Bihar Murgi Palan Loan Yojana 2023: मुर्गी फार्म लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Murgi Palan Loan Yojana: बिहार सरकार दुवारा बिहारवासियो के लिए बहुत सी योजनाओ का संचालन होता चला आ रहा है| ताकि बिहारवासियो की आय में वृद्धि हो पाए| अब बिहार की सरकार दुवारा बिहार के लोगो को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए हाल ही में एक ओर नई योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का नाम बिहार मुर्गी पालन लोन योजना है|  इस योजना को आरम्भ करने का सरकार का एक ही लक्ष्य है की बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान किये जा सके |

Bihar Murgi Farm Loan yojana

दोस्तों आज हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से बिहार मुर्गी पालन लोन योजना की सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे, की योजना का लाभ ,पात्रता ,उद्देश्य ,विशेषताए ,आवेदन प्रक्रिया आदि आप सभी को बताने जा रहे है | 

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 

Bihar Murgi Farm Loan yojana 2023

जैसा की हम सभी जानते है आज के समय में कोई भी कारोबार करना कितना मुश्किल है और ये समस्याए कोरोना काल के समय से ज्यादा बढ़ गई है| कोई भी नया व्यवसाय शुरू करने से पहले पेसो की ज़रूरत होती है तभी आगे कोई व्यवसाय कर पाते है| इन सभी समस्याओ को कम करने और रोज़गार के अवसर में बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य सरकार दुवारा बिहार मुर्गी पालन लोन योजना का आरम्भ किया गया है| इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य में यदि कोई भी नागरिक मुर्गी पालन की थोड़ी भी जानकारी रखता है तो उसके लिए मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा लोन उपलब्ध कराया जायगा |

सरकार दुवारा उपलब्ध कराए गए लोन का इस्तेमाल कर आप अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है| सरकार दुवारा सभी लाभार्थियों को बैंक से 500000 रूपये तक का लोन प्रदान किया जायगा | यदि आप बिहार मुर्गी पालन लोन योजना में आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा|

पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2023 का मूलभूत उद्देश्य

Bihar Murgi Palan Loan Yojana को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य बिहार वासियो को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है| जैसा की हम सभी जानते है बिहार राज्य में ऐसे बहुत से परिवार स्थित है जिनकी आर्थिक स्थिति कोरोना काल के समय ज़्यादा बिगड़ गई है और उनके बहुत से कारोबार का नुक्सान हो गया है| ऐसे में बेरोज़गारी की समस्या बिहार वासियो के सामने आ गई है| इन सभी समस्याओ का समाधान निकालते हुए बिहार राज्य सरकार ने बिहार मुर्गी पालन लोन योजना का आरम्भ किया है |

इस योजना के माध्यम से बेरोज़गार लोगो को रोज़गार भी मिल पाएगा साथ ही कारोबार को आगे चलाने के लिए सरकार की तरफ से बैंक दुवारा 500000 तक का लोन भी प्रदान किया जायगा| बिहार मुर्गी पालन लोन योजना 2023 के चलते बेरोज़गारी भी कम हो पाएगी और लोगो के व्यवसाय भी आसानी से शुरू हो पायगे | इस योजना के अंतर्गत बिहार वासी आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायगे |

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 

Important Details of Bihar Murgi Palan loan yojana 2023

योजना का नामBihar Murgi Farm Loan yojana
किसके दुवारा आरम्भ की गईबिहार सरकार दुवारा
उद्देश्यरोज़गार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीबिहार राज्य के वासी
वर्ष2023
आवेदन प्रकिर्याOnline /offline

पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2023 के लिए लोन और सब्सिडी

राज्य का जो भी नागरिक मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसके लिए आपको सब्सिडी कब और कैसे मिलेगी|  ये सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे है| बिहार राज्य का कोई भी आम व्यक्ति यदि मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो उसको राज्य सरकार दुवारा 25 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायगी| बिहार राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति  जिनको भी मुर्गी पालन करने की थोड़ी भी जानकारी है और मुर्गी पालन का व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है तो उन सभी को  35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायगी | इस प्रकार आप सभी लाभार्थियों को बिहार मुर्गी पालन लोन योजना के माध्यम से सब्सिडी दी जायगी| यदि आप मुर्गी पालन या फिर पोलिटरी फार्मिंग के व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते है तो बिहार मुर्गी पालन लोन योजना में जल्द से जल्द आवेदन करे और योजना का लाभ प्राप्त करे |  

बिहार मुर्गी पालन के लिए लोन कैसे ले

यदि आप बिहार राज्य के वासी है और बिहार मुर्गी पालन लोन योजना से मिलने वाला लोन प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने गांव या क्षेत्र के सरकारी बैंक में जाना होगा|  उसके बाद आप बैंक के अधिकारी के पास जाकर योजना से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्राप्त करे |इस योजना की जानकारी प्राप्त करके आपको बैंक से एक फॉर्म ले सकते है |यदि आप अपने मुर्गी पालन के लिए 5000 मुर्गी लेते है तो उसके आधार पर आपको 3 लाख से अधिक लोन उपलब्ध कराया जायगा| यदि आप छोटा मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उसके माध्यम से  लोन आपको बैंक दुवारा दिया जायगा| ये सभी जानकारी प्राप्त कर आपको बैंक से लोन लेने में सहायता मिल पाएगी और आप आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर पायंगे | 

मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 

बिहार में मुर्गी पालन कौन-कौन कर सकते हैं|

बिहार राज्य के वासी बिहार मुर्गी पालन लोन योजना 2023 के माध्यम से अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय वह शुरू कर सकते है जिनको अपना बिज़नेस शुरू करना है और जिन्हे मुर्गी पालन का व्यवसाय करने की थोड़ी भी जानकारी है | तो वो सभी लाभार्थी बैंको से लोन लेकर अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है| मुर्गी पालन या पोलिटरी फार्मिंग शुरू करने से पहले आप सभी लाभार्थियों को अपने आस पास के जिलों में मुर्गी पालन की जानकारी प्राप्त करनी होगी| जिससे की आप किसी दूसरे नागरिक के मुर्गी पालन के सामने अपना मुर्गी पालन ना खोल सके| मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के बाद आपको अपने आस पास के घर और सड़को की सफाई का खास कर ध्यान देना होगा| इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आप अपने मुर्गी पालन के व्यवसाय को आगे आसान से बढ़ा पाएगे |

मुर्गी पालन लोन योजना की पात्रता

  • मुर्गी पालन या Poultry Farming को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी अनिवार्य है|
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम होगी तो वह मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू नहीं कर सकता है| इसलिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी ज़रूरी है
  • बिहार Murgi Palan Loan Yojana के लिए योग्यता कोई मान्य नहीं रहेगी। कोई भी व्यक्ति बिजनेस शुरू कर सकता है।
  •  योजना में आवेदन करके व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि व्यक्ति पहले से ही मुर्गी फार्म चला रहा हो और वह दोबारा मुर्गी फार्म के लिए लोन लेगा, तो पात्र माना जाएगा।
  • आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है |

बिहार मुर्गी पालन लोन योजना आवेदन फॉर्म में आवेदन करें

  • पहले आपको आपके नज़दीकी सरकारी बैंक में जाना है |
  • बैंक जाने के बाद आपको बैंक से एक आवेदन फर्म लेना होगा |
  • उसके बाद आपको अपने  आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है |
  • बैंक में बैठे अधिकारी द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज की जांच पड़ताल की जाएगी जिसके बाद आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रकार से आपको बैंक दुवारा लोन प्रदान किया जायगा |

Contact Information

Official Website-  https://www.dahd.nic.in/division/bihar

Leave a Comment