बिहार प्याज भंडारण योजना : 4.50 लाख रुपए तक मिलेगी सब्सिडी

जैसे कि आप सब जानते है सरकार द्वारा नागरिक को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए समय-समय पर नई योजनाए संचालित की जाती है। इसी तरह Bihar Pyaj Bhandaran Yojana को शुरू किया गया क्योकि प्याज के भाव मे काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे किसानो को काफी मुनाफा मिल रहा है और काफी किसान ऐसे है जो प्याज को स्टोर करने के लिए स्टोरेज हाउस बनाना चाहते है। लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं है इसलिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। प्याज गोदाम मे आप लम्बे समय तक खराब होने से बचा सकते है ताकि सही समय पर वह बाजार मे बेचीं जा सके। किसानो को इन फसलों का उचित दाम मिल सके और अच्छा उत्पादन हो पाए। स्टोरेज हाउस बनाने के लिए 4.25 लाख रु सब्सिडी मिल रही है जिससे गलने-सड़ने से बचाया जा सके। अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकरी प्रदान करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana  

प्याज की कीमत बहुत ज़्यादा बढ़ती जा रही है और जिलों मे प्याज की खेती बड़े पैमाने नहीं होती है। किसान केवल अपनी ज़रूरत के हिसाब से खेती करते है इसलिए सरकार द्वारा स्टोरेज हाउस की व्यवस्था के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। फसलों के लिए भंडारण भी इतना ज़रूरी है जितना उत्पादन करना वरना कटाई के बाद भी वह खेतो मे पड़ी रहती है। इसलिए किसानो को फसल की सुरक्षा के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि वह उसको सही जगह स्टोर कर सके। बिहार प्याज भंडारण योजना के तहत 75 %सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान होगी और 25 % निर्माण के लिए किसान को खुद खर्च करना पड़ेगा। सप्लाई के मुताबक प्याज के स्टोरेज की व्यवस्था होने से किसान को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के माध्यम से आप अच्छी कमाई कर सकते है और सही से स्टोरेज नहीं करेंगे तो काफी नुकसान होगा।  

 बिहार धान अधिप्राप्ति योजना

Objective of बिहार प्याज भंडारण योजना

फसलों को सही ढंग से स्टोरेज करना बहुत ज़रूरी है क्योकि सही से स्टोर न करने से काफी नुकसान झेलना पड़ता है या तो प्याज गल जाती है। इसलिए सरकार द्वारा Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के तहत भंडारण की व्यवस्था के लिए 75 % सब्सिडी प्रदान की जाएगी और किसान को 25 %खुद लगाना होगा। कृषि क्षेत्र मे उत्पादन के लिए अच्छा बाजार मिलना ज़रूरी तभी अत्यंत मुनाफा हो पाएगा और फसल के दाम भी। किसान को प्याज का सही दाम न मिलने के कारण वह सड़क पर फेक कर प्रदर्शन करते है। स्टोर हाउस व्यवस्था होगी तो काफी फ़ायदा प्रदान होगा और खेती को भी बढ़ावा मिल सकेगा। 50 मीट्रिक क्षमता के स्टोरेज हाउस बनाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी और बिहार प्याज भंडारण योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रु निर्माण के खर्च करने होंगे। नीलामी से भी अच्छा मुनाफा मिलेगा और ग्रामीण इलाके मे लोकल स्टोरेज भी बना सकते है।

भू-लगान बिहार

Key Highlight Of Bihar Pyaj Bhandaran Yojana

योजना का नाम                                         बिहार प्याज भंडारण योजना
शुरू की गई                                             Bihar सरकार द्वारा  
लाभ                                                       किसानो को प्राप्त हो सकेगा
उदेश्य                                                     प्याज के गलने-सड़ने से बचने के लिए स्टोरेज हाउस का निर्माण करना  
अनुसान राशि                                            75 %  
आवेदन प्रक्रिया                                           ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://horticulture.bihar.gov.in/

Benefits of बिहार प्याज भंडारण योजना

  • बिहार मे सब्जी की खेती करने वालो के इस योजना को शुरू किया गया।
  • सरकार द्वारा 75 % अनुदान दिया जाएगा बाकि 25 %किसान को खुद लगाना होगा।
  • किसानो को उनकी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे तो वह खेती करने को प्रेरित हो सकेंगे।
  • स्टोरेज न होने कारण उनकी कीमत मे बढ़ोतरी होती जा रही है।
  • फसलों का सही ढंग से भंडारण इतना ज़रूरी है जितना की उत्पादन।
  • स्टोरेज हाउस के माध्यम से किसानो की फसल बर्बाद होने से बचेगी और दाम भी अच्छे मिलेंगे।
  • प्याज को गलने-सड़ने से बचाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • स्टोर हाउस खोलने के लिए 4.25 लाख रु की सब्सिडी मिलेगी।
  • अगर प्याज भंडारण मे होगी तो बाजार के बेहतर भाव मिलने पर मुनाफा कमा सकते है।
  • स्टोरेज के निर्माण के लिए 4.25 लाख रु की सब्सिडी प्रदान होगी।
  • Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के तहत एक लम्बे समय तक प्याज ख़राब होने से बच सकेगी।
  • इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग अपना लोकल स्टोरेज भी बना पाएंगे जिससे उनको अच्छा मुनाफा होगा।
  • 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा।
  • किसानो 1.50 लाख खुद खर्च करना पड़ेगा जिससे उनको नुकसान ना हो।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Eligibility

  • आवेदकर्ता बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • खेती करने वाले किसान ही इसके पात्र होंगे।
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • 4.25 लाख रु सब्सिडी निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी।
  • 50 मीट्रिक टन का स्टोरेज हाउस बनाने के लिए अनुदान मिल सकेगा।

कौन से जिले के किसान आवेदन कर सकते है

  • पटना
  • नालंदा
  • गया
  • बक्सर
  • नवादा
  • शेखपुरा
  • औरंगाबाद

बिहार प्याज भंडारण योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • भंडारण के लिए ज़मीन के दस्तावेज

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana  
  • वेबसाइट पर आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • उसमे आपको स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के नाम आएंगे उसमे आपको क्लिक कर देना है।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे आपको मुख्य बाते दिखेंगी उन्हें पढ़ कर Agree and Continue के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा।
  • उसमे डीबीटी संख्या दर्ज करने सबमिट पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • उसमे पूछी गई सभी जानकरी दर्ज करनी है और सभी दस्तावेजों को भी अटैच करना है। 
  • अंत मे आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना देना।
  • फिर आपको आवेदन की रसीद मिलेगी उसको आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।
  • इस तरह आप आवेदन कर सकते है।

FAQ’s

Que : इसका लाभ किसको मिलेगा ?

Ans : राज्य के सब्जी की खेती करने वाले किसानो को प्राप्त होगा।

Que : किस राज्य मे इसको शुरू किया गया ?

Ans : बिहार मे आरंभ हुई।

Que : सरकार की ओर से कितने रु की सब्सिडी दी जाएगी ?

Ans : 4.50 लाख रु सब्सिडी मिलेगी।

Que : किसान को कितने रु खुद खर्च करना होगा ?

Ans : 1.50 लाख रु किसान को देना होगा।

Que : बिहार प्याज भंडारण योजना का उदेश्य क्या है ?

Ans : किसानो को 75 % अनुदान स्टोरेज हाउस बनाने के लिए देना जिससे उनको मुनाफा मिल सके।

Que : सरकार द्वारा आवेदन के लिए क्या प्रक्रिया रखी गई है ?

Ans : आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन।

Leave a Comment