कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2023 | Kotak Kanya Scholarship Yojana In Hindi

Kotak Kanya Scholarship Yojana Application Form, कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना इन हिंदी, Kotak Kanya Scholarship Last Date to Apply,

दोस्तों आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कोटक महिंद्रा ग्रुप दुवारा शुरू की गई कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2023 के बारे में सुचना देने जा रहे है | कोटक महिंद्रा ग्रुप ने गरीब और उससे भी निचे जीवन यापन करने वाली बालिकाओ को शिक्षा से जोड़ने के लिए कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना का संचालन किया है | इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की उन सभी बालिकाओ को आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए 100000 रूपये की धनराशि उपलब्ध कराइ जायगी जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, टेक्नीकल कोर्सेस करना चाहती है है।

यदि आप सब भी गरीब परीवार की बालिकाओ में से एक है और 12वीं कक्षा प्राप्त करने के बाद आगे स्नातक या मेडिकल आदि उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती है | तो आप Kotak Kanya Scholarship Yojana 2023 में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती है |

National Scholarship Portal 

 Kotak Kanya Scholarship Yojana 2023

कोटक महिंद्रा ग्रुप के द्वारा Kotak Kanya Scholarship Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवार से संबंध रखने वाली छात्राओं को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, कंप्यूटर कोर्सेस, सीएस, एमबीए, एलएलबी आदि करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता हर वर्ष ₹100000 की दी जाएगी। गरीब परिवार वो बालिकाए जो की इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने देखती है इस योजना के माध्यम से  उन सभी बेटियाँ के सपनो को साकार किया जायगा | Kotak Kanya Scholarship Yojana 2023के माध्यम से बालिकाए समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी |

Kotak Kanya Scholarship Yojana

कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2023 का उद्देश्य

महिंद्रा कोटक ग्रुप दुवारा आरम्भ की गई कन्या स्कॉलरशिप योजना कोटक को आरम्भ करने का उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 100000 रुपये की स्कॉलरशिप धनराशि उपलब्ध कराना है | जिससे की गरीब परिवार की बालिकाए भी अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा पाए | इस योजना के माध्यम से गरीब परीवार की केवल एक ही बेटी को लाभ उपलब्ध कराया जायगा | कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से मिलने वाली धनराशि सीधा लाभार्थी कन्या के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी | इसलिए ध्यान रहे की लाभार्थी का बैंक खाता होना अनिवार्य है |

अब इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार के माता पिता भी अपनी बेटियों को इंटरमीडीएट की शिक्षा प्राप्त कराने के बाद बड़े कॉलेज में एडमिशन दिला सकते है | जिससे की गरीब परिवार की बालिकाए भी अपने सपनो पूरा कर सके | Kotak Kanya Scholarship के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियां मेडिकल या टेक्नीकल शिक्षा आदि प्राप्त कर सकती है और खुद से आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगी |

Short Details of Kotak Kanya Scholarship Yojana 2023

योजना का नामKotak Kanya Scholarship Yojana 2023
शुरू की गईकोटक महिंद्रा ग्रुप दुवारा
लाभार्थीदेश की छात्राओं के लिए
उद्देश्यगरीब परवार की बेटियों को छात्रवर्ती के रूप में धनराशि उपलब्ध कराकर उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना
वित्तीय सहायता राशि100000 रुपए
आवेदन प्रकिर्याOnline
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://kotakeducation.org/

PFMS Payment Status

Kotak Kanya Scholarship Yojana के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से भारत की हर गरीब परिवार को ली बेटियों को हर वर्ष 1 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी |
  • कोटक कन्या स्कॉलरशिप के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि सीधा लाभार्थी के  बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी |
  • योजना के अंतर्गत जारी छात्रवृत्ति की राशि हॉस्टल फीस इंटरनेट लैपटॉप फ्री ट्यूशन तथा अन्य शिक्षा के अंतर्गत लाभ उठाया जा सकता है|
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियां इंटरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे मेडिकल ,टेक्नीकल ,इंजीनरिंग आदि के कोर्स को कर पाएगी |
  • कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियां समाज में आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर पाएगी |
  • योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बालिकाए शिक्षा की तरफ अधिक परिवर्ती भी हो पाएगी | जिससे शिक्षा में अधिक रूचि भी बढ़ पाएगी |

Kanya Scholarship Yojana Kotak 2023 – के पात्रता

  • इस योजना के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराने के लिए केवल भारत की बालिकाओ को जोड़ा जायगा |
  • आवेदन करने हेतु परिवार की वार्षिक आय 300000 से कम होनी चाहिए |
  • जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थानों (NAAC/NIRF मान्यता प्राप्त) में वोकेशनल कोर्सेस के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है, वे भी आवेदन आवेदन करने की पात्र है।
  • योजना में कोटक एजुकेशन फाऊंडेशन में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार को योजना से लाभ प्राप्ति नहीं होती है |
  • कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने हेतु छात्राओं को 12वीं में 75% से अधिक नंबर से पास होने चाहिए |

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के ज़रूरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 10वीं 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक विवरण
  • फीस की भुगतान रसीद

Kotak Kanya Scholarship Yojana 2022 में आवेदन करने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  •  होम पेज पर उपलब्ध कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना आवेदन फॉर्म विकल्प पर क्लिक करना है|
  • सामने स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आएगा जहां स्कॉलरशिप अप्लाई नाउ विकल्प पर क्लिक करना है |
  • सामने Kotak Kanya Scholarship Yojana 2022 के संबंधित पात्रता मापदंड की जानकारी दिखाई देगी |
  • जानकारियों को लेने के उपरांत नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना है |
  • सामने स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा जहां अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है|
  • जानकारी सही-सही भरने के बाद आप submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आप आसानी से योजना में आवेदन कर पाएगी |

Kotak Kanya Scholarship Yojana Online Status Check कैसे करें?

जिन आवेदकों ने कोटक कन्या स्कॉलरशिप में पंजीकरण करा रखा है तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके Kotak Kanya Scholarship Scheme Status Check कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को  कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के वेब पोर्टल पर जाना है।
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर कन्या स्कॉलरशिप योजना विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने कोटक कन्या स्कॉलरशिप योजना 2023 स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब उम्मीदवारों को अपना छात्रवृत्ति पंजीकृत संख्या दर्ज करना
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरे और चेक स्टेटस लिंक पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से Kotak Kanya Scholarship Yojana Status Check कर सकते हैं।

Leave a Comment