MP Bhulekh: Land Records, मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल @mpbhulekh.gov.in

MP Bhulekh Portal 2023, मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नक़ल ऑनलाइन कैसे चेक करे, MP Bhu Naksha (भूमि मानचित्र) डाउनलोड, MP Land Record at mpbhulekh.gov.in

दोस्तों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा से सभी तरह की सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है सरकार के माध्यम से मध्य प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट आरंभ कर दी गई है। MP Bhulekh के द्वारा से प्रदेश के नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से एमपी भूलेख से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान करेंगे। तो अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड 2023

MP Bhulekh Portal की मदद से आप अपनी जमीन के बारे में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पहले सभी लोगों को अपनी जमीन के बारे में पता करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। परंतु यह पोर्टल आपकी सेवा के लिए बनाया गया है। ताकि आपको बाहर न जाना पड़े। आप एमपी भूलेख की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं जैसा कि हम सभी नागरिक जानते ही हैं कि हमें अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके कारण हमारा समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी लेकिन इस पोर्टल की सहायता से समय की भी बहुत बचत होती है और हमें कहीं बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती और इसे इस्तेमाल करना बहुत सरल आसान ह

MP Bhulekh Portal Highlights

आर्टिकल का नामMP Bhulekh
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यभूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
राज्यमध्य प्रदेश
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpbhulekh.gov.in/  

MP CM Helpline

MP Bhulekh Portal का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार का MP Bhulekh Portal को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के लोगों को घर बैठे ही उनकी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना है। ताकि लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत हो सके। क्योंकि पटवारी या सरकारी दफ्तर में जाकर जमीन से जुड़ी जानकारी एवं दस्तावेज प्राप्त करने में काफी समय और पैसे लगते हैं। अब इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की लगभग सभी जमीनों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया है। राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे ही भूमि रिकॉर्ड आसानी से देख सकता है। साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में डिजिटलकरण को बढ़ावा मिल रहा है और सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ रही है।

एमपी भूलेख के लाभ

  • मध्य प्रदेश सभी भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन प्रदान करेगा ।
  • जमीन के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए अब आपको सरकारी कार्यालय के बाहर लंबे समय तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है ।
  • एमपी भूलेख पोर्टल कुछ ही मिनटों में कहीं भी जानकारी प्रदान करेगा ।
  • अब मध्य प्रदेश  के लोगों को पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होंगे ।
  • ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से कालाबाज़ारी  कम होगी |

एमपी भूलेख पर सेवाएं

  • खसरा खतौनी नकाल
  • फसल विस्तार रिपोर्ट
  • भूमि प्रकार की रिपोर्ट
  • भु नक्ष
  • खसरा रिपोर्ट
  • माइग्रेशन कॉपी और कई और अधिक से पहले खसरा बी 1

MP के वह सभी जिले जिनका भूलेख रिकॉर्ड MP Bhulekh Portal पर उपलब्ध है

Agar Malwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

MP Bhulekh खसरा खतौनी नक़ल ऑनलाइन प्रक्रिया

MP Bhulekh
  • वेबसाइट के होम पेज से मेनू बार में उपलब्ध “फ्री सर्विसेस” विकल्प पर जाएँ ।
भूलेख खसरा खतौनी नक़ल
  • अब आपके समाने  एक नया वेब पेज स्क्रीन पर खुलता है, जहाँ आपको “खसरा / बी -1 / मैप कॉपी” विकल्प का चयन करना है ।
  • अब आपको अपने जिले, तहसील, गांव और अन्य जानकारी को चुनने की आवश्यकता है जो आपको दर्ज करनी है
  • उसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर कैप्चा कोड दर्ज करें और फ्री विवरण देखे ” विकल्प पर क्लिक करें

