Indane Gas Booking Process, इंडेन गैस बुकिंग नंबर Online Gas indane.co.in

Indane Gas Booking: इंडेन गैस बुकिंग घरेलू तथा व्यवसायी LPG गैस सिलेंडर बुकिंग हेतु एक नई पहल करते हुए सरकार द्वारा घर बैठे इंडेन गैस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है | Indane Gas Booking Process के अंतर्गत देश के लोगो को गैस बुकिंग के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा | अब वह अभी ही आसानी से इंडेन गैस सिलिंडर घर बैठे मोबाइल के ज़रिये ऑनलाइन बुक करा सकते है और समय पर गैस सिलिंडर आसानी से प्राप्त कर सकते है|

Indane Gas Booking

प्यारे दोस्तों आज हम आपको इंडेन गैस बुकिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे आदि प्रदान  करने जा रहे है अतःहमारे इस आर्टिकल को अंत तक पड़े और जाने की आप ऑनलाइन गैस बुकिंग कैसे कर सकते है|

Indane Gas Booking Process Online 2023

देश के सभी लोग जो अपने घर में LPG इंडेन गैस सिलिंडर का उपयोग करते है | वह लोग घर बैठे मोबाइल के माध्यम से SMS भेजकर या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , मोबाइल ऍप  आदि अपनी सुविधा के अनुसार इनमे से किसी भी तरीके से Indane Gas Cylinder Online Booking 2023 कर सकते है | इस ऑनलाइन सुविधा से पहले लोगो को  LPG गैस एजेंसी जाकर घंटो लम्बी लाइनों में खड़े में होकर गैस बुक करनी पड़ती थी और लोगो का काफी वक़्त भी ख़राब होता था | लेकिन अब Indane Gas Booking Process सुविधा से किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन इंडेन गैस सिलेंडर बुक करा सकते है | इस सुविधा इंडेन कंपनी का सिलिंडर बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है|

PMAY List

इंडेन गैस सिलिंडर बुकिंग/Indane Gas Booking Process

इस सुविधा को शुरू करके सरकार ने काफी हद तक देश की जनता को राहत पहुंचाई है | देश के जिन लोगो के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो वह 1 नंबर डाइल करके भी LPG इंडेन गैस सिलिंडर की बुकिंग भी कर सकते है या की प्रकिया से बुक कर सकते है | इस प्रकिया में आपको कंपनी द्वारा बताया गया नंबर डाइल करना होगा और फिर ऑटोमेटिक अथवा कम्पूटराइड सिस्टम द्वारा कर सकते है और सुविधा का लाभ उठा सकते है और आसानी से LPG इंडेन गैस सिलिंडर प्राप्त कर सकते है |

Indane Gas Booking Process By SMS

  • यदि आप एसएमएस के माध्यम से गैस बुकिंग करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर से SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें
  • बुकिंग स्वीकार होने के पश्चात आपको बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा

How To Do Indane Gas Booking By Call

  • मोबाइल या लैंडलाइन फोन के माध्यम से इंडियन गैस बुकिंग करने के लिए सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के वितरक का मोबाइल नंबर डायल करें
  • इसके पश्चात भाषा का चयन करें
  • अब अपने क्षेत्र के गैस वितरक का फोन नंबर एसटीडी कोड सहित डायल करें तथा पुष्टि करें
  • इसके बाद गैस कंज्यूमर संख्या डायल करें और बताए गए निर्देश अनुसार गैस बुकिंग की पुष्टि करें
  • इस तरह आप आसानी से अपने मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग मोबाइल के जरिए कर सकते हैं
  • बुकिंग गैस की बुकिंग होने के पश्चात आपको गैस बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा |/

इंडेन गैस सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को इंडेन गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज खुलने के बाद My Indane.in पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके पश्चात् फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे state, आदि भर दे और रजिस्टर कर दे
  • फिर आपके ईमेल पर आपको यूज़रनेम और पासवर्ड की जानकारी मिल जाएगी
  • इस जानकारी आप लॉगिन कर सकते है रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होने पर यूज़रनेम पासवर्ड  सुरक्षित रखे|
Indane Gas Booking Process
  • इसके बाद लॉगिन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद के Consumer Login विकल्प पर क्लिक करे |
  • फिर आपके सामने लॉगिन का फॉर्म आ जायेगा |
  • फिर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर दे |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने डेशबोर्ड खुलेगा|
  • इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलने पर Book Your Cylinder पर क्लिक करे |
Indane Gas Booking Process
  • इसके पश्चात् आगे का पेज खुलेगा उस पर online के विकल्प पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • फिर सभी जानकारी भरकर Book Now  पर क्लिक करे |
  • बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आएगा उसे नोट कर ले |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS में आपको बुक होने की जानकारी  मिल जाएगी |
  • आप ऑनलाइन के माध्यम से Bill Pay भी कर सकते है|

इंडेन गैस सिलिंडर मोबाइल ऍप से कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले से लिख कर सर्च करना होगा 
  • इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल करना होगा |
Indane Gas Booking Mobile App
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद ऍप को खोले और अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर सकते है |
  • फिर आर्डर सिलिंडर के विकल्प पर क्लिक करके इंडेन गैस सिलिंडर बुक कर सकते है|

इण्डेन गैस बुकिंग नंबर कैसे खोजे

  • सर्वप्रथम आप इण्डेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाय|
  • होमपेज पर Customer Console के नाम से एक विंडो दिखाई देगी,
  • Costomer Care के विकल्प पर जाय|
  • अब आपको एक विकल्प SMS/IVRS BOOKING दिखाई देगा,
  • उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायगा|
  • इसमें आपको अपने District State और Distributor की जानकारी देनी होगी|
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुल कर आ जायगी
  • आप अपने शहर का नाम खोजकर अपने शहर की गैस एजेंसी का इण्डेन गैस बुकिंग नंबर प्राप्त कर सकते है|

Indane Gas Booking Number State Wise

StateIVRS Number
Andhra Pradesh7718955555
Bihar7718955555
Chandigarh7718955555
Delhi7718955555
Gujarat7718955555
Haryana7718955555
Jammu and Kashmir7718955555
Jharkhand7718955555
Karnataka7718955555
Kerala7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Maharashtra7718955555
Odisha7718955555
Punjab7718955555
Rajasthan7718955555
Tamil Nadu7718955555
Telangana7718955555
Uttar Pradesh7718955555
West Bengal7718955555

Emergency Call Center Number

यदि आपको अपने शहर की गैस एजेंसी पर एमर्जेन्सी में बात करने की ज़रूरत पड़ जाय तब आप 1906 पर कॉल कर सकते है| 1906 एक टोल फ्री नंबर है जिसपर आप 24*7 कभी भी कॉल कर सकते है तथा जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Costumer Care Number

इंडेन गैस एजेंसी का कस्टमर केयर नंबर 18002333555 जिस पर आप कभी भी कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते है या कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Indane Gas Cylinder के लिए नया कनेक्शन

  • गैस के नए सिलिंडर / कनेक्शन के लिए आपको सबसे पहले एक आवेदन फॉर्म चाहिए होगा|
  • हमने कई प्रकार के आवेदन फॉर्म नीचे सूची बनाकर दिए है उनमे से आप डाउनलोड कर सकते है|
  • अब आपको वह फॉर्म ध्यानपूर्वक भर लेना है, उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों को साथ में जोड़ देना है|
  • उस फॉर्म पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो लगाना है|
  • अब उस फॉर्म को अपने शहर की गैस एजेंसी पर जा कर जमा कर देना है|
  • आपका नया कनेक्शन चुका है|

Indane Gas Connection Form

इंडेन गैस कनेक्शन के लिए आप यहाँ से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है| यहाँ सभी प्रकार के फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है फॉर्म को डाउनलोड करके ऊपर दी गयी प्रक्रिया के अनुसार फॉर्म को भर कर नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते है|

अपने शहर के इण्डेन गैस एजेंसी का डिस्टीब्यूटर खोजे

  • सबसे पहले इण्डेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाय|
  • होमपेज पर Customer Console के नाम से एक विंडो दिखाई देगी, Costomer Care के विकल्प पर जाय|
  • आपको एक विकल्प Distributor Show Case  दिखाई देगा,
  • उस पर क्लिक करते ही Distributor नाम से एक नया पेज खुल जायगा|
  • अब उस पेज में Search Distributor की विंडो पर जाय, वहा आपको State और District चयन करना है|
  • अब आपको कैप्चा कोड भर कर SEARCH के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • आपके सामने अपने जिले के डिस्ट्रीब्यूटरों की सूची खुल कर आ जायगी
  • आपको अपने शहर की सूची खोज लेनी है|

क्या आपको KYC जरूरत है चेक करें

  • देश के जो भी इच्छुक नागरिक यह चेक करना चाहते हैं कि उन्हें केवाईसी की जरूरत है या नहीं तो वह इंडेन गैस के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं हम आपको चेक करने का पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं
  • सबसे पहले इंडियन गैस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा
  • इसके पश्चात होम पेज पर मौजूद Check if You Need KYC के विकल्प का चयन करें
क्या आपको KYC जरूरत है क्या करें
  • चेंज करने के पश्चात KYC की विभिन्न शर्तें आपके सामने पेश की जाएगी
  • इन डिटेल्स को पढ़ें एवं अपनी जरूरत के अनुसार चेक करें के आपको KYC की जरूरत है या नहीं

Indane Gas KYC Form Download

इंडियन गैस केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें

Indane Gas KYC Form

एलपीजी कनेक्शन में नाम चेंज करें

  • यदि आप अपने एलपीजी कनेक्शन में अपना नाम चेंज कराना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें
एलपीजी कनेक्शन में नाम चेंज करें
  • क्लिक करने के पश्चात नाम चेंज कराने का पूरा पूरा प्रोसीजर आपके सामने खुल जाएगा
  • प्रोसेस को अच्छे तरीके से पढ़ें एवं फॉलो करें
  • इस प्रकार आपका कनेक्शन में नाम चेंज हो जाएगा

सब्सिडी छोड़ने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इंडियन गैस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा
  • इसके पश्चात होम पेज पर मौजूद Give Up Subsidy के विकल्प का चयन करें
सब्सिडी छोड़ने की प्रक्रिया
  • इसके पश्चात आपके सामने दो विकल्प चुनकर आएंगे
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात आप की डिटेल्स खुल जाएंगे
  • और इस तरह आप अपनी सब्सिडी छोड़ सकते हैं

Rate Distributor

  • सबसे पहले इंडियन गैस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा
  • इसके पश्चात होम पेज पर मौजूद Rate Distributor के विकल्प का चयन करें
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है
Rate Distributor
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात आप की डिटेल्स खुल जाएंगे
  • और इस तरह आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर को रेटिंग दे सकते हैं

Leave a Comment