sewayojan.up.nic.in Online Registration: UP Rojgar Mela

UP Rojgar Mela 2023, उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन जिलावार सूची (District Wise), sewayojan.up.nic.in Online Registration, सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन व लॉगइन

उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा देश के सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला की शुरुआत की गई है। यह रोजगार मेला प्रदेश के हर एक जिले में और हर क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। जिससे की प्रदेश के सभी बेरोज़गार युवा इस मेले के माध्यम से रोज़गार से जुड़ पाए| इस योजना के माध्यम से शिक्षित नागरिको को बैठे ही रोजगार हासिल करने का अवसर मिल पाएगा | जिससे की बेरोज़गारी भी कम हो पाएगी| उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा शुरू किये गए इस रोज़गार मेले की आधिकारिक वैबसाइट भी आरम्भ कर दी गई है| इस अधिकारिक वेबसाइट पर sewayojan.up.nic.in Online Registration करके आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं और जिलेवार सूचि भी देख सकते है|

अगर आप उत्तर प्रदेश के शिक्षित युवा है और रोजगार की तलाश में घूम रहे हैं तो आप भी रोजगार मेले भाग ले सकते हैं और अपनी योग्यता अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। UP Rojgar Mela से जुड़ी ओर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

sewayojan.up.nic.in Online Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोज़गारी को कम करने के लिए बहुत से अन्य प्रकार के उपाय निकाले है और बहुत सी कल्याणकारी योजनाओ का संचालन भी किया है | जिससे प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोज़गारी की दर को कम किया जा सके | इसी प्रयास को आगे बढाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने Uttar Pradesh Rojgar Mela का आयोजन किया है | उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है की ये रोज़गार मेले का आयोजन हर राज्य और क्षेत्र में चलाया जायगा|

जैसा की हम सभी जानते है की कोरोना काल के समय बहुत से आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है | जिसके कारण लोगो के रोज़गार भी बंद हो गए है और बेरोज़गारी अधिक बढ़ गया थी | उत्तर प्रदेश सरकार ने ने इस बेरोज़गारी को कम करने के लिए बहुत सी योजनाए शुरू की है | उन सभी योजनाओ में उत्तर प्रदेश रोजगार मेला आयोजना भी शामिल है | इस योजना का उद्देश्य शिक्षित नागरिको को रोज़गार उपलब्ध कराना और बेरोज़गारी को कम करना है

UP Berojgari Bhatta 

sewayojan.up.nic.in Online Registration

District Wise Uttar Pradesh Rojgar Mela 2023 List

S.S ENTERPRISES-   MIS Assistant

Qualification: High School

Last Date: 11 January 2023

जनपद: लखनऊ,

YOGDAAN REALSTATE AND CONTRACTORS PRIVATE LIMITED-   Assistant Accountant

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : Graduate/OLEVEL

Last Date: 12 January 2023

जनपद : मुरादाबाद,

NORMAN GREEN ORGANIC LTD-   Exucative

अंतिम तिथि 12 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : HSC/Intermediate

जनपद : Various Zones

RUDRAPUR COLLEGE OF MANAGEMENT AND TECHNOLOGY–   STUDENT TRAINEE

अंतिम तिथि 13 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: HSC/Inter/ITI

 जनपद:

NetAmbit Valuefirst Services Pvt Ltd-   Sales partner

अंतिम तिथि 16 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : HSC/Intermediate

जनपद : Various Districts

T and M Services Consulting Private Limited-   Athletics instructor

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: HSC/Intermediate,Graduate,DiplomainSports/

Last Date: 14 January 2023

Location: Various

Entellus security and allied services Private Limited-   Special Educator

Qualification: B.ED/Graduate

Last Date: 14 January 2023

Location: Various

Gorakhpur Intelligence Security:   Block Quality Coordinator

 Last Date: 14 January 2023

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : Post Graduate

जनपद: ललितपुर,

DEEP TRADERS-   district coordinator

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता: MBA

Last Date 14 January 2023

जनपद : Various

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 का उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा रोज़गार मेले का आयोजन करने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार उपलब्ध कराना है | देश में ऐसे बहुत नागरिक स्थित है जो की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी घर बैठे है  उन्हें किसी भी प्रकार जॉब नहीं मिल पाती है  और जॉब की तलाश में शिक्षित युवाओ को अपने शहर से बहार जाना पड़ता है | जिसके कारण बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ जाता है | इन सभी समस्स्यो को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षित युवाओ के  लिए घर बैठे रोज़गार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है | सरकार दुवारा राज्य, क्षेत्र, गाँव आदि सभी राज्यों में रोज़गार मेले का आयोजन किया जायगा | उत्तर प्रदेश रोज़गार मेला 2023 के माध्यम से शिक्षित नागरिक रोज़गार प्राप्त कर खुद को आत्मनिर्भर बना पाएगा |

