Viklang Awas Yojana 2024: Registration Form & List, विकलांग आवास योजना आवेदन

Viklang Awas Yojana: सरकार दुवारा विकलांग नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास जारी है | देश में ऐसे बहुत से विकलांग है जो पूरी तरहे अपने परिवार पर निर्भर होते है | विकलांग को अधिकतर सहायता की ज़रूरत होती है और ये सहायता विकलांग को सरकार दुवारा दी जाने की पूरी कोशिश की जा रही है | सरकार दुवारा विकलांग सहायता के लिए बहुत सी योजनाए आरम्भ होती चली आ रही है| बहुत से ऐसे विकलांग है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है और वे सरकारी आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे कि Viklang Awas Yojana का लाभ कैसे उठाएं?

Viklang Awas Yojana

बहुत से विकलांग इन सभी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है | क्यूंकि बहुत से विकलांग नागरिको या महिलाओ पर योजना की सुचना नहीं पहुँच पाती है | लेकिन सरकार दुवारा विकलांगो को कैसे मिलेगा आवास की आधिकारिक वैबसाइट शुरू कर दी गई है | जिससे की विकलांग घर बैठे आसानी से आवेदन कर सके | तो दोस्तों यदि आप विकलांग आवास योजना की अधिक जानकारी लेना चाहते है तो हमारे लेख से बने रहे |

22 october 2024:-

भारत मे रहने वाले विकलांग और दिव्यांग लोगो की, पक्के घरो के स्वप्नो को पुरा करने हेतू भारत सरकार द्वारा 2024 मे PM Viklang Awas Yojana बनाई गई है। इस योजना का प्रमुख लक्ष्य यह है कीविकलांग व्यक्तियों को आर्थिक मदद देकर उनके अपने स्थायी घर बनाने के सपनों को साकार किया जाए।

यह भी पढ़िए-प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

Viklang Awas Yojana

जैसा की हम सभी जानते है की बहुत से विकलांग आवास योजना के पात्र होने के बाद भी आवास नहीं ले पाते है | क्यूंकि उन्हें आवेदन करने और आवास प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में  आना जाना पड़ता है | जो की विकलांग होने के कारण इन कठिनाइयों का सामना नहीं कर पाते है| जिसके कारण आवास मिलने से बहुत से विकलांग वंचित रह जाते है | इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विकलांगो को आवास दिलाने के लिए एक आसान प्रकिर्या को शुरू किया है | जिससे की सभी विकलांग घर बैठे अपने इस कठिनाइयों भरे जीवन को आसानी से यापन कर पाए|

अब विकलांगो को किसी भी सरकारी दफ्तर में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | क्योंकि देश के सभी विकलांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था करवाई जाएगी। विकलांग अपने-अपने राज्य की आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और विकलांग आवास प्राप्त कर सकते है | आवेदन करने की प्रकिर्या आपको हमारे लेख में विस्तार पूर्वक बताई जा रही है जिससे आपको आवेदन करने में सहायता भी मिल पाएगी | 

प्रधानमंत्री आवास योजना का मूलभूत उद्देश्य (Objective)

सरकार दुवारा विकलांग आवास योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य देश भर के विकलांगो को आर्थिक सहायता के रूप में आवास दिलाना है | जिससे की  विकलांग अपना जीवन अच्छे से  यापन कर पाए | बहुत से परिवारों में अधिक समय विकलांगो के साथ बिताने के बाद उन्हें एक बोझ समझा जाता है और बहुत से परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण परिवार के सदस्य विकलांग की अच्छे से देख रेख नहीं कर पाते है | इन सभी परिवार के विकलांगो को सरकार दुवारा पूरी सुविधा के साथ आवास भी दिलाया जायगा | जिससे की विकलांग को दूसरे नागरिको पर निर्भर ना रहना पड़े |

इस योजना के द्वारा घर बैठे विकलांगो को आवास उपलब्ध कराया जायगा और आर्थिक सहायता के रूप में धन राशि भी दी जायगी | जिससे की विकलांग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को खुद से पूरा कर पाए | प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना के माध्यम से देश भर के सभी विकलांग आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायगे और अपना जीवन ख़ुशी से बीना किसी समस्या के यापन कर सकते है |

