Rajasthan Jan Aadhaar Card Status चेक कैसे करें: जन आधार कार्ड आवेदन व स्टेटस

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status: जैसा की आप सभी जानते है कुछ वर्ष पहले राजस्थान की सरकार ने राज्य के नागरिको को भामाशाह कार्ड उपलब्ध कराए थे| और इस समय की राजस्थान सरकार दुवारा भामाशाह कार्ड को जन आधार कार्ड में परिवर्तित कर दिया गया है| 18 December 2019 में जन आधार कार्ड को शुरू करने का ऐलान राजस्थान सरकार दुवारा किया गया है | राजस्थान जन आधार कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज में काम आता है| इस कार्ड का इस्तेमाल आप अपने परिवार के सदस्यों की पहचान और पता आदि ज़रूरी कार्य में भी कर सकते है|

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status

राजस्थान जन आधार कार्ड में 10 अंको की पहचान संख्या लिखी होती है| इस कार्ड के माध्यम से नागरिक सभी सामाजिक सुरक्षा और व्यक्तिगत लाभ ,स्वास्थ्य बिमा और भी 56 से अधिक सरकारी योजनाओ का लाभ आसान से उठा सकते है| अबतक  राजस्थान के जितने भी नागरिकों ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है या जो बनवाने जा रहे हैं उन सभी को जन आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की आवश्यकता जरूर पड़ती है। इसीलिए आज हमारे इस लेख का विषय Jan Aadhaar Card Status है।

यह भी पढ़िए- janaadhaar.rajasthan.gov.in

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status

 Rajasthan Jan Aadhar Card का इस्तेमाल राज्य नागरिको को सरकारी योजनाओ से जोड़े रखने और उन सभी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए सहायक होगा| सरकार दुवारा राज्य के नागरिको की आर्थिक स्थित में सुधार लाने के लिए बहुत सी सहायता पूर्वक योजनाओ का आरम्भ किया जाता है | बहुत सी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के कुछ नागरिक वंचित रह जाते है या फिर समय पर सुचना ना मिलने से लोगो को योजना से मिलने वाली सहायता नहीं मिल पाती है| इन सभी समस्याओ को देखते हुए राजस्थान सरकार दुवारा राजस्थान जन आधार कार्ड का आरम्भ किया गया है |

 इस कार्ड के माध्यम से आप सभी नागरिक अपना चयन कर सरकार दुवारा आरम्भ की गई 56 योजनाओ का लाभ आसानी से समय पर उठा पायगे|यदि आपने भी जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था या आपका पहले से ही जन आधार कार्ड बना हुआ और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि हम आपको अपने इस लेख में Rajasthan Jan Aadhaar Card Status चेक करने की बहुत ही सरल प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे ही अपने जन आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड 2023 का मूलभूत उद्देश्य

राज्य के नागरीको को सहायत और लाभ पहुंचाने के लिए सरकार दुवारा निरन्तर प्रयास होता चला आ रहा है| हम सभी जानते है हाल ही में सरकार दुवारा भामाशाह कार्ड को जन आधार कार्ड में परिवर्तित किया गया है| राजस्थान जन आधार कार्ड को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य यही है की राज्य के हर एक परिवार के सदस्य को 56 योजनाओ से जुड़े सभी लाभ आसानी से मिल पाए| Rajasthan Jan Aadhaar Card Status के माध्यम से सरकार के पास भी नागरिको का बायो डाटा आसानी से पहुँच पाएगा| राजस्थान का कोई भी परिवार अब सरकारी योजनाओ से वंचित भी नहीं रह पाएगा| क्यूंकि अब आप सभी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सभी सरकार योजनाओ का हिस्सा बन सकते है|

राजस्थान जन आधार कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज के रूप में कार्य करेगा जिससे की आपको बहुत सी सुविधाए भी मिल पाएगी | राज्य के गरीब और उससे निचे जीवन यापन करने वाले नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पायगे और आने वाले समय में योजनाओ का लाभ आसानी से उठा पाएगे| 

Highlights of Rajasthan Jan Aadhaar Card Status

लेख का विषयराजस्थान जन आधार कार्ड स्टेटस  
शुरू किए गएराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी नागरिक
वर्ष2023
उद्देश्य56 योजनाओ से जुड़े रखना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status 2023 के लाभ

