(Apply Online) Urise Portal 2022: Registration, Login at urise.up.gov.in

UP URISE  Portal| ऑनलाइन पंजीकरण |Online URISE Portal Registration| URISE criteria Detail & Eligibility |URISE Yojana Beneficiaries|URISE पोर्टल 2022

यु-राइज पोर्टल उतर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक ऐसा पोर्टल हे जिसकी मदद से छात्रों को विभिन्न प्रकार के टेक्निकल कोर्स  तथा अन्य कोर्स जैसे ट्रेंनिग कोर्स,रोजगार सम्बन्धी कोर्स एवं स्किल डवलपमेन्ट कोर्स आदि के बारे पूर्ण जानकारी तथा ऑनलाइन लर्निंग भी पोर्टल के माध्यम से कर सकते हे आज हम आपको इस पोर्टल से जुडी अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक शेयर करेंगे। सारी जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Urise Portal

URISE Portal/URISE पोर्टल 2022       

URISE-पोर्टल ऐ पी जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी एवं शिक्षा विभाग तथा रोजगार एवं श्रम विभाग द्वारा मिलकर बनाया गया हे जिसमे विभिन्न प्रकार के तकनिकी और स्किल डवलेपमेंट,रोजगार सम्बन्धी कोर्स,कॅरिअर काउन्सलिंग कोर्सेस भी शामिल हैजिससे छात्रों को नई दिशा मिलेगी तथा वे अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभिन्न प्रकार के कोर्सेस में से किसी भी कोर्स को चुन सकते है इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में पढ़ने वाले 2  लाख से अधिक छात्र लाभ उठा सकते है तथा यु राइज पोर्टल छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाएगा। यु राइज पोर्टल प्रदेश में नई सम्भावनाओ  का उदाहरण बन छात्रों को उनके सपने साकार करने में भी मदद करेगा।  

UP Free Laptop Yojana

URISE Portal Detail

योजना का नामयु  राइज पोर्टल
लॉन्चिंग अथॉरिटीउत्तर प्रदेश सरकार
उद्देश्यछात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्सेस एवं अन्य मदद प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट   https://urise.up.gov.in/
साल2022

उत्त्तर प्रदेश रोजगार मेला

URISE Portal  का उद्देश्य

इस पोर्टल का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रकार के अनेक अवसरों को प्रदान करना है जिससे छात्र अपनी शिक्षा के अनुसार नए अवसर खोज कर ,उसमे अपना योगदान दे सके,एवं इस पोर्टल के माध्यम से सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस पोर्टल की डिजाइनिंग  ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की तरह की गयी है जिसमे इ-लर्निंग के साथ-साथ ई-कंटेंट भी शामिल किया गया है  जिसकी मदद से छात्र ऑनलाइन शिक्षा पा सके। इस पोर्टल  का एक उद्देश्य छात्रों की कर्रिएर काउन्सलिंग भी है जिसकी मदद पा कर छात्र अपने आने वाले भवष्यि में  सही शिक्षा प्राप्त कर उस क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान दे सके।  

UP Free Tablet/Smartphone Yojana 

यु राइज पोर्टल पर सम्मिलित विभिन्न निम्नलिखित सुविधाएं |

RegistrationDashboardE-ContantAttendanceOnline-Courses
PerformanceGrievancesFee (Online Payment)Digi LockerFeed back

Urise Portal की सुविधाओं की जानकारी।

Urise Portal Registration Process

Urise Portal
  • अब आपके सामने लॉगिन या यूज़र फॉर्म खुल कर आएग। 
  • उसमे मांगी गयी इनफार्मेशन को भरकर आप लॉगिन कर सकते है।

Urise Portal Dashboard की जानकारी

Urise Portal
  • डैशबोर्ड को एक्सेस करने के लिए भी आपको लॉगिन पासवर्ड की जरुरत होगी। एवं रेजिस्टर्ड सदस्य ही डैशबोर्ड को एक्सेस के सकता है
  • डैशबोर्ड पर आप कोर्स से जुडी सारी जानकारी आसानी से हासिल कर सकते है।
  • डैशबोर्ड पर आप विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे अटेंडेंस तथा ऑनलाइन ई-कंटेंट आदि की जानकारी भी डैशबोर्ड के द्वारा प्राप्त के सकते है।

Urise Portal E-Content & Attendance

  • ई- कंटेंट भी आपको पोर्टल के होम पेज पर नज़र आ जाएगा।
  • इसमें भी आप लॉगिन कर के स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते है।
Urise Portal
  • ई-कंटेंट की मदद से आप पोर्टल पर जाकर अपने कोर्स से जुडी ऑनलाइन नोट्स एवं क्लासरूम से शेयर की गयी नोट्स तथा ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते है।
  • अटेंडन्स ऑप्शन के लिए स्टूडेंट को अपना एनरोलमेंट नंबर साझा करना होगा।
Urise Portal
  • इसके बाद आप अपनी करंट अटेन्डस एवं मंथली अटेन्डस रिकॉर्ड जान सकते है। 
  • अटेंडेंस ऑप्शन  मदद से आप अपनी क्लास प्रेसन्टेशन भी ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।  