Highlights of Viklang Awas Yojana

आर्टिकल का नामViklang Awas Yojana
किसके दुवारा शुरू की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीविकलांग नागरिक
उद्देश्यविकलांगो को आवास उपलब्ध कराना
वर्ष2023
आवेदन प्रकिर्याOnline/
आधिकारिक वैबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx

यह भी पढ़िए-सरकारी योजना का लाभ कैसे उठाएं

विकलांग आवास योजना के लाभ (Benefits)

  • पीएम विकलांग आवास योजना का आरम्भ श्री नरेंद्र मोदी जी के दुवारा विकलांगो को आवास दिलाने के लिए की गई है |
  • इस योजना के माध्यम सभी पात्र विकलांग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए अब विकलांगो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
  • इस योजना के माध्यम से सभी परिवार के विकलांगो को सरकार दुवारा पूरी सुविधा के साथ आवास दिलाया जायगा |
  • अब विकलांगो को इस योजना के माध्यम से आवास प्राप्त करके दूसरे नागरिको पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
  • विकलांग युवा या फिर महिला विकलांग का खुद का बैंक खाता होना अनिवार्य है| तभी वह इस योजना का लाभ लेकर आवास की सुविधा प्राप्त कर सकते है
  • Viklang Awas Yojana के माध्यम से देश भर के सभी विकलांग आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायगे और विकलांग अपना जीवन ख़ुशी से यापन कर पायंगे |

दिव्यांग आवास योजना की योग्यता जानिए (Eligibilities)

  • आवेदक को देश का मूल निवासी  होना चाहिए।
  • दिव्यांग आवेदक  नागरिक गरीबी रेखा से नीच जीवन यापन करते हो।
  • जिन विकलांग नागरिको के पास घर नहीं ह वही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • विकलांग नागरिक के परिवार में से कोई सरकारी नौकरी नहीं करता हो।
  • दिव्यांग नागरिक के परिवार में से कोई टैक्स करता न हो।
  • परिवार की  प्रतिमाह आय 3,000 रुपय से कम होनी चाहिए।

आवास योजना विकलांग के ज़रूरी दस्तावेज (Important Documents)

यह भी पढ़िए- IAY List 

विकलांग आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना है।
  • यहां क्लीक करने के बाद पीएम आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट होगा।
विकलांग आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन   करे
  • या पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको पहले वाले ऑप्शन में आवास योजना का होगा जिसे सेलेक्ट करना  होगा।
  •  लिंक में जाने के बाद लॉगिन फॉर्म खुलेगा जिसमे वर्ष ,नाम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in बटन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit बटन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे save करके रख लेना है आवास की लिस्ट में अपना नाम देखने में सहायता मिलेगी।
  • इस प्रकार आप पीएम आवास योजना की प्रकिर्या को पूरा कर सकते है।   

Viklang Awas Yojana List कैसे चेक करें?

  • आपको सबसे पहले विकलांग आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Stakeholders के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Viklang Awas Yojana List
  • अब आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहां पर आपको IAY/PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज करके आ जाएगा जहां पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है।
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आपको पेज में एडवांस सर्च पर क्लिक करना है।
विकलांग आवास योजना ‌लिस्ट देखें
  • इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपको पूछी गई जानकारी जैसे-स्टेट, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, स्कीम का नाम, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम दर्ज करना है।
विकलांग आवास योजना ‌लिस्ट
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने विकलांग आवास योजना लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम जान सकते हैं। जिन लाभार्थियों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

(State wise) Viklang Awas Yojana List

राज्यपोर्टल लिंक
NSAP राज्य डैशबोर्डयहाँ क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
ओडिशायहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
तमिलनाडुयहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
गोवायहाँ क्लिक करें
पश्चिम बंगालयहाँ क्लिक करें
तेलंगानायहाँ क्लिक करें
असमयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
केरलयहाँ क्लिक करें
Madhya Pradeshयहाँ क्लिक करें

हर कोई विकलांग यह जानना चाहता है कि विकलांगों को आवास कैसे मिलता है। हमने अपने इस आर्टिकल से विकलांगों को आवास मिलने की बहुत ही सरल प्रक्रिया बता दी। जिसके माध्यम से सभी विकलांग नागरिक सरकार द्वारा शुरू की गई विकलांग आवास योजना का लाभ लेकर लाभान्वित हो सकेंगे।

Leave a Comment