  • राजस्थान  सरकार दुवारा जन आधार कार्ड योजना का संचालन किया गया है |
  • सरकार दुवारा भामाशाह कार्ड को जन आधार कार्ड  में परिवर्तित किया गया है
  • इस कार्ड के माध्यम से आप सभी नागरिक अपना चयन कर सरकार दुवारा आरम्भ की गई 56 योजनाओ का लाभ आसानी से समय पर उठा पायगे |
  • राजस्थान का कोई भी परिवार अब सरकारी योजनाओ से वंचित भी नहीं रह पाएगा | क्यूंकि अब आप सभी जन आधार कार्ड़ का इस्तेमाल कर सभी सरकार योजनाओ का हिस्सा बन सकते है |
  • राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा  पायंगे|
  • जन आधार कार्ड योजना 2023 की सहायता से सही लाभार्थियों का चयन आसान हो जाएगा | 
  • राज्य के गरीब और उससे निचे जीवन यापन करने वाले नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पायगे|
  • राजस्थान जन आधार कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज के रूप में कार्य करेगा जिससे की आपको बहुत सी सुविधाए भी मिल पाएगी |

यह भी पढ़िए-जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करें

राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्ग मिलने वाली योजनाए

  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना।
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना।
  • EPDS योजना।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना।रोजगार सृजन योजना।
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंसन योजना।
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन सेवाएं।
  • सिंगल साइन ऑन (sso login)  सेवाएं
  • शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण सेवाएं।
  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण सेवाएं।
  • जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • E-mitra सेवाएं।
  • E-mitra प्लस सेवाएं।
  • डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सेवाएं।

Jan Aadhar Card की विशेषताएं

  • आवेदन करने वाला लाभार्थी राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है |
  • जन आधार कार्ड को जारी करने हेतु 17 -18 करोड़ रूपये का बजट खर्च करेगी।
  • इस नए कार्ड के ज़रिये पहले से ज्यादा योजनाओ को जोड़ा जायेगा |
  • भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था परन्तु इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है |
  • भामाशाह कार्ड में एक नंबर होता है जिस पर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉड रहता है | लेकिन इस नए कार्ड के तहत शामिल परिवारों के सदस्यों को अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे |
  • QR code को स्कैन करते ही कार्ड धारक का सारा बायोडेटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा |

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status चेक करने की प्रक्रिया

Rajasthan Jan Aadhaar Card Status चेक करें
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • होमपेज पर आपको कार्ड स्टेटस पर क्लिक करना है
Rajasthan Jan Aadhaar Card Status
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको “ Receipt Number ” और “ Jan Aadhaar Number ” के विकल्प दिए होगा।
  • अब आपको एक नंबर सेलेक्ट करना है और नंबर डालना है
  • इसके बाद आपको “ खोज ” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप खोजें के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके सामने Rajasthan Jan Aadhaar Card Status खुलकर आ जाएगा।

राजस्थान जन आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की Official Website पर‌ जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ जन आधार नामांकन ” लिंक पर क्लिक करना है।
राजस्थान जन आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपके सामने आपके कंप्यूटर, मोबाइल स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा यहां आपको कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे:- मुखिया का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, परिवार के प्रत्येक सदस्य का नाम, आयु प्रमाण आदि।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार से आपका ऑनलाइन जन आधार का आवेदन पूरा हो जाएगा। जन आधार कार्ड आवेदन पूरा होने पर, आप पावती संख्या द्वारा अपने आवेदन के स्टेटस की जांच कर सकते हैं।

मोबाइल SMS के माध्यम से जन-आधार नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया

यदि आपका जन आधार कार्ड खो गया है और आपको जन आधार नंबर की आवश्यकता है तो आप अपने मोबाइल नंबर,जन-आधार नामांकन आईडी का उपयोग करके जन आधार नंबर प्राप्त करसकते हैं। इसके लिए निचे दिए गए SMS प्रारूप को फॉलो करे।

  • JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
  • JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
  • JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर तथा 7065051222 पर सेंड करें।

Leave a Comment