MP Bhu Naksha (भूमि मानचित्र) डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले, आपको MP Bhulekh  वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज से मेनू बार में उपलब्ध “फ्री सर्विसेस विकल्प पर जाएँ ।
  • अब एक नया वेब पेज स्क्रीन पर खुलता है, जहाँ आपको “Bhu Naksha” विकल्प का चयन करना है
MP Bhulekh
  • कंप्यूटर की स्क्रीन पर पूछे गए जिले, तहसील, गांव और अन्य जानकारी चुनें
  • जैसा कि आप सभी विवरण चुनते हैं, मानचित्र स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • नक्शे से प्रिंट आउट लेने के लिए आपको प्रिंट विकल्प पर क्लिक करना होगा

सार्वजनिक उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Register as Public User के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात एक नया पंजीकरण फार्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
सार्वजनिक उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें
  • अब आपको इस पंजीकरण फार्म में अपनी सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
  • अब प्रदान किए गए नंबर पर एक ओटीपी प्रदान किया जाएगा आपको यह ओटीपी दर्ज करना है
  • इसके पश्चात रजिस्टर के विकल्प का चयन करना है
  • आपका पंजीकरण पूर्ण रूप से सफल हो जाएगा

आंतरिक उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Register as Internal User के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात एक नया पंजीकरण फार्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
आंतरिक उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें at MP Bhulekh
  • अब आपको इस पंजीकरण फार्म में अपनी सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
  • अब प्रदान किए गए नंबर पर एक ओटीपी प्रदान किया जाएगा आपको यह ओटीपी दर्ज करना है
  • इसके पश्चात रजिस्टर के विकल्प का चयन करना है
  • आपका पंजीकरण पूर्ण रूप से सफल हो जाएगा

आबादी अधिकार अभिलेख खोजें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Search के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आएंगे
  • अब आपको इन विकल्प में से आबादी अधिकार अभिलेख के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
आबादी अधिकार अभिलेख खोजें
  • इसमें आपको अपने जिले, तहसील, एवं गांव का चयन करना है
  • अब आपको विवरण देखें विकल्प का चयन करना है

Record Room Copy देखें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Search के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आएंगे
  • अब आपको इन विकल्प में से Record Room Copy के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
MP Bhulekh- Record Room Copy देखें
  • इसमें आपको अपने जिले, तहसील, गांव, अभिलेख, खसरा, क्रमांक का चयन करना है
  • अब आपको विवरण देखें विकल्प का चयन करना है

एमपी भू अभिलेख देखें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Search के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आएंगे
  • अब आपको इन विकल्प में से भू अभिलेख के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
एमपी भू अभिलेख देखें
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरण प्रदान करना होगा जैसे जिला तहसील गांव खसरा नंबर प्लॉट नंबर संख्या वगैरा
  • इसके पश्चात आपको View Details के विकल्प का चयन करना होगा
  • कुछ गई सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

RCMS आर्डर देखें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद Search के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आएंगे
  • अब आपको इन विकल्प में से RCMS Order के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
RCMS आर्डर देखें
  • इसके पश्चात आपको अपना आवेदन क्रमांक प्रदान करना होगा एवं फार्म पहुंच गई सभी जानकारी जैसे जिला न्यायालय प्रकार न्यायालय वर्ष धारा के संख्या वगैरा प्रदान करने होंगे
  • इसके पश्चात आपको खोजें के विकल्प का चयन करना है
  • पूछी गई सभी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी

ट्रांजैक्शन विवरण देखें

  • सबसे पहले एमपी भूलेख के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • इसके पश्चात पोर्टल का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • अब आपको होम पेज पर मौजूद ट्रांजैक्शन विवरण के विकल्प का चयन करना है
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा
ट्रांजैक्शन विवरण देखें
  • इसमें आपको अपने जिला, तहसील, एवं गांव का चयन करना है
  • अब आपको विवरण देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Important links:

Official website

नोट: जो आवेदक MP Bhulekh पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं या हमारी साइट पर बने रह सकते हैं, हम सरकार द्वारा निकट भविष्य में पोर्टल में किए गए परिवर्तनों को अपडेट करेंगे।

Leave a Comment