरम्भ करने से बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आ पाएगा | और बेटियां अपने पैरों पर खुद से खड़ी हो पाएगी |

Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana से संबंधित दिशा निर्देश

  • आपके नाम महाविद्यालयों की list में उपस्थित नहीं है तो आप अपने विश्वविद्यालय के registrar से संपर्क करके अपनी University का नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते हैं।
  • एक विद्यार्थी केवल एक बार ही आवेदन कर योजना का पात्र माना जायगा |
  • हस्ताक्षर का आकार 20 KB से कम होना चाहिए।
  • लाभार्थी के फोटो का आकार 50 KB से कम होना चाहिए।
  • बालिका का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज black and white PDF file में होना चाहिए जिसका फाइल साइज 500 KB से कम होना अनिवार्य है|
  • आवेदन को अंतिम रूप से submit करने के पश्चात आवेदन में कोई भी संशोधन नहीं किया जायगा |
  • आवेदन बनने के पश्चात छात्रा आवेदन के प्रारूप को Print भी कर सकती है।

ज़रूरी दस्तावेज और पात्रता 

  • बालिका बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए |
  • आवेदक द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduation किया होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • Residential certificate
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • Graduation certificate/passing marksheet

यह भी पढ़िए- Women Helpline Number

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
  • आपको home page पर मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करें के option पर click करना  है|
  • इसके पश्चात आपकी screen पर application form खुल कर आएगा|
  • आपको application form में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी  है|
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना है|
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर click करना  है|
  • इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में आवेदन

Leave a Comment