Highlights of sewayojan.up.nic.in Online Registration

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश रोज़गार मेला आयोजन
शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दुवारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के युवा
उद्देश्यरोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना
आवेदन प्रकिर्याOnline/
वर्ष2023
आधिकारिक वैबसाइटhttps://sewayojan.up.nic.in/

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 के लाभ और विशेषताए

  • उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा रोज़गार मेले का आयोजन किया गया है |
  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के उन सभी शिक्षित बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार उपलब्ध कराया जायगा |
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रोज़गार मेले की अंतिम थी 18 दिसम्बर की घोषणा कर दी है|
  •  उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है की ये रोज़गार मेले का आयोजन हर राज्य और क्षेत्र में चलाया जायगा |
  • सरकार दुवारा राज्य, क्षेत्र, गाँव आदि सभी राज्यों में रोज़गार मेले का आयोजन किया जायगा |
  • Uttar Pradesh Rojgar में भाग लेने के लिए युवा को sewayojan.up.nic.in Online Registration करना अनिवार्य है तभी वह राज्य में आयोजित रोजगार मेला में भाग ले सकता है।

UP Free Laptop Yojana Registration

sewayojan.up.nic.in Online Registration के दस्तावेज और पात्रता

  • योजना का लाभ लेने वाले वाले लाभार्थी उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी होने चाहिए |
  • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • इ मेल आईडी

sewayojan.up.nic.in Rojgar Mela 2023 मे रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

sewayojan.up.nic.in Online Registration करे
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद, मुख्य मेनू में मौजूद “Job Seeker” लिंक पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने Jobseeker लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।
Sewayojan portal login
  •  अब आपको “उपयोगकर्ता आईडी” और “पासवर्ड” का उपयोग करके लॉगिन करना है। अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं तो “New User?Signup” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Sign Up पेज खुल जाएगा।
UP Rojgar Mela Online apply
  • यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा और इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है। साइन अप करते समय आपको अपना पासवर्ड बहुत ही स्ट्रांग बनाना है जिसमें कि कुछ स्पेशल कैरेक्टर हो जैसे कि @$#*, पासवर्ड 8 से ज्यादा characters का होना चाहिए , पासवर्ड में अंकों के इलावा अल्फाबेट होने चाहिए। जिसमें एक बड़ा अल्फाबेट लेटर होना जरूरी है अधिक जानकारी के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर दिए गए नोट सेक्शन को अच्छे से पढ़ना है।
  • अब आपको पोर्टल पर अपना खाता बना लेने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में लॉगिन कर लेना है।
Rojgar Mela Uttar Pradesh
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा। जहां पर आपको अपना नाम से लेकर अपनी योग्यता, वैयक्तिक, सम्पर्क, शारीरिक, शैक्षिक, भाषा ज्ञान आदि के बारे में पूरी जानकारी भरनी है। फिर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
यूपी रोजगार मेला
  • फॉर्म को सबमिट कर देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर समय-समय पर आपको रोजगार मेले की सूचनाएं प्राप्त होगी। रोजगार मेले में जाकर आप चुने गए कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर कर सकते हैं।

रोजगार संगम पोर्टल पर गवर्नमेंट जॉब सर्च कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको गवर्नमेंट जॉब का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
रोजगार संगम पोर्टल पर गवर्नमेंट जॉब सर्च करें
  • इस पेज पर आपको पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज कर देना है और खोजे के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप खोजे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जिस पर आप सभी गवर्नमेंट जॉब की जानकारी देख सकेंगे।

UP Rojgar Mela के अंतर्गत प्राइवेट जॉब सर्च कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को सेवायोजन विभाग की Official Website पर जाना है।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको प्राइवेट जॉब का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
UP Rojgar Mela के अंतर्गत प्राइवेट जॉब सर्च करें
  • इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि वेतन सीमा, सेक्टर, जिला, शैक्षित योग्यता आदि का चयन करना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने सभी प्राइवेट जॉब आ जाएगी।

Leave a Comment