Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023 : Application Form & Last Date

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकार दुवारा विद्यार्थियों को शिक्षा से सम्बंधित सहायता प्रदान करने के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओ का संचालन होता चला आ रहा है |जिससे की सभी राज्य के छात्र छात्राए शिक्षा को अधिक महत्व दे पाए| ऐसे ही हिमांचल प्रदेश के शिक्षा विभाग दुवारा विद्यार्थियों के लिए Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana आरम्भ की गई है| हिमांचल के छात्रों के लिए यह योजना बहुत लाभकारी बनने वाली है| इस योजना का लाभ हिमांचल प्रदेश के सभी छात्रों को उपलब्ध कराया जायगा| वर्तमान में इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमंतू जाति एवं पिछड़ा वर्ग प्रखण्ड एवं ब के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

 वर्ष 2022-23 के लिए 4 लाख रुपये तक की पारिवारिक वार्षिक आय वाले पात्र विद्यार्थी डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत मेधाव छात्र छात्राए को तभी छात्रवर्तीउपलब्ध कराइ जायगी जब  आप 11वी  और 12वी  कक्षा में आ पहुंचते है | तो दोस्तों यदि आप Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana 2023 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख से जुड़े रहे |

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023

जैसा की अभी हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से बताते चले आ रहे है की हिमांचल प्रदेश के 11वी और 12वी कक्षा के मेधावी छात्रों को सरकार दुवारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के माद्यम से छात्रवर्ती प्रदान की जायगी | जिससे की सभी विद्यार्थी अपना अध्यन्न बिना किसी समस्या के कर पाए| इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली धन राशि प्राप्त करने के बाद छात्रों को 11वी और 12वी  कक्षा पास करने के बाद आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी सहायता मिल पाएगी | अंबेडकर मेधावी छात्र योजना का लाभ अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमंतू जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया जायगा |

Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Sansodhit Yojna 2023 के माध्यम से राज्य के सभी वर्ग के बच्चे आसानी से शिक्षा को आगे बढ़ा पायगे| योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता होना ज़रूरी है| क्यूंकि योजना से मिलने वाली छात्रवर्ती सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी | इस योजना के माध्यम से लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय समर्थन प्राप्त कराने के साथ साथ विद्यार्थियों की शिक्षा से सम्बंधित ज़रूरतों को भी पूरा किया जायगा

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना का उद्देश्य

इस योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य हिमांचल प्रदेश के सभी वर्ग में आने वाले वो छात्र जो 11वी और 12वी कक्षा में में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यर्थिय को छात्रवर्ती प्रदान करना है | छात्रवर्ती लगभग 8 हज़ार से 12 हज़्ज़ार रूपये  तक की होगी |सभी छात्र ये छात्रवर्ती प्राप्त कर आगे उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर पायगे  और विद्यार्थियों को ये छात्रवर्ती प्राप्त करने के बाद शिक्षा से अधिक जुड़े रहने का भी अधिक बढ़ावा मिल पाएगा| इस योजना के माध्यम से सभी विद्यार्थी आत्मनिर्भर और सशक्त बन पायगे | डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना 2023 में अनुसूचित जाति एवं जन जाति, घुमंतु जाति व पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्रों को भी 10वीं कक्षा उपरांत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Highlights of Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023

योजनाडॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना
शुभारंभहिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा
तारीख2023
उद्देश्यछात्रवर्ती प्रदान करना
लाभार्थीहिमांचल प्रदेश 11वी और 12वी कक्षा के छात्र
राज्यहिमांचल प्रदेश
आधिकारिक वैबसाइटhttps://hpepass.cgg.gov.in/studentRegistration.do

Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana में कितनी स्कॉलरशिप मिलती है?

इस योजना में 60% से अधिक नंबर प्राप्त करने वालो को 8 हजार से 12 हजार रूपए तक एक साल के दिए जाते हैं।

  • 10 वीं पास को 8 हजार दिए जाएंगे
  • 12 वीं पास जो ग्रेजुएशन कर रहे हैं आर्ट्स , कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम वालो को 8 हजार , इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले को 9 हजार और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 10 हजार दिए जाएंगे।
  • ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) को 9 हजार , इंजीनियरिंग/ टैक्निकल करने वाले को 11 हजार और मेडिकल / एडेड कोर्स करने वाले को 12 हजार रूपए दिए जाएंगे ‌

हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana की विशेषताएँ और लाभ

  • अनुसूचित जाति एवं ओबीसी श्रेणी से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर, उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए उनकी गुणवत्ता को पहचानना एवं उसे बढ़ावा देना है |
  • इस योजना के माद्यम से लगभग 8 हज़ार से 12 हज़्ज़ार रूपये तक की छात्रवर्ती प्रदान की जयेगी|
  • अनुसूचित जाति के टॉप 1000 सराहनीय छात्रों एवं ओबीसी जाति के टॉप 1000 सराहनीय छात्रों को प्रतिवर्ष 10,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान किया गया है|
  • 12 वीं कक्षा में रिन्यूअल, 11 वीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में संतोषजनक प्रदर्शन के आधीन होगा|
  • हिमाचल प्रदेश के शिक्षा बोर्ड द्वारा आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन बनाया गया है, ताकि अलग – अलग श्रेणी से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को आसानी हो. यह नये आवेदकों के लिए आवेदन करने एवं पुराने आवेदकों को नवीनीकृत करने के लिए भी आसान है|
  • विद्यार्थियों को ये छात्रवर्ती प्राप्त करने के बाद शिक्षा से अधिक जुड़े रहने का भी अधिक बढ़ावा मिल पाएगा|
  • योजना से मिलने वाली छात्रवर्ती सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायगी |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के साथ सभी विद्यार्थी सशक्त भी बन पायगे |

योजना के लिए योग्यता

  • छात्र भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए.उसके पास इसे सत्यापित करने के लिये उचित दस्तावेज़ होना भी जरूरी हैं
  • भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाले किसी भी छात्र को इस योजना के तहत शामिल नहीं किया जायेगा|
  • राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये गए एसएससी परीक्षा में छात्र के कम से कम 72 प्रतिशत आने चाहिए. इससे कम नंबर आने पर छात्र अपनी योग्यता साबित करने में असमर्थ होंगे.
  • जिन्हें पोस्ट मेट्रिक / डिप्लोमा आदि के स्तर पर पूर्णकालिक कोर्स करने के लिए सम्बंधित संस्थान द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अधिसूचित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त हो, इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं|

शैक्षिक योग्यता मानदंड

विद्यार्थियों को पिछली योग्यता परीक्षा में निम्नलिखित न्यूनतम अंक प्राप्त होने चाहिए।

श्रेणीकक्षा 10 में अंककक्षा 12 में अंकस्नातक में अंक
एससी/विमुक्त जाति/घुमन्तु/अर्ध घुमन्तु जाति के विद्यार्थियों के लिए  शहरी विद्यार्थियों के लिए 70%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%  शहरी विद्यार्थियों के लिए 75%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 70%  शहरी विद्यार्थियों के लिए 65%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%  
पिछड़े वर्गों (ब्लॉक) से संबंधित विद्यार्थियों के लिएशहरी विद्यार्थियों के लिए 70%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%  
पिछड़े वर्गों (ब्लॉकबी) से संबंधित विद्यार्थियों के लिएशहरी विद्यार्थियों के लिए 80%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75%  
समाज के अन्य वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिएशहरी विद्यार्थियों के लिए 80%ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75%  

अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए दस्तावेज

  • जाति प्रमाणपत्र
  • रिजल्ट की कॉपी
  • हिमाचल का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • बैंक खाते का विवरण

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने की प्रकिर्या इस प्रकार है

  • छात्र को छात्रवृत्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार Official Website पर जाना है। यहाँ से आप स्कॉलरशिप की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं
  • छात्र को लॉगइन कर अपनी आवश्यक जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी सावधानी से भरे, क्योंकि गलत होने पर फॉर्म निरस्त भी हो सकता है।
  • इसके बाद आईडी एवं पासवर्ड उत्पन्न होगा. [आईडी एवं पासवर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, इन्हे सावधानी से भरे एवं याद रखे, ताकि आप अपने अकाउंट को बिना किसी परेशानी के खोल सके।
  • आईडी और पासवर्ड के द्वारा इसमें लॉग इन करें. [ लॉगिन करने के बाद जब काम खत्म हो जाये तो उसे लॉग ऑफ जरूर करें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने की आवश्यकता होती है। इसमें आप अपनी दी हुई सारी जानकारियाँ भरें एवं अपनी फोटोग्राफ को इसमें अपलोड करें। फोटो का साइज़ एवं फ़ारमैट ध्यान से देखे फिर भरे क्यूंकि कभी- कभी साइज़ बड़ा अथवा छोटा होने से भी फॉर्म एक्सैप्ट नहीं होते, इसी तरह फोटो जिस फ़ारमैट मे मांगी गई हैं उसी प्रकार देनी है |
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर इस आवेदन फॉर्म को स्कूल / इंस्टिट्यूट में सभी दस्तावेजों के साथ जमा करें।
  • इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखे|        

Leave a Comment