भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके अर्थव्यवस्था मुख्यता कृषि पर निर्भर करती है और यहाँ करीब 75% लोगो की आय का मुख्य साधन कृषि है ऐसे में किसानो को वृहद स्तर पर कृषि कार्य करने में पूंजी सम्बन्धी सहायता पहुंचाने हेतु राजस्थान सरकार ने 3 जून 2019 को पूरी तरह ऑनलाइन राजस्थान पेपरलेस लोन वितरण योजना [Rajasthan Paperless Agriculture loan Scheme] की शरुआत की है। इस योजना अंतर्गत सरकार उन किसानो को जिन्होंने अपने पिछले कर्ज समय से चूका दिया उन्हें कर्ज उपलब्ध कराएगी।
Table of Contents
राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना का उद्देश्य
देश के किसानो के कल्याण हेतु समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओ की शरूआत की जाती है इसी कड़ी में पेपरलेस ऋण वितरण योजना की शरूआत राजस्थान के सहकारी मंत्री उदयलाल आंजना जी के द्वारा 3 जून 2019 को की गयी है। सरकार के इस कदम से किसानो को सीधे सरकारी बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। केंद्र तथा राज्य सरकार किसानो को डिजिटल बनाने के साथ-साथ उनकी आय को दोगुना करने के लिए संकल्पित इसी क्रम में इस योजना शरूआत की गयी है।
Rajasthan Paperless Farmer Debt Distribution Plan Main Point (राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना मुख्य बिंदु)
राज्य सरकार ने राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना के अंतर्गत लगभग 25 लाख किसानो को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। सरकार इस योजना के अंतर्गत किसानो को कम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। पहले किसानो को ऋण वितरण का लाभ लेने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगाने पड़ते थे जहा किसानो का शोषण किया जाता था परन्तु डिजिटल माध्यम में किसानो की यह समस्या दूर हो गयी है।
Rajasthan Paperless किसान ऋण वितरण योजना संक्षिप्त विवरण
[table id=101 /]
Features of Rajasthan Paperless Farmer Debt Distribution Plan ? राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना की विशेषताएं
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को सस्ते ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर कृषि के वृहद विस्तार को बढ़ावा देना है।
- अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे -पानी की कमी, सूखा, कम बारिश आदि विपरीत परिस्थितियों में किसानो को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें मदद प्रदान करना है।
- इस योजना में किसानों को जो ऋण दिया जाएगा उस पर कम से कम ब्याज लिया जाएगा जिससे किसान आसानी से अपना कर्ज चुका सकेंगे जिससे किसानो की आत्महत्या जैसी घटनाओ में कमी आएगी। क्योकि ज्यादातर किसान ऋण के बोझ में दबकर आत्महत्या कर लेते है।
Eligibility for Rajasthan Paperless Farmer Debt Distribution Scheme
राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना के आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होने चाहिए तथा उसका राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
यदि आप किसान राजस्थान पेपरलेस किसान ऋण वितरण योजना हेतु आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | ये आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- आवेदक के फोटो
- बैंक अकाउंट (जिसमें आधार नंबर लिंक हो)
- किसान द्वारा पूर्व में लिए गए ऋण की जानकारी हेतु बैंक खाते का विवरण
- बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन
- कृषि भूमि के राजस्व रिकॉर्ड का विवरण
How to apply for Rajasthan Kisan Paperless Rin Vitran Yojana ?राजस्थान किसान पेपरलेस लोन वितरण योजना में कैसे आवेदन करें ?
Rajasthan Kisan Paperless Loan वितरण योजना में आवेदन हेतु आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- योजना में आवेदन हेतु आपको सर्वप्रथम अपने पास के “ग्राम सेवा सहकारी समिति” में जाकर आवेदन पत्र (Form) प्राप्त करना होगा।
- अब आपको आवेदन पत्र में सभी सम्बंधित जानकारी सही तरीके से भरनी होगी क्योकि अपूर्ण जानकारी आपके आवेदन के निरस्त होने का कारण हो सकती है।
- अब अपने निकट के ई मित्र केंद्र (E- mitra centre) पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें|
- रजिस्ट्रेशन के सफल होने पर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा इसके साथ ही आपको रसीद दी जाएगी जिस पर आपका यूनिट आवेदन पत्र क्रमांक लिखा होगा| किसान को डिजीटल मेम्बर रजिस्टर (DMR) दिया जायेगा| इसी के द्वारा ऋण का वितरण किया जायेगा|
केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की त्वरित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट cmhelpline.in पर बने रहे।