CAPF eAwas Portal: Login & Registration @ eawas.capf.gov.in, लाभ व पात्रता

CAPF eAwas Portal: दोस्तों 24 घंटे देश की सीमाओं की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने वाले जवानों के परिवारों की देखभाल करना सरकार का कर्तव्य है। भारत देश के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस वेब पोर्टल का नाम CAPF eAwas Portal है। भारत देश की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने कहा है कि 2024 के अंत तक आवासीय संतुष्टि अनुपात तकरीबन 74% सीएपीएफ (CAPF) जवानों को पहुंचाया जाएगा।

CAPF eAwas Portal

सीएपीएफई आवास पोर्टल की सहायता से केंद्रीय सशास्त्र पुलिस बल सीएपीएफ जवानों को सिर्फ अपने बल में उपलब्ध आवास योजना के साथ अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे। तो भाइयों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा से eawas.capf.gov.in से संबंधित सभी जानकारी को प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़िए- Hamraaz App कैसे डाउनलोड करे

CAPF eAwas Portal

सेंट्रल गृह मंत्री अमित शाह ने CAPF जवानों के लिए एक नया पोर्टल CAPF eAwas Portal का आरंभ किया है। इस पोर्टल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों को 2024 के अंत तक करीब-करीब 74% अनुपात से आवासीय संतुष्टि विवरण की जाएगी। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार CAPF के तकरीबन 19 फीसद आवास खाली है। CAPF eAwas Portal के द्वारा से एक बल का जवान दूसरे बल के जवान के पास उपलब्ध मकान ढूंढ सकता है। वर्तमान में सरकार सीएपीएफ के जवानों के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13% तक की बढ़ोतरी करने में सफल रही है। इसके साथ ही CAPF हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) में भी संशोधन किया गया है। जिसकी सहायता से एक जवान के खाली घर को दूसरे इच्छुक जवान को दिया जा सकेगा।

सीएपीएफ ई आवास पोर्टल उद्देश्य (Objective)

CAPF eAwas Portal को आरंभ करने का प्रमुख उद्देश्य है कि CAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना। इस पोर्टल के द्वारा से कर्मी सिर्फ अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के बजाय अन्य बलों के पास भी उपलब्ध घर ढूंढ सकेंगे। कई स्थानों पर घर खाली है एवं इस सुविधा के माध्यम से कर्मियों के आवास संतुष्टि अनुपात में 13 फीसद तक की वृद्धि होगी। सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी शामिल किया गया है। इच्छुक जवान इस पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते हैं। साल 2024 के अंत तक सीएपीएफ के (CAPF) के जवानों को आवासीय संतुष्टि अनुपात लगभग-लगभग 74 फीसद पहुंच जाएगा।

CAPF eAwas Portal Overview

पोर्टल का नामCAPF eAwas Portal
पोर्टल की घोषणाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
उद्देश्यCAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना
लाभार्थीसीएपीएफ (CAPF) जवान
श्रेणीकेंद्रीय सरकार पोर्टल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eawas.capf.gov.in

यह भी पढ़िए- प्रधानमंत्री आवास योजना

आवास संतुष्टि अनुपात बढ़ा

सेंट्रल मिनिस्टर अमित शाह ने कहा है कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता संभालने के बाद से विभाग में इस दिशा में जवानों की आवास संतुष्टि अनुपात को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का आरंभ किया है। इसी के साथ सरकार ने 2014 तक आवास सूची अनुपात 33-34 प्रतिशत था। जो बढ़कर 48% हो गया है इस पोर्टल के द्वारा से सीएपीएफ (CAPF) जवानों को आवास उपलब्ध कराने में मदद करेगी और जवान को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस पोर्टल के द्वारा से जवानों को संतुष्टि भी प्राप्त होगी। सेंट्रल गवर्नमेंट ने पिछले 8 साल में जवानों के लिए तकरीबन 31 हजार मकानों का निर्माण किया है। 17 हजार मकान निर्माणधीन है। एवं 15 हजार मकान का निर्माण प्रस्तावित है।

CAPF eAwas Portal Benefits (लाभ)

  • CAPF eAwas Portal के द्वारा से भारत देश के सभी सीएपीएफ जवानों को फायदा होगा।
  • इस पोर्टल के द्वारा से सीएपीएफ (CAPF) जवानों को आवास उपलब्ध कराने में मदद करेगी।
  • सीएपीएफ ई आवास पोर्टल की सहायता से सीआरपीएफ कर्मी सिर्फ अपने बल में उपलब्ध आवास खोजने के साथ ही अन्य बलों के पास उपलब्ध घर भी ढूंढ सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ जवानों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
  • मौजूदा समय में सरकार सीएपीएफ के जवानों के लिए आवास संतुष्टि पहुंचाने में 13 फीसद तक की बढ़ोतरी करने में सफल रही है।
  • साथ ही CAPF हाउसिंग एलोकेशन पॉलिसी (Housing Allocation Policy) में भी संशोधन किया गया है।
  • CAPF eAwas Portal 2023 की सहायता से एक जवान के खाली घर को दूसरे इच्छुक जवान को दिया जा सकेगा।
  • सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी शामिल किया गया है।
  • इच्छुक जवान इस पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • साल 2024 के अंत तक सीएपीएफ (CAPF) के जवानों को आवासीय संतुष्टि अनुपात तकरीबन 74% पहुंच जाएगा।

सीएपीएफ ई आवास पोर्टल की खासियत

  • CAPF eAwas Portal सभी सीएपीएफ एवं असम राइफल्स के जवानों को आवासीय क्वार्टरों की सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल के द्वारा से जवानों के लिए घर ढूंढने और जवानों के परिवार के लिए घर की सूची बनाने में मदद होगी।
  • यह पोर्टल नए क्वार्टर का निर्माण करने में भी सुविधा प्रदान करेगा।
  • इस पोर्टल में ईमेल की सहायता से एप्लीकेंट को s.m.s. सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है।
  • जो भी खाली घर उपस्थित होंगे।
  • इस पोर्टल के द्वारा से सीआरपीएफ के जवान देख सकेंगे एवं आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए- मेरी पहचान पोर्टल

Eligibilities & Important Documents (पात्रता और आवश्यक दस्तावेज)

  • आवेदक को सीआरपीएफ का जवान होना अनिवार्य है।
  • आवेदक को आवास संतुष्टि के लिए इच्छुक होना जरूरी है।
  • सीएपीएफ ई आवास पोर्टल (CAPF eAwas Portal) के तहत सीएपीएफ में असम राइफल्स के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) एवं सशक्त सीमा बल (एसएसबी) के जवान पात्र होंगे।
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोर्स आईडी
  • पद का प्रमाण

CAPF eAwas Portal के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करें

  • प्रथम आपको CAPF eAwas Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
CAPF eAwas Portal के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करें
  • होम पेज पर आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Registration Form
  • अब आपको सेलेक्ट के ऑप्शन पर अपने बल का चुनाव करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना Force ID Number दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा जैसे कि-
    • Name
    • Designation
    • Force
    • Unit
    • Email ID
    • Mobile Number
    • Captcha Code आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप CAPF eAwas Portal पर सफलतापूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

CAPF eAwas Portal के अंतर्गत लॉगिन करें

  • प्रथम आपको CAPF eAwas Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
CAPF eAwas Portal के अंतर्गत लॉगिन करें
  • इस पेज पर आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Sign-In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर सर्विसेस देखने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले CAPF eAwas Portal पर जाना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • पोर्टल के मेन्यू बार में आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|  
CAPF eAwas पोर्टल पर सर्विसेस देखे
  • इसके बाद एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको पोर्टल पर मौजूद सभी सर्विस की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी|

Leave a Comment