Online Courses  

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप ऑनलाइन कोर्स से जुडी वीडियो लेक्चर पा सकते है ।
  • इस पोर्टल पर ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत covid-19 के चलते तथा ऑनलाइन लर्निंग को  बढ़ावा देने के लिए की गयी है ।

Syllabus देखें

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको Syllabus के विकल्प का चयन करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा
Syllabus देखें
  • इस पेज पर आपको पोर्टल पर मौजूद सभी कोर्सेज के सिलेबस आसानी से मिल जाएंगे
  • अपनी इच्छा अनुसार सिलेबस के विकल्प का चयन करें एवं डाउनलोड करें

Feedback की जानकारी

  • फीडबैक ऑप्शन भी आपको यु-राइज पोर्टल के होम पेज पर ही मिलेगा ।
  • इस ऑप्शन की मदद से आप पोर्टल के बारे में आपका फीडबैक दे सकते है
URISE पोर्टल 2020
URISE पोर्टल 2020
  • पोर्टल को अपने सुझाव तथा पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
  • इस फीडबैक ऑप्शन के माध्यम से आप पोर्टल को रिव्यु भी दे सकते है एवं रेटिंग ोप्यिओं भी इस फीडबैक ऑप्शन म उपलब्ध है ।

उत्तर प्रदेश के URISE पोर्टल के लाभ तथा पोर्टल से जुडी विशेष बातें

  • यु राइज पोर्टल प्रदेश के 2 लाख से अधिक छात्रों को लाभ पहुचायेगा।
  • इस पोर्टल की मदद से रोजगार तथा तकनिकी एवं अन्य विभिन्न प्रकार के कोर्सेज म लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • यु राइज पोर्टल का पूरा नाम यूनिफाइड रिइमेजीनेड  इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एम्पावरमेंट है।
  • इस पोर्टल को ऐ पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं श्रम एवं रोजगार विभाग ,शिक्षा विभाग ,सेवायोजन एवं कौशल विकास मिशन द्वारा संचालन किया जा  रहा है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र ई-कॉन्टेंट,ई-लर्निंग,ई- लाइब्रेरी तथा ऑनलाइन,शिक्षा से जुडी अन्य डाटा जैसे ऑनलाइन किताबे,सिलेबस,रजिस्ट्रेशन ,ऑनलाइन एग्जाम और वीडियो सामग्री की ऑनलाइन जानकारिया भी प्राप्त कर सकता है । 
  • यु राइज पोर्टल छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम दिशा प्रदान करा कर उनको बेहतर भविष्य देगा।

Performace Option Information

  • सर्वप्रथम आपको यूं राइज पोर्टल की   पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको  के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको  के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • परफॉर्मेंस से संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी

शिकायत दर्ज करें

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात एक नया फार्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
शिकायत दर्ज करें
  • अपनी लॉगइन डीटेल्स प्रदान करें एवं लॉगिन करें
  • इसके पश्चात शिकायत का फार्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • शिकायत की सभी जानकारी प्रदान करें
  • इसके पश्चात शिकायत दर्ज करें के विकल्प का चयन करें

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिस्ट देखें

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिस्ट देखें
  • सभी आईटीआई इंस्टिट्यूट के लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिस्ट देखें

स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लिस्ट देखें
  • सभी आईटीआई इंस्टिट्यूट के लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट देखें

पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट देखें
  • इस पेज पर आपको सभी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी
  • किसी भी इंस्टिट्यूट के आगे व्यू डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उस इंस्टिट्यूट की डिटेल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करें

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब अटेंडेंस के विकल्प का चयन करें
  • इसके पश्चात एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज करें
  • अगरआप पहले से रजिस्टर्ड है तो यहां क्लिक करें अथवा नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
  • अब आपको अपने यूजरनेम एवं आईडी से लॉगिन करना होगा
  • इसके पश्चात आप ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज कर सकते हैं

Affiliation for New Institute

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके पश्चात वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब Affiliation for New Institute के विकल्प का चयन करें
  • इसके पश्चात एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
Affiliation for New Institute
  • अब आपको इस पर अपना ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा
  • इसके पश्चात आप नए इंस्टिट्यूशन का अफीलिएशन कर सकते हैं

अपने कॉलेज के बारे में जाने

अपने कॉलेज के बारे में जाने
  • इस पेज पर आपको सभी कॉलेज के लिस्ट दिखाई देगी
  • इस लिस्ट में अपने कॉलेज का नाम देखें एवं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें
  • आप सीधा सर्च के विकल्प पर जाकर अपने कॉलेज का नाम भी सर्च कर सकते हैं एवं उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

(Apply) UP Internship Scheme: Registration Form, Eligibility, Benefits

Contact Information

  • Mr. Purushottam-+918090491594
  • Mr. Manas Trivedi-+918604356415
  • URISE Technical Team-0522 2336851
  • e-mail-uriseup2020@gmail.com

Leave